UP Police Constable Result 2024 Declared: Check Cut-Off and Merit List Here

Up Police Constable Result

UP POLICE CONSTABLE RESULT 2024 : यूपी पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट जारी, जाने का Cut off अंक 

UP Police Constable Result  की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। UP Police Constable भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा UP Police Constable 2024 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। रिजल्ट के साथ ही विभिन्न श्रेणियां के कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए गए हैं।UP Police Constable भर्ती एवं प्रोन्नति  बोर्ड द्वारा 60,244 पदों के लिए लिखित परीक्षा अगस्त के महीने के अंत में पूरी करवाई गई थी। जो कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 10 पालियो में पूरी करवाई गई थी।  रिजल्ट और कट ऑफ मार्क से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें 

UP POLICE CONSTABLE RESULT 2024 : जाने विभिन्न श्रेणियां के लिए कट ऑफ मार्क्स 

जारी अधिसूचना के अनुसार लिखित परीक्षा को कुल 1,74,316 अभ्यर्थियों ने पास किया है जो की जारी की गई वैकेंसी का 2.5 गुना है। परीक्षा में कुल 38 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग Cut off Marks जारी किए गए हैं जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं– 

Male:

  • General: 214.04644 
  • EWS: 187.31758
  • OBC: 198.99599
  • SC: 178.04955
  • ST: 146.73835

Female:

  • General: 203.90879 
  • EWS: 180.23366 
  • OBC: 189.39259 
  • SC: 169.13167 
  • ST: 136.02707

Depends on a freedom fighter: 75.96059 (General)

Ex-Army man: 100.44128 (General)

Ex-Army man  :  59.00371(OBC & Other)

जिन भी अभ्यर्थियों ने Cut off Marks को क्लियर किया है सिर्फ वही अभ्यर्थी ही आगे की प्रक्रिया जैसे की Documents Verification, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा आदि के लिए चयनित किए जाएंगे। इसके लिए विस्तृत जानकारी बोर्ड के द्वारा बाद में जारी की जाएगी।

 

UP POLICE CONSTABLE RESULT 2024 : जाने रिजल्ट चेक करने की विधि 

जो भी अभ्यर्थी UP Police Constable की लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपना रिजल्ट आयोग के Official Website पर देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने की विधि निम्नलिखित प्रकार से है-: 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग के Official Website:  https:/uppbpb.gov.in  पर लॉगिन करें। 
  • यहां पर उम्मीदवार अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। 
  • यहां पर आपको रिजल्ट का ऑप्शन दिख रहा होगा जिस पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डाले।
  • इसके बाद कैप्चा डालकर सबमिट करें। 
  • इसके बाद आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा।
  • जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली होगी उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

 

UP POLICE CONSTABLE RESULT 2024 : शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए समय सारणी जारी

कट ऑफ मार्क्स जारी करने के साथ ही बोर्ड के द्वारा शारीरिक मानक परीक्षण के लिए समय भी जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार जिन भी अभ्यर्थियों ने कट ऑफ मार्क्स को क्लियर किया है उन सभी का Documents Verification और शारीरिक मानक परीक्षण 2024 दिसंबर माह के तृतीय सप्ताह में लिया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षण से जुड़ी जानकारी जैसे की परीक्षा का स्थान, परीक्षा की तिथि आदि जानकारी बोर्ड के Official Website पर जारी कर दी जाएगी।

 

UP POLICE CONSTABLE RESULT 2024: बोर्ड ने जारी किया शारीरिक दक्षता (PET) परीक्षा की तिथि

UP Police Constable भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा UP Police Constable के लिए पीईटी परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार शारीरिक मानक परीक्षण दिसंबर माह में करवाया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास होते हैं वह पीईटी परीक्षा के लिए योग्य होंगे। पीईटी परीक्षा 2025 में जनवरी के तीसरे सप्ताह में करवाई जाएगी। जिसके लिए विस्तृत जानकारी बोर्ड के द्वारा जारी कर दी जाएगी। आपको बता दे कि UP Police Constable की लिखित परीक्षा 23 , 24 , 25, 30 और 31 अगस्त को पूरी करवा ली गई थी।

 

UP Police Constable Result 2024: मेरिट लिस्ट चेक करें

UP Police Constable भर्ती 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम और मेरिट लिस्ट देखने के लिए वह उम्मीदवार नीचे दिए गये लिंक को क्लिक करके देख सकते हैं । चयनित उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया, जैसे शारीरिक परीक्षण (PET) के लिए बुलाया जाएगा।

Click here to Download Selected Candidates List 

UP POLICE CONSTABLE RESULT 2024 

जारी अधिसूचना के अनुसार जो भी अभ्यर्थी UP Police Constable भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं उनके अंको का पूरा विवरण भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद ही जारी की जाएगी। अभी जारी किए गए रिजल्ट में उन्हें केवल यह पता चलेगा कि वह Exam में Qualify हुए हैं या नहीं। 

UP Police Constable Result Out,  Full Info Video by Ankit Bhati Sir (RWA)

Related Articles

UPPSC Examination 2024 Apply Online for 220 Post

UPPSC परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन दिनांक 01.01.2024 से आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगा जिसमें आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की…

UPSSSC PET 2023 RESULT जारी

नमस्ते दोस्तों! आपका हमारे ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। आज के इस लेख में हम बात करेंगे UPSSSC PET 2023 के परिणाम, सिलेबस और परीक्षा…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aaiye Jante Hai Delhi Police Constable & Driver Ki Salary. Agniveer Men-Women Ki Bharti 4 February Se. TRE-4 Mein 80 Hazar Se Adhik Pado Par Bharti Hogi.