Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) द्वारा कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जो परीक्षार्थी कई दिनों से अपने परीक्षा के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आज उनका इंतजार समाप्त होता है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा परीक्षार्थियों का रिजल्ट 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है| जिसे परीक्षार्थी ऑनलाइन माध्यम से Download कर सकते हैं। इस बार उत्तर प्रदेश में कक्षा 12वीं की परीक्षा में तकरीबन 27.05 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे जो कि अपने Result को देखने के लिए काफी उत्सुक थे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक कराई गई थी इसके बाद बोर्ड के द्वारा सभी विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आज के इस Blog में हम आपको उत्तर प्रदेश 12th रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया, टॉपर्स के नाम एवं अन्य Data and Facts शेयर करेंगे। सभी जानकारी को पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।
UP Board 2025 Class 12th Result Declared : Important Highlights
अगर बात करें इस वर्ष 2025 के कक्षा 12वीं के Overall विद्यार्थियों के Passing Percentage की तो 81.15% विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। कक्षा दसवीं की Exam में 13,87,263 छात्रों ने उपस्थिति दर्ज की थी | जिसमें से 10,62,616 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। Overall छात्रों का Passing Percentage 76.60% है। वहीं अगर हम बात करें छात्राओं की तो कुल 12,11,297 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिसमें से 10,46,158 छात्राओं ने सफलता हासिल की है। बात करें छात्राओं की Passing Percentage की तो यह 86.37 प्रतिशत है। लड़कियों की Passing Percentage लड़कों की तुलना में 10% अधिक पाई गई है।
UP Board 2025 Class 12th Result Declared : Steps To Download Result
जो भी छात्र – छात्राओं ने इस वर्ष कक्षा 12th की परीक्षा दी है वह अपने रिजल्ट को देखने के लिए बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर visit कर सकते हैं इसके अलावा अगर किन्ही उम्मीदवार को Result Download करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह हमारे द्वारा बताए गए Steps को Follow करके अपने रिजल्ट को Download कर पाएंगे।
- सबसे पहले बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर visit करें।
- जहां उन्हें Home Section पर कक्षा 12वीं का Result Option पर क्लिक करें।
- इस Option पर क्लिक करें।
- इसके बाद विद्यार्थियों के सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा जिसमें परीक्षार्थी को अपने Details जैसे – जनपद , रोल नंबर डालने होंगे।
- ऐसा करते हैं ही परीक्षार्थी का रिजल्ट खुलकर सामने आ जाएगा जिसे Download करके भी रख सकते हैं।
UP Board 2025 Class 12th Result Declared : C.M Yogi Congratulates
U.P कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी Social media पर सभी सफल हुए परीक्षार्थियों को बधाइयां दी गई एवं उनके अच्छी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
UP Board 2025 Class 12th Result Declared : Toppers will be awarded
कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी किया गया है । रिजल्ट जारी किए जाने के साथ ही बोर्ड के द्वारा Toppers List भी जारी कर दी गई है जिसमें Toppers के नाम, उनके द्वारा अर्जित किए गए अंक एवं प्रतिशत अंक भी जारी कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी एवं उनके द्वारा परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए किए गए संघर्षों एवं अनुशासन की सराहना की। विद्यार्थियों के जुनून एवं संघर्ष को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले Top Rankers छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किए जाने का ऐलान किया गया है।
UP Board 2025 Class 12th Result Declared : Name of Toppers
Result जारी किए जाने के साथ-साथ ही उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 12th के Top Rankers के नाम एवं उनके द्वारा अर्जित किए गए प्रतिशत अंकों को भी जारी कर दिया गया है। Top Rankers के नाम एवं उनके द्वारा हासिल किए गए अंक निम्नलिखित प्रकार से हैं
Rank 1 – महक जयसवाल
कक्षा 12वीं में Rank 1 लाने वाले छात्र का नाम महक जयसवाल है. जिन्होंने इस परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
Rank 2 – साक्षी
इसी कड़ी में Rank 2 साक्षी ने हासिल किया है। इन्होंने इस परीक्षा में 96.8 प्रतिशत हासिल किए हैं .
Rank 2 – आदर्श यादव
आदर्श यादव के द्वारा भी Rank 2 हासिल किया गया है इन्होंने कक्षा 12वीं में 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है।
Rank 2 – शिवानी सिंह
शिवानी सिंह के द्वारा भी 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किए गए हैं यह भी Rank 2 छात्रा है।
Rank 2 – अनुष्का सिंह
अनुष्का सिंह के द्वारा 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किया गया है जो की Rank 2 छात्रा है।
Rank 3 – मोहिनी
वही मोहिनी के द्वारा 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किया गया है जो की 3rd Rank छात्रा है।