UPSC CSE Mains Result 2024 : Result, Interview
जो भी उम्मीदवार UPSC Mains 2024 की परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है। 2024 Mains Exam में शामिल होने वाले Students बहुत ही बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे | अब उनकी यह इंतजार की घड़ी समाप्त होती है। आयोग के द्वारा Mains Exam का Result जारी कर दिया गया है। आपको बता दे की UPSC Mains की परीक्षा 20 , 21 , 22 और 28 ,29 सितंबर को ली गई थी। 9 दिसंबर को आयोग के Official Website पर यह Result जारी कर दिया गया है जिसे उम्मीदवार Official Website पर जाकर देख सकते हैं या हमारे द्वारा नीचे दिए गए Link पर Click करके भी अपने Result को देख पाएंगे। UPSC Exam के जरिए उम्मीदवारों का चयन Indian Administrative Service (IAS) , Indian Police Service (IPS) , Indian Foreign Service (IFS) जैसे तमाम पदों पर किया जाएगा।
UPSC CSE Mains Result 2024 :- when will the interview be
जो भी UPSC द्वारा आयोजित Mains Exam 2024 में सफलता हासिल किए हैं अब उन्हें परीक्षा के अंतिम चरण Interview के लिए तैयार होना होगा। सामान्य तौर पर Mains Exam पास करने के तीन-चार महीने के बाद Interview Test लिया जाता है। Interview का नंबर भी Students के लिए बहुत मायने रखता है। क्योंकि Interview के नंबर भी Final Merit List में काउंट किए जाते हैं। Interview की परीक्षा कुल 275 अंकों की ली जाती है। Interview में उम्मीदवार से मुख्य तौर पर उसकी व्यक्तिगत जानकारी , शैक्षणिक जानकारी आदि जैसे प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें उम्मीदवार के आंतरिक व्यक्तित्व का आकलन किया जाता है।
UPSC CSE Mains Result 2024 :- How to Download Result ?
जो भी उम्मीदवार UPSC Mains 2024 की परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपने परीक्षा के परिणाम को देखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –
- सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग के Official Website upsconline.nic.in पर जाना होगा।
- Website पर जाने के बाद Result के Section पर Click करें।
- Click करने के बाद UPSC CSE Mains Result 2024 पर Click करें।
- Click करते ही Result का PDF आपके सामने खुल जाएगा।
- इसमें उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर के साथ रिजल्ट देख पाएंगे।
- रिजल्ट का Result जरूर Download कर ले ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर यह आपके पास मौजूद हो ।
UPSC CSE Mains Result 2024 :- रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Link – https://upsconline.nic.in/
UPSC CSE Mains Result 2024 :- How Many Students Passed The Mains Exam
Union Public Service Commission द्वारा 2024 में कुल 1056 पदों के लिए Vacancy जारी की गई थी। अगर बात करें Prelims की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की तो इसमें 13 लाख से अधिक Students शामिल हुए थे। जबकि Mains Exam में केवल 14,624 उम्मीदवार ही शामिल हो पाए। भारत में UPSC की परीक्षा पास करना और इस परीक्षा के जरिए IAS , IPS , IFS जैसे पदों पर भर्ती होना युवाओं का सपना होता है। परंतु यह परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। UPSC द्वारा प्रशासनिक पदों पर युवाओं की भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष Vacancy जारी की जाती है जिसमें लाखों युवा भाग लेते हैं।
UPSC CSE Mains Result 2024 :- By What Date Should DAF ll Form Be Filled ?
जो भी Student UPSC Mains 2024 की परीक्षा को Clear करने में सफलता हासिल की हैं अब उन्हें Interview के लिए तैयार होना होगा। Interview में शामिल होने से पहले उम्मीदवार को (DAF ll) Detailed Application Form ll Form Fill करना होगा। यह Form Mains Exam पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को भरना जरूरी है। Form भरने की तिथि 13 दिसंबर से 19 सितंबर 2024 के बीच है।
UPSC CSE Mains Result 2024 :- This Examination is Taken in Three Stages
बात करें UPSC Exam के चरणों की तो यह परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाती है। पहले चरण में Prelims परीक्षा ली जाती है यह परीक्षा मुख्य तौर पर Computer Based होती है जिसमें MCQ Based Questions पूछे जाते हैं। दूसरे चरण में उम्मीदवार का Written Test लिया जाता है। अंतिम चरण में उम्मीदवार का Interview Test लिया जाता है जिसे Personality Test के नाम से भी जाना जाता है।
-
- Preliminary Exam – यह परीक्षा Qualifying Nature का होता है इसके Marks Final Merit List में नहीं जोड़े जाते हैं। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, पहले पेपर में General Awareness और Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि दूसरे पेपर में Mathematics, Reasoning, English Grammar आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं
- Mains Exam – यह परीक्षा कुल 1750 अंकों की होती है। जिसमें जो पेपर अलग-अलग विषयों के होते हैं। 4 पेपर General Studies के होते हैं, 2 पेपर Language के होते हैं, 2 पेपर Optional के होते हैं और एक पेपर Essay का होता है।
- Interview Test – सबसे अंतिम चरण में Interview Test होता है जिसके Marks Last Merit List में जोड़े जाते हैं। यह परीक्षा 275 अंकों की होती है। Final Merit List Mains Exam और Interview में हासिल किए गए अंकों के आधार पर बनाया जाता है।
UPSC CSE Mains Result 2024 :- जाने कब तक जारी किए जाते हैं मेंस परीक्षा के अंक
Mains Exam में शामिल होने वाले उम्मीदवार बहुत ही बेसब्री से Mains Exam में हासिल किए गए अंकों को देखना चाहते हैं। Mains Exam के अंक आयोग के द्वारा Website पर जारी कर दिए जाते हैं जो की Interview के बाद ही किया जाता है। Interview की परीक्षा लिए जाने की 15 दिनों के बाद आयोग के द्वारा मेंस परीक्षा में हासिल किए गए अंक अपलोड किए जाते हैं। यह मार्क्स 30 दिन तक आयोग के Website पर उपस्थित रहता है।
Responses