Coast Guard Assistant Commandant 2024 -: Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Salary
Indian Coast Guard (ICG) की ओर से Assistant Commandant पद के लिए Vacancy जारी की गई है। वैसे उम्मीदवार जो सैन्य बलों में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। जारी अधिसूचना के अनुसार Commandant पद में General Duty and Technical Mechanic and Technical Electrical पद के लिए Vacancy जारी की गई है। कुल जारी की गई Vacancy 140 है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 5 दिसंबर 2024 से होगी। आज के इस Blog में हम आपको इस Vacancy से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की Essential Qualifications, Educational Qualifications, Post Wise Vacancy, Selection Process, Exam Pattern आदि से जुड़ी सभी जानकारी विस्तृत तरीके से बताएंगे। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें।
Coast Guard Assistant Commandant (CGAC) 2024 Important Dates :
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार महत्वपूर्ण तिथियाँ जैसे कि आवेदन करने की शुरुआत तिथि, अंतिम तिथि और परीक्षा से जुड़ी तिथियाँ के बारे में जानकारी दी गई है। इन सभी तिथियाँ के बारे में आपको भली-भांति जानकारी होनी चाहिए ताकि आप सही समय पर Application Submit कर पाएँ और Exam के लिए सही समय पर पहुँच पाएँ ।
- Starting Date – 5 December 2024
- Last Date – 24 December 2024
परीक्षा की Expected Dates निम्नलिखित प्रकार से है –
- Stage l – 25 February 2025
- Stage ll – 25 March 2025
- Stage lll – April – October 2025
- Stage lV – May – November 2025
- Stage V – End December 2025
Coast Guard Assistant Commandant (CGAC) 2024 Post Wise Vacancy :
Assistant Commandant Coast Guard के लिए जारी की गई Total Vacancy 140 है। जिसमें विभिन्न पद जैसे कि General Duty, Technical Mechanical, Technical Electrical पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। वैकेंसी का विभाजन निम्नलिखित प्रकार से किया गया है-
- General Duty (GD) Male – 110
- Technical Mechanical Male / Technical Electrical Electronics Male – 30
Coast Guard Assistant Commandant (CGAC) 2024 Eligibility :
जो उम्मीदवार Assistant Commandant Coast Guard के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई सभी जरूरी योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी जरूरी योग्यताएं निम्नलिखित प्रकार से वर्णित की गई है –
Nationality – उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Education Qualification – जो भी Student Assistant Commandant Coast Guard पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है। बोर्ड के द्वारा General Duty and Technical पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई है जो की निम्नलिखित प्रकार से है –
- General Duty (GD) –
a) उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए।
b) साथ ही उम्मीदवार कक्षा 12वीं में Physics और Math Subject के साथ पास होना चाहिए।
1.Technical Mechanical/ Technical Electrical Electronics:
a) उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Engineering Degree Naval Architecture, Mechanical, Marine, Automotive, Mechatronics, Industrial & Production, Metallurgy, Design, Aeronautical and Aerospace में होनी चाहिए।
b) उम्मीदवार के पास Engineering Degree Electrical, Electronic, Telecommunication, Instrumentation, Instrumentation and Control, Electronics and Communication, Power Engineering, Power Electronics में होना चाहिए।
c) इसके अलावा उम्मीदवार Physics, Math Subject में कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।
Coast Guard Assistant Commandant (CGAC) Age Limit :
Indian Coast Guard (ICG) की ओर से अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित की गई है जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे। आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से है-
- Minimum Age – 21 Years
- Maximum Age – 25 Years
Coast Guard Assistant Commandant (CGAC) Physical Standard :
Indian Coast Guard (ICG) के द्वारा उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग शारीरिक मानक निर्धारित किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई शारीरिक मानकों को पूरा करना होगा। उम्मीदवारों के लिए निम्नलिखित शारीरिक मानक निर्धारित किए गए हैं-:
- Height (Male) -: 157cm
- Chest ( male) -: Well Proportionate 5cm expansion.
