UPPSC द्वारा 2024 लेक्चरर,डिग्री कॉलेज आदि का विज्ञापन जल्द जारी होगा

UPPSC द्वारा 2024 में होने वाले भर्तियों जैसे UPPCS 2024, लेक्चरर,डिग्री कॉलेज आदि का विज्ञापन जल्द जारी होगा

आयोग ने एक बार फिर से OTR नंबर प्राप्त करने के लिए याद दिलाया है

Uppsc द्वारा 2024 लेक्चरर,डिग्री कॉलेज आदि का विज्ञापन जल्द जारी होगा 3
Uppsc द्वारा 2024 लेक्चरर,डिग्री कॉलेज आदि का विज्ञापन जल्द जारी होगा 4
  • 1 अभ्यर्थीगण संज्ञानित हैं कि आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 एवं प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज आदि विभिन्न परीक्षाओं का विज्ञापन शीघ्र जारी किया जाना है जिसमें आवेदन करने हेतु O.T.R. (One Time Registration) की प्रकिया पूर्ण करके ओ०टी०आर नम्बर प्राप्त करना अनिवार्य है। आयोग द्वारा विज्ञापित किसी पद पर आवेदन करने के पूर्व आयोग की वेबसाइट https://otr.pariksha.nic.in पर ओ०टी०आर० प्रकिया पूर्ण करके ओ०टी०आर० नम्बर प्राप्त किया जा सकता है।

  • 2- उपर्युक्त परीक्षाओं में अधिकांश प्रतियोगी छात्रों द्वारा आवेदन किया जाता है। उक्त पद के विज्ञापन के पूर्व ओ०टी०आर० नम्बर न प्राप्त करने के कारण आवेदन करते समय वेबसाइट पर Server down/Heavy traffic आदि कठिनाईयां आ सकती हैं। उक्त कठिनाईयों के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि उक्त पद के विज्ञापन के पूर्व ओ०टी०आर० प्रकिया पूर्ण करके ओ०टी०आर० नम्बर अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करें, जिससे विज्ञापन जारी होने के पश्चात् ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कठिनाई न हो।

  • 3- उपरोक्त प्रकिया से ओ०टी०आर० नम्बर न प्राप्त करने की स्थिति में उक्त पद हेतु जारी विज्ञापन के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन न कर पाने का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का होगा। {UPPSC}

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern