7 भर्तियों के रिजल्ट जारी करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी

7 भर्तियों के रिजल्ट जारी करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी

7 भर्तियों के रिजल्ट जारी करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी 4

चुनाव आयोग की तरफ से खुशखबरी

प्यारे बच्चो नमस्कार हम आपके लिए लेकर आये है बड़ी खुशखबरी जी हाँ! जो सात भर्तियों का रिजल्ट रुका था | जो भर्ती लम्बे समय से रुकी थी | उसके लिए भर्ती बोर्ड ने परमिशन मांगी थी | जो चुनाव आयोग द्वारा मंजूरी दे दी गयी हैं |

अब यह भर्ती का रिजल्ट राजस्थान में वोटिंग के प्रिक्रिया पूरी होने के बाद से रिजल्ट आने की उम्मीद है | बोर्ड की इन 7 भर्तियों में 7 लाख स्टूडेंट्स शामिल थे | शायद इस महीने के अंत तक रिजल्ट आउट करने की प्रिक्रिया शुरू की जा सकती है |

राजस्थान बेरोजगार के पूर्व महासंघ ने बताया की बेरोजगार युवा काफी लम्बे समय से रिजल्ट की मांग कर रहें थे | बोर्ड अध्यक्ष अलोक राज ने बताया की जैसे ही हमें अनुमति पत्र मिलेगा हम इसकी प्रिक्रिया शुरु करे देंगे|

इनके रिजल्ट जारी होंगे –

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती2730 पद

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 430 पद

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व भर्ती5388 पद

संगणक भर्ती583 पद

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती -4494 पद

Computer (संगणक ) भर्ती583 पद

राजस्थान एएनएम(ANM) भर्ती2058 पद

राजस्थान जीएनएम (GNM)1588 पद

इन भर्तियों में वैसे तो सभी भर्तियाँ मुख्य हैं | लेकिन कुछ भर्तियों को खोल के रखा है जैसे-

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती – 2730 पद

आयु –

Minimum Age-21 वर्ष

Maximum Age-40 वर्ष

Rajasthan Informatics Assistant Exam 2023 Vacancy Details Total : 2730 Post

Post NameAreaTotalRSMSSB Informatic Assistant Eligibility
Informatics AssistantNon TSP2415– BE / B.Tech Degree in Computer Science /Computer Engineering / Computer Application / Computer Science and Engineering / Electronics / Electronics and Communication /Information Technology OR
– Diploma in Computer Application /Computer Science & Engineering /Computer Application / IT OR
– Bachelor Degree with O Level Exam Passed OR
– Typing Hindi & English : 20 WPM- Knowledge of Devnagari Lipi & Rajasthani Culture.
– More Details Read the Notification.
TSP315

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती – 430 पद

आयु-

Minimum Age- 18 वर्ष

Maximum Age- 40 वर्ष

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2023 Total Post : 430

Post NameAreaTotalRSSB Agriculture Supervisor Eligibility
Agriculture SupervisorNon TSP385– 10+2 Intermediate (Agriculture) Exam OR Bachelor Degree in Agriculture (BSCAG) in Any Recognized University in India.
– Knowledge of Devnagari Lipi & Rajasthani
Culture.
– More Details Read the Notification.
TSP45

ऐसें और सी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे Rojgarwithankit.com से धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version