- Tattoo -: शरीर पर बनाए गए किसी भी प्रकार की टैटू आदि पर बैन है।
इसके अलावा उम्मीदवार की उम्र और ऊंचाई के अनुसार वजन भी होना चाहिए।
Coast Guard Assistant Commandant (CGAC) Medical Standard : जो भी उम्मीदवार Assistant Commandant पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें Board द्वारा निर्धारित की गई Medical Standard के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है। इसमें बोर्ड द्वारा आंखों की क्षमता से जुड़े मानक निर्धारित किए गए हैं। इन मानकों को पूरा करना सभी उम्मीदवार के लिए अति आवश्यक है।
Eye sight
Visual Activity बिना किसी सहायता प्राप्त
निकट दृष्टि
- बेहतर आंख – N6
- खराब आंख – N9
दूर दृष्टि
- बेहतर आंख – 6/6
- खराब आंख – 6/9
Coast Guard Assistant Commandant (CGAC) 2024 Online Application Fee :
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। ऑनलाइन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए निर्धारित की गई आवेदन शुल्क –
- General/OBC/ EWS : 300/-
- SC/ST : 0/-
Coast Guard Assistant Commandant (CGAC) 2024 Selection Process :
जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह सही रणनीति बनाकर इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाए। चयन प्रक्रिया को पांच भागों में बांटा जा सकता है जो की निम्नलिखित प्रकार से वर्णित की गई है –
- Stage l (Common Admission Test) – यह सबसे प्रारंभिक चरण की परीक्षा होगी। इसमें Computer Based Exam लिया जाएगा। इसमें MCQ Based Questions पूछे जाएंगे।
- Stage ll (Preliminary Selection Board) – जो भी उम्मीदवार स्टेज 1 की परीक्षा में सफल हो जाते हैं वह स्टेज 2 की परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य होंगे। इस परीक्षा में Computerized Cognitive Test (CCBT) , Picture Perception & Discussion Test (PP & DT) लिया जाएगा। CCBT परीक्षा Objectivate Type होगी इसका माध्यम केवल English ही होगा। वहीं दूसरी ओर PP & DT टेस्ट में उम्मीदवार को हिंदी या अंग्रेजी भाषाओं में discussion करना होगा। इस परीक्षा का सेंटर Noida, Mumbai, Goa, Chennai, Kolkata आदि जैसे शहर हो सकते हैं जो की उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन के दौरान भरे गए जगह पर निर्भर करता है।
- Stage lll (Final Selection Board) – जो भी उम्मीदवार स्टेज 2 की परीक्षा में सफल हो जाते हैं वह स्टेज 3 की परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्य होंगे। यह परीक्षा Coast Guard Selection Board के ,ऑफिस जो कि Noida में स्थित है ,लिया जाएगा। यह परीक्षा 5 दिनों तक चलेगी जिसमें उम्मीदवार से ग्रुप discussion , Psychological test, interview test आदि लिया जाएगा।
- Stage lV (Medical Test) – जो भी उम्मीदवार ऊपर बताए गए तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं उन्हें Medical Test के लिए आमंत्रित किया जाएगा। यह परीक्षा Coast Guard के द्वारा दिल्ली में ली जाएगी। जिसमें बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों के अनुरूप उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा। मेडिकल टेस्ट में असफल होने पर उम्मीदवार का चयन रद्द कर दिया जाएगा।
- Stage V (Induction) – यह सबसे अंतिम चरण होगा जिसमें सभी चयनित उम्मीदवारों को Indian National Academy (INA Ezhimala) में रिपोर्टिंग करनी होगी।
Coast Guard Assistant Commandant (CGAC) 2024 Exam Pattern :
Exam pattern for stage 1
यह परीक्षा कुल 100 अंकों की ली जाएगी। जिसमें Computer Based MCQ Question पूछे जाएंगे। हर सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे ।ध्यान रहे इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है। गलत उत्तर दिए जाने पर एक अंक काटे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। इस परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे –
- English
- Reasoning & Numerical Aptitude
- General Science & Maths
- General knowledge
प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न, 25 अंकों के पूछे जाएंगे।
Coast Guard Assistant Commandant (CGAC) 2024 Salary :
जो भी उम्मीदवार Indian Coast Guard (ICG) को Assistant Commandant के रूप में Join करते हैं उन्हें प्रतिमाह एक अच्छी सैलरी दी जाएगी। Post Wise Vacancy निम्नलिखित प्रकार से है-
- Assistant Commandant – 56,100/-
- Deputy Commandant – 67,700/-
- Commandant (JG) – 78,800/-
- Commandant – 1,23,100/-
- Deputy Inspector General – 1,31,100/-
- Inspector General – 1,44,200/-
- Additional Director General – 1,82,200/-
- Director General – 2,25,000/
Responses