Nainital Bank Clerk Latest Vacancy 2024: Age Limit, Syllabus, Pay Scale,

जो उम्मीदवार Nainital Bank Clerk की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। Nainital Bank Clerk पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 04 दिसंबर 2024 से लेकर 22 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार कुल 25 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस Blog में आपको इस परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है, जैसे की Age Limit Eligibility Criteria Exam Pattern आदि जो आपको इस परीक्षा को अच्छे से समझने मैं मदद करेगी तो Blog को अंत तक जरूर पढे|

Nainital Bank Clerk Latest Vacancy 2024 Age Limit, Syllabus, Pay Scale,

Nainital Bank Clerk Age Limit :

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। इसका मतलब है कि जो व्यक्ति इस परीक्षा में भाग लेना चाहता है, उसकी आयु 21 वर्ष से कम या 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह आयु सीमा यह सुनिश्चित करने के लिए रखी गई है कि केवल योग्य और सही उम्र के उम्मीदवार ही परीक्षा में भाग लें। अगर किसी उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से कम या 32 वर्ष से अधिक है, तो वह इस परीक्षा में आवेदन नहीं कर सकता।

Nainital Bank Clerk Application Fee :

आवेदन शुल्क सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए  है, उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग मोड के द्वारा आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है| आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 22/12/2024 है|

Nainital Bank Clerk Eligibility Criteria :

Educational Qualification :

-उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ Graduation की डिग्री होनी चाहिए। और कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।

Nainital Bank Clerk Exam Pattern :

परीक्षा Online Mode में आयोजित की जाती है जिसमें निम्नलिखित Section शामिल होते है:

1. Reasoning : 40 Questions (40 अंक) का होता है|

2. English Language : 40 Questions (40 Marks) का होता है|

3. General Awareness: 40 Questions (40 Marks) का होता है|

4. Quantitative Aptitude : 40 Questions (40 Marks) का होता है|

5. Computer Knowledge : 40 Questions (40 Marks) का होता है|

इसमे Total Questions : 200 होते है और Total Marks भी 200 होते है परीक्षा को पूरा करने का समय: 145 मिनट का होता है और Negative Marking भी होती है जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाते है।

Nainital Bank Clerk Syllabus :

1.Reasoning :

  • puzzles
  • seating arrangement
  • coding-decoding
  • input Output
  • syllogism
  • Logical reasoning.

English Language:

  • reading comprehension
  • Cloze test
  • Error spotting
  • Fill in the Blanks
  • Para Jumbles.

2. General Knowledge

Quantitative Aptitude:

  • Simple and compound interest
  • Data Interpretation
  • number series
  • Quadratic equation.

Computer knowledge:

  • Basic Computer Hardware and Software
  • MS Office
  • Internet
  • Networking.

Nainital Bank Clerk Pay Scale :

प्रारंभिक वेतनमान: ₹17,900 से ₹47,920 होता है  और इसमें DA, HRA, और Other Allowances भी शामिल होते हैं।

Nainital Bank Clerk Application Process :

1. सबसे पहले Nainital Bank की Official Website पर जाएं: https://www.nainitalbank.co.in|

2. उसके बाद “Recruitment” Section में जाकर Clerk भर्ती के लिए अप्लाई करें।

3. उसमे अपना पंजीकरण करें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

4. यह सब करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें ।

5. अंत मे फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Nainital Bank Clerk How to Download Admit Card ?

1. सबसे पहले Official Website पर लॉग इन करें।

2. उसके बाद “Download Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।

3. फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि दर्ज करें।

4. यह सब करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले ले।

Nainital Bank Clerk Result कब आता है?

परीक्षा के कुछ सप्ताह बाद Nainital Bank की Website पर परिणाम घोषित किए जाते है। उम्मीदवार Result Section में जाकर अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें और फिर स्कोर कार्ड और चयन स्थिति डाउनलोड करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.