7 भर्तियों के रिजल्ट जारी करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी

7 भर्तियों के रिजल्ट जारी करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी
7 भर्तियों के रिजल्ट जारी करने के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी 1

चुनाव आयोग की तरफ से खुशखबरी

प्यारे बच्चो नमस्कार हम आपके लिए लेकर आये है बड़ी खुशखबरी जी हाँ! जो सात भर्तियों का रिजल्ट रुका था | जो भर्ती लम्बे समय से रुकी थी | उसके लिए भर्ती बोर्ड ने परमिशन मांगी थी