Mpsi 2025

MPESB Police SI and Subedar Recruitment 2025

Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) द्वारा SI ( Sub – Inspector) और सूबेदार के पदों पर आवेदन हेतु Notification जारी कर दिया गया है | मध्य प्रदेश के उम्मीदवार बहुत दिनों से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे , अब उनका इंतजार ख़तम हो चुका है | इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न Departments में सब – इंस्पेक्टर और सूबेदार के पदों पर भर्ती की जाती है | मध्य प्रदेश सब – इंस्पेक्टर एक प्रतिष्टित पद है | एक SI की मुख्य जिम्मेदारी अपने अधिकार क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखना है। यह पद पुलिस बल में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है। इस पद के इच्छुक युवाओं को किसी भी विषय से Graduate होना चाहिए | MPESB के  द्वारा Total 500 पदों पर आवेदन के लिए Notification जारी किया है इसके अन्दर अन्य राज्य के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है लेकिन उन्हें जनरल Category के लिए आवेदन करना होगा | इस Blog  के माध्यम से हम आपके साथ पूरी जानकारी साझा करेंगे तो इस Blog को अंत तक जरुर पढ़े और उन साथियों के साथ भी साझा करे जो मध्य प्रदेश सब – इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे है |

Click here to download full notification

MPESB Police SI and Subedar : Important Dates

जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश सब – इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे है और इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें आयोग द्वारा जारी की गयी तिथियों के बारें में पता होना चाहिए :

Starting date to apply online 27.10.2025
Last date to apply online  10.11.2025
Correction window 27.10.2025 – 15.11.2025
Exam date 09.01.2026 से शुरू

MPESB Police SI and Subedar : vacancy Details

इसके अंतर्गत तीन पदों के लिए आवेदन कर सकते है |

Post Name No. of vacancy
सूबेदार 28
सब – इंस्पेक्टर (GD-SAF) 95
सब – इंस्पेक्टर (Except SAF) 377

MPESB Police SI and Subedar : Eligibilty

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कुछ मापदंडों को पूरा करना जरुरी है इसकी जानकरी नीचे दी जा रही है :

Educational Qualification :

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए |
  • किसी भी विश्विधालय से उम्मीदवार को स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए |

Age Limit :

इसके अन्दर Minimum Age का कोई प्राबधान नहीं है | Maximum Age  अलग- अलग वर्गों के लिए अलग है | आयु निर्धारण के लिए Cut – Off Date 10.11.2025  है |

Category Maximu Age
General (Male)/EWS(Male)/Other State Candidates 33 Years
Female (All Category) 38 Years
SC/ST(Male) 38 Years

Note : आरक्षण का लाभ केवल मध्यप्रदेश के स्थायी निवासियों को ही दिया जायेगा |

MPESB Police SI and Subedar : Application Fee and Process 

(MPESB) द्वारा SI ( Sub – Inspector) और सूबेदार के पदों पर आवेदन हेतु शुल्क का भुगतान Online Medium जैसे : Credit Card/ Debit Card/Net Banking के द्वारा किया जायेगा |

Non – Departmental Candidates Category Fees
General 500 Rupees
EWS/OBC/SC/ST 250 Rupees
Departmental Candidates General 200 Rupees
EWS/OBC/SC/ST 100 Rupees
  • सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की आधिकारिक Website पर  करना चाहिए |
  • अपने Official Documents जैसे Makrsheet , डिग्री Upload  करें |
  • Signature और Photograph आदि Upload करके Form Fill करें |
  •  फॉर्म भरने के बाद Final Submit कर दें |

MPESB Police SI and Subedar : Salary

ये पद Level – 9 के अंतर्गत आता है | Salary  36,200 रूपये  से 11,4800 रूपये तक होती है | सैलरी के साथ – साथ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित भत्ते भी दिए जाते है | भत्तों के अन्दर Dearness Allowances (DA) , Travel Allowances (TA), House Rent Allowances (HRA) सम्मलित है |

MPESB Police SI and Subedar : Selection Process 

इसके Selection के निम्न चरण होते है :

  • Prelims Written Exam
  • Mains Written Exam
  • Physical Test (PET & PMT)
  • Personal Interview
  • DV, Medical Exam

MPESB Police SI and Subedar : Exam Pattern 

जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें इसके Exam pattern की जानकारी होनी चाहिए | किस परीक्षा में कितने प्रश्न आते है और उनका Pattern क्या होता है इस सबकी की जानकारी एक सफल रणनीति बनाने के लिए बहुत ही जरुरी है |

Stage – 1 (Prelims )
  • No. of Questions – 100
  • Time – 2 Hours
  • No Negative Marking
  •  इसके Marks Final Merit  में नहीं जोड़े जाते है |
  • Multiple Choice Questions
Stage – 2 (Mains) Session – 1
  • Total marks – 300
  • Time – 2 Hours

Session – 2

  • Total marks – 300
  • Time – 2 Hours
  • Multiple Choice Questions
  • One-Third Negative marking
Stage – 3 (Physical Efficiency Test)
  • Total marks – 100
  • 800 mtr Running – 40 marks (One chance)
  • Long Jump – 30 Marks (Three chances)
  • Short Put – 30 Marks (Three chances)
Stage – 4 (Interview)
  • Total marks – 50

Note :- Final Merit = Mains (600 Marks )+ Physical Test( 100 Marks ) + Interview (50 Marks) = Total 750 Marks

Male candidates : Height – 167.5 cm

Chest : 81 cm – 86 cm

Female candidates : Height – 152..4 cm

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version