UPPSC 10 June से पहले जारी करेगा संशोधित Calendar

Uppsc 10 June से पहले जारी करेगा संशोधित Calendar 3
Uppsc 10 June से पहले जारी करेगा संशोधित Calendar 4

UPPSC Re-correction Calendar Date

प्यारे बच्चो नमस्कार ! उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) लोक सेवा चुनाव के मतगणना के बाद जारी करेगा Official Exam Calendar |लोकसभा आयोग के माध्यम से सभी निरस्त और स्थगित परीक्षाओ की तारीख फिर से तय कर ली गयी है|

Exam Calendar के माध्यम से सभी तिथियों का पता चल जायेगा | निरस्त और स्थगित परीक्षाओं के साथ उनकी मुख्य परीक्षाओ की तारीख में भी तालमेल बैठा रहे है |

इसको लेकर आयोग ने बहुत सी बैठके की है, और बहुत ही जल्द इसका निर्णय देखने को मिल सकता है |

11 February को Cancel हुई थी परीक्षा

पेपर लीक के चलते RO/ ARO की 11 फरवरी को हुई थी परीक्षा निरस्त इसके बाद बहुत सी परीक्षा रद्द हुई थी |

जैसे -PCS प्रारम्भिक परीक्षा 17 मार्च को , 22 मार्च को स्टाफ नर्स यूनानी आयुर्वेदिक पुरुष -महिला प्रारम्भिक परीक्षा इसके बाद और भी परीक्षा रद्द हुई थी |

जैसे -प्रस्तावित सहायक नगर नियोजन प्रारंभिक परीक्षा 7 अप्रैल को और बहुत से परीक्षा रद्द देखने को मिली थी |

इस कैलंडर में ARO/RO का First exam और Mains Exam की तारीख में पांच महीने का अंतर था| अभी जो Tire First Exam की परीक्षा रद्द हुई थी |

उसकी New Date जारी होने को है | और इसकी Mains Exam की Date जरुर बदलेगी | ऐसे में साफ़ है कि 28 जुलाई को इसकी Mains Exam की तारीख बदलेगी |

इसी तरह 7 जुलाई को प्रस्तावित PCS-2024 Mains Exam ,19 जून को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजन Mains Exam व 9 जून को प्रस्तावित सहायक नर्स यूनानी आयुर्वेदिक Mains Exam की Date में बदलाव होना तय है| यह स्पष्ट की First Exam की Date दो या तीन महीने आगे जाएगी |

UPPSC ने जारी किया परिणाम

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी) विभाग के तहत राजकीय होम्योपैथीक मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर आर्गनान ऑफ़ मेडिसिन के चार पदों पर सीधे भर्ती के लिए चयन परिणाम जारी किया|

जिसमे चार में से तीन स्टूडेंट्स का चयन किया गया और एक पद ख़ाली रह गया था |

प्यारे बच्चो ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी लिए हम से Rojgarwithankit.com जुड़े रहें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
SSC GD 2025 Form Update Village Development Officer (VDO) 2025 : Exam Date Out The Most Powerful Job in Indian Railways RPF 2025 Alert : Check New Rules ! Ghost Warriors of SSF – The Shadows That Protect