Up Computer Operator

UP Police Computer Operator Recruitment 2023: DV Admit Card Out

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A (Computer Operator Grade-A) पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अंतर्गत चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए अभिलेखों की संवीक्षा (Document Verification – DV) के लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करने संबंधी महत्वपूर्ण सूचना जारी कर दी गई है। यह सूचना उन सभी Candidates के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिन्होंने लिखित परीक्षा एवं कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ली है और अब अगले चरण यानी DV प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे हैं।

UP Police Computer Operator : Overview

  Particular  Details
Recruitment Board Name Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board (UPPBPB)
Board Address 19-C, Tulsi Ganga Complex, Vidhan Sabha Marg, Lucknow – 226001
Recruitment Name Direct Recruitment for the Post of Computer Operator Grade-A – 2023

DV (Document Verification) : Date and Venue

भर्ती बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार:

  • DV की तिथि: 29 जनवरी 2026 एवं 30 जनवरी 2026
  • स्थान: उत्तर प्रदेश के 20 जनपदों में DV प्रक्रिया आयोजित की जाएगी

हर अभ्यर्थी को उसके एडमिट कार्ड में अंकित जनपद, तिथि और समय के अनुसार ही उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

UP Police Computer Operator : Admit Card 

UPPBPB ने स्पष्ट किया है कि DV हेतु प्रवेश पत्र (Admit Card)  21 जनवरी 2026 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है | Official website:  http://uppbpb.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

 How to download the DV admit card?

DV एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है:

  1. सबसे पहले UPPBPB की आधिकारिक वेबसाइट  uppbpb.gov.in पर जाएं |
  2. होमपेज पर “Computer Operator Grade-A Recruitment 2023” से संबंधित लिंक पर क्लिक करें |
  3. अब “DV Admit Card Download” लिंक चुनें |
  4. अपना Registration number / Roll number and date of birth दर्ज करें |
  5. सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा |
  6. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें |

Note: एडमिट कार्ड के बिना DV केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

UP Police Computer Operator : Documents Needed for DV

DV प्रक्रिया के दौरान Candidates को मूल दस्तावेज (Original Documents) तथा एक स्व-प्रमाणित (Self Attested) फोटोकॉपी साथ लानी होगी।

List of Documents :

  • हाईस्कूल (10वीं) की मार्कशीट व प्रमाण पत्र
  • इंटरमीडिएट (12वीं) की मार्कशीट व प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी प्रमाण पत्र
  • कंप्यूटर डिप्लोमा / डिग्री (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग से हों)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड / कोई अन्य वैध पहचान पत्र
  • लिखित परीक्षा एवं टाइपिंग परीक्षा से संबंधित दस्तावेज
  • DV एडमिट कार्ड (प्रिंट कॉपी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

 Important: यदि कोई भी दस्तावेज अधूरा या गलत पाया गया तो अभ्यर्थिता निरस्त की जा सकती है।  अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड में दिए गए समय से कम से कम 1 घंटा पहले DV केंद्र पर पहुंचना चाहिए | देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश न मिलने की स्थिति बन सकती है | 

Trending Links:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version