SIDBI Bank Grade A,B Recruitment 2024:Selection Process, Exam Pattern, Eligibility
SIDBI Bank में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। SIDBI Bank द्वारा Grade A and Grade B के लिए Vacancy जारी की गई है जिसके तहत युवाओं का चयन Assistant Manager (Grade A) और Manager (Grade B) पोस्ट पर किया जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 72 पदों के लिए Vacancy जारी की गई है। जिसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2024 है। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे Qualifications, Selection Process, Exam Pattern, Salary आदि से जुड़ी सभी जानकारी जानने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें।
SIDBI Bank Grade A Grade B Recruitment 2024 : Important Dates
जो भी उम्मीदवार SIDBI Bank द्वारा जारी की गई Vacancy के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई तिथि के अंदर ही आवेदन करने होंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई आवेदन तिथि तथा परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार से है:
- Starting Date : 08 November 2024
- Last Date : 02 December 2024
- Tentative Exam Date. : 22 Dec 2024 (Phase I) ; 19 January 2025 (Phase ll)
SIDBI Bank Grade A Grade B Recruitment 2024 : Post Wise Vacancy
SIDBI Bank द्वारा जारी अधिसूचना के अंतर्गत 72 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। जिसमें Assistant Manager Grade A and Manager Grade B जैसे पद शामिल है। पोस्ट वाइज वेकेंसी निम्नलिखित प्रकार से है -:
- Assistant Manager (Grade A) General : 50 Post
- Manager (Grade B) General : 10 Post
- Manager (Grade B) Legal : 06 Post
- Manager (Grade B) Information technology : 06 Post
SIDBI Bank Grade A Grade B Recruitment 2024: Educational Qualification
जो भी उम्मीदवार SIDBI Bank द्वारा जारी अधिसूचना के अंतर्गत Grade A, B पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना चाहिए तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार से है :
- Assistant Manager (Grade A) General : उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट in commerce/economics/maths/statistics/business administration/engineering होना चाहिए।
- या उम्मीदवार Company Secretary (CS)/ Certified Management Accountant (CMA)/ Chartered Financial Analyst (CFA) होना चाहिए।
- या Chartered Accountant होना चाहिए।
- या MBA/PGDM in any discount होना चाहिए।
- Manager (Grade B) General : उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए
- या उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Post Graduate होना चाहिए।
- इसके साथ ही उम्मीदवार के पास बैंक आदि क्षेत्रों में काम करने का 5 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए।
- Manager (Grade B) Legal : उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate In Law होना चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार के पास 5 वर्ष काम करने का अनुभव भी होना चाहिए।
- Manager (Grade B) Information technology : उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduate in Computer Science/ Computer Technology/ Information Technology/ Electronic and Communication होना चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार के पास 5 वर्ष काम करने का अनुभव भी होना चाहिए।
SIDBI Bank Grade A Grade B Recruitment 2024 : Age Limit
जो भी उम्मीदवार SIDBI Bank Grade A, Grade B पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है। बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा किस प्रकार से है :
For Grade A
- Minimum Age : 21 Years
- Maximum Age : 30 Years
For Grade B
- Minimum Age : 25 Years
- Maximum Age : 33 Years
इसके अलावा कई अन्य श्रेणियां में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है।
SIDBI Bank Grade A Grade B Recruitment 2024 : Application Fee
जो भी उम्मीदवार SIDBI Bank Grade A, Grade B पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आयोग द्वारा विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जो कि इस प्रकार से हैं-
SC ST PWD :
- Application fee Rs 0/-
- Intimation charge Rs 175/-
- Total – 175/-
General OBC EWS :
- Application fee Rs 925/-
- Intimation charge Rs 175/-
- Total – 1100/-
Staff candidate :
- Application fee Rs 0/-
- Intimation charge Rs0/-
- Total – 0/-
SIDBI Bank Grade A Grade B Recruitment 2024 : Selection Process
बात करें Selection Process की तो यह तीन चरणों में पूरी की जाएगी। Phase l में एक पेपर 200 अंकों का लिया जाएगा। यह सभी पोस्ट के उम्मीदवारों के लिए होगा। जो भी उम्मीदवार Phase l में Cut off Clear करते हैं उन्हें Phase ll की परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा । इस परीक्षा में दो पेपर लिए जाएंगे जो कि कुल 200 अंकों के होंगे। इसके बाद अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों का Phase lll में इंटरव्यू लिया जाएगा।
- Phase l : Written Test
- Phase Il : Written Test
- Phase lll : Interview
SIDBI Bank Grade A Grade B Recruitment 2024 : Exam Pattern
Phase l (For all Grade)
Phase l की परीक्षा सभी पोस्ट के लिए समान ही होगी। इसमें MCQ Based प्रश्न पूछे जाएंगे इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
- English Language : कुल 30 प्रश्न, 30 अंकों के पूछे जाएंगे।
- Reasoning Aptitude : कुल 25 प्रश्न, 25 अंको के पूछे जाएंगे।
- Quantitative Aptitude :कुल 25 प्रश्न, 25 अंको के पूछे जाएंगे।
- Computer Knowledge:कुल 20 प्रश्न, 20 अंको के पूछे जाएंगे।
- General Awareness :कुल 20 प्रश्न, 20 अंको के पूछे जाएंगे।
- MSME Policy : कुल 30 प्रश्न, 30 अंको के पूछे जाएंगे।
- Post specific : कुल 50 प्रश्न, 50 अंको के पूछे जाएंगे।
Phase ll (For Assistant Manager Grade A and Grade B General)
इसमें कुल दो पेपर लिए जाएंगे। जिसमें से पेपर 1 Descriptive होगा। जिसमें English Language का Test लिया जाएगा| पेपर 2 में Descriptive और Objective type प्रश्न पूछे जाएंगे।
- Paper l : English Language, Precis writing, Comprehension । इसमें कुल तीन प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए उम्मीदवार को 75 मिनट का समय दिया जाएगा।
- Paper ll : MSME Policy and regulations । इसके लिए उम्मीदवार को कल 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
Phase ll (Manager Grade B Legal)
इसमें कुल दो पेपर लिए जाएंगे। जिसमें से पेपर 1 Descriptive होगा। जिसमें English Language का Test लिया जाएगा| पेपर 2 में Descriptive और Objective type प्रश्न पूछे जाएंगे।
-
- Paper l : English Language, Precis writing, Comprehension । इसमें कुल तीन प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए उम्मीदवार को 75 मिनट का समय दिया जाएगा।
- Paper ll : Knowledge related to law and constitution of India , Bhartiya Nyay Sanhita, Bhartiya Nagrik Suraksha Sanhita etc . इसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को कल 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया है।
Phase ll (Manager Grade B IT)
इसमें कुल दो पेपर लिए जाएंगे। जिसमें से पेपर 1 Descriptive होगा। जिसमें English Language का Test लिया जाएगा। पेपर 2 में Descriptive और Objective type प्रश्न पूछे जाएंगे।
-
- Paper l : English Language, Precis writing, Comprehension । इसमें कुल तीन प्रश्न पूछे जाएंगे इसके लिए उम्मीदवार को 75 मिनट का समय दिया जाएगा।
- Paper ll : Introduction to software, computer fundamentals, data structure, file structure and programming through ‘C’, ’C++’, Java and Python, Elements of system Analysis and design, Numerical and Statistical Computing, data communication and networks, architecture and network architecture, object oriented systems, data base management system, design and analysis of algorithm, basics of AI ML and natural language processing etc.
Responses