Ssc : New Update

SSC : New Update on Transparency and Fairness of Exams

SSC (Staff Selection Commission) भारत के मुख्य Commissions में से एक है | UPSC के बाद अगर कोई Commission आता है तो वह है SSC | SSC के द्वारा विभिन्न पदों जैसे Inspectors , Clerk , Sub Inspector आदि के लिए  Exam कराए जाते है | इन्हीं सब Exams को Transparent बनाने के लिए SSC के द्वारा कुछ New Guidlines  जारी की गयी है | 3 October एक Meeting आयोजित की गयी थी जिसके अन्दर सारी जानकारी दी गयी थी | जो भी उम्मीदवार SSC के किसी भी Exam के लिए तैयारी कर रहा है उसके लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है | पूरी जानकारी के लिए इस Blog को Last तक जरुर पढ़े और उन सभी साथियों के साथ Share करें जो भी SSC    के किसी भी Exam की तैयारी कर रहे है | SSC के द्वारा ये कदम System  में जो भी कमियां रही है उन्हें सुधारने के लिए उठाया गया है | 12 Sept 2025 से 26 Sept 2025  तक SSC CGL की परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसके दौरान Students को Multiple Issues जैसे :  Techinical Issue , System Glitch आदि का सामना करना पड़ा | परिणाम स्वरूप कुछ Centers पर Exam को Cancel तक करना पड़ा था | आगे होनी वाली परीक्षाओं में Students को किसी भी तरह की परेशानी  का सामना ना करना पड़े इसलिए SSC के द्वारा ये महत्वपूर्ण कदम उठाये  गए है |

Click Here to Download SSC New Normalisation Notice

Question Paper और Answer देखें:

 

उम्मीदवार अब Exam  के बाद इस बात की जानकारी भी प्राप्त कर सकता है कि उसने किस प्रश्न के लिए कौन सा उत्तर दिया था और उसका सही उत्तर क्या था | इसके परिणाम स्वरुप Students Answer Key आने के बाद किसी भी  Question को Evidence के साथ Challenge  कर सकते हैं और सही उत्तर तक पहुच सकते है | यह एक बहुत ही अच्छा कदम है जिसके वजह से Exams में  Transparency बनी रहेगी | Studenst अपने Exam का Analysis कर पाएंगे और Next Stage  के लिए भी अच्छे से तैयारी कर पाएंगे |

Objection Fees हुई कम :

 

Question Challenge करने की Fees को  SSC  ने कम कर दिया है | जिसके कारण Question Challenge करने का  Process More Friendly बनेगा | पहले किसी भी एक Question को Challenge करने के लिए 100 रूपये लगते थे लेकिन अब SSC ने इसे आधा मतलब की 50 रूपये कर दिया है | इस कदम से Students के Financial Burdon  को कम करने का प्रयास किया गया है | अब कोई भी उम्मीदवार Questions को बहुत ही आसानी से Challenge कर सकता है |

Equi – Percentile Normalisation method :

 

SSC के द्वारा आयोजित होने वाले Exams विभिन्न Shifts  में चलते है जिसके कारण Paper का Level एक जैसा रख पाना मुश्किल होता है और इसका असर Students के Selection पर पड़ता है | इस समस्या को हल करने के लिए SSC ने सभी Shifts को Normalise करने के लिए एक नया Method निकाला है जिसका नाम है : Equi – Percentile Normalisation |  इसके अंतर्गत Candidates के Raw Marks नहीं बल्कि उनके Percentile Compare  किये जायेंगे | परिणाम स्वरुप विभिन्न Shifts में परीक्षा होने की वजह से जो भी असर उनके Marks पर पड़ता था अब वो नहीं पड़ेगा और Exam Process में Transparency आएगी |

Toll – Free Helpline Number

 

Students अब अपनी हर परेशानी का Solution बहुत ही आसानी से पा सकते है | SSC के द्वारा एक Toll – Free Helpline Number 1800-309-3063 चलाया गया है जिसकी वजह से उम्मीदवार अपनी शिकायत और भी सुचारू रूप से कर पाएंगे और उनका हल भी प्राप्त कर पाएंगे | अगर किसी भी उम्मीदवार को कोई भी दिक्कत है तो वह अपनी शिकायत यहाँ दर्ज करा सकता है और उसका समाधान प्राप्त कर सकता है |

New Official Twitter Account :

 

Social Media के जमाने में Students को  Mislead होने से बचाने के लिए SSC ने अपना एक   New Twitter Account SSC_GoI के नाम से बनाया है | इसकी वजह से Students के साथ Direct Commincation को आसान किया जा सकता है | इस  Account का मुख्य उद्देश्य Students तक सही Information पहुचाना है | इसके द्वारा Students इस Official Account पर Rely कर सकते है |

Aadhaar-based authentication :

 

Exam में Transparency और Leak होने से बचाने के लिए SSC ने एक अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाया है | अब उम्मीदवार को  Exam देते समय Aadhar Based Authentication कराना होगा जिसकी वजह से candidates same Exam को Multiple Times Attempt नहीं कर पाएंगे | Hacking और other Malpractices को रोकने के लिए SSC के द्वारा New IT companies को भी  Engage किया गया है | जिसकी वजह से Paper Leak होने की सम्भावना थोड़ी कम होंगी |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern