Bssc Inter Level Recruitment 2025

BSSC Inter Level Recruitment 2025

Bihar Staf Selection Commission (BSSC) ने Total  23175 पदों पर आवेदन हेतु Notification जारी कर दिया है | इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12 वीं पास होना अनिवार्य है | ये भर्ती बिहार के अन्दर विभिन्न Departments में निकाली गयी है | यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है जिन्होंने (10+2) 12 वीं कर रखी है और बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते है | इस Blog के माध्यम से हम सारी Information आपके साथ साझा करेंगे तो इस Blog को Last तक पढ़े और उन लोगो के साथ भी साझा करें जो भी इसके लिए Eligible है और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है | इन पदों पर आवेदन  15 October 2025 से 25 November 2025 तक कर सकते है |

 Important Dates :

जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें Dates  की जानकारी होनी चाहिए जो की निम्नवत है :

Notification Date 27 September 2025
Starting Date to apply online 15 October 2025
Last Date to pay online 25 November 2025
Last Date to apply online 27 November 2025

Click Here to download Official Notification

Vacancy Details :

BSSC  द्वारा बिहार के अलग – अलग Departments में Total 23175 पर आवेदन करने हेतु अधिसूचना जारी कर दी गयी है |

Eligibilty :

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित कुछ मापदंडों जैसे :  Educational Qualification , Age Limit  आदि  को भी पूरा करना जरूरी है | इन सभी मापदंडों को नीचे विस्तार में बताया जा रहा है :

Educational Qualification :

आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने  12  वीं कक्षा या इसके समतुल्य कोई और Course  कर रखा हो |

Age

इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की Minimum Age 18 Years है | आयोग द्वारा Cut – Off date 01.08.2025 निर्धारित की गयी है अर्थात उम्मीदवार को 01.08.2015 तक Minimum 18  साल का होना चाहिए | maximum Age  अलग – अलग वर्गों के लिए अलग है :

 

Category Age Limit
General (Male ) 37 Years
OBC (Male and Female)/General (Female ) 40 Years
SC/ST (All candidates) 42 Years
PwBD Candidates 10 Years Relexation in maximum age

Application Fees and Process :

शुल्क जमा करने का माध्यम सिर्फ Online है अर्थात शुल्क Credit card/ Debit Card/ Net Benking आदि से ही जमा की जा सकती है |

General/OBC/EWS/SC/ST (All Candidates) 100 Rupees
  • सबसे पहले उम्मीदवार को आयोग की आधिकारिक Website पर  करना चाहिए |
  • अपने Official Documents जैसे Makrsheet , डिग्री Upload  करें |
  • Signature और Photograph आदि Upload करके Form Fill करें |
  •  फॉर्म भरने के बाद Final Submit कर दें |

Salary :

इसके अन्दर जितने भी पद आते है वो सब Level – 4  के होते है | Grade Pay 19,00  से लेकर 24,00 तक होता है | Pay Scale ₹5,200 to ₹20,200/- Per Month  होता है |  Salary के साथ- साथ  राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कुछ भत्ते भी दिए जाते है |

Selection Process :

इसका Selection Process बहुत ही आसन होता है | Selection Process  में निम्न चरण होते है :

  • Prelims Written Exam.
  • Mains Written Exam.
  • Skill Test (If Applicable).
  • Document Verification.
  • Medical Examination.

Exam Pattern :

प्रारंभिक परीक्षाः प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसके निम्नांकित विषय होंगे:-
(क) सामान्य अध्ययन ।
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित ।
(ग) मानसिक क्षमता जाँच (Comprehension/Logic/Reasoning/Mental Ability) |

  • Total no. of Questions : 150
  • Negative marking : 1 Mark
  • Total Time : 2 Hours 15 Minutes

Note :-  Prelims के दौरान उम्मीदवार अपने साथ NCERT /B.S.E.B/I.C.S.E. की Books भी अपने साथ ले जा सकते है | हलाकि परीक्षा के दौरान Books को आपस में Interchange नहीं कर सकते है | प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी।

Qualifying marks :

Pre Exam को पास करने के लिए कुछ Minimum Qualifying Marks भी  Set  किये गए है जो इस प्रकार है :

Category Marks
General 40 %
OBC 36.5 %
SC/ST/Female/PwBD 32 %

Syallbus :

 

सामान्य अध्ययन :-
  • वैज्ञानिक प्रगति
  •  राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
  • भारतीय भाषाएँ
  • पुस्तक
  • लिपि
  • राजधानी
  • मुद्रा
  • खेल खिलाड़ी
  • महत्वपूर्ण घटनाएँ
सामान्य विज्ञान एवं गणित :-
  • भौतिक शास्त्र
  • रसायन शास्त्र
  • जीव विज्ञान
  • भूगोल
  •  दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच परस्पर संबंध
  • मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं
  • प्रतिशत
  • अनुपात तथा समानुपात
मानसिक क्षमता जाँच :-
  • सादृश्य
  • समानता एवं भिन्नता
  •  समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • दृश्य स्मृति
  •  संबंध अवधारणा
  • अंक गणितीय तर्कशक्ति
  • अंक गणितीय संख्या श्रृंखला
  • कूट लेखन एवं कूट व्याख्या

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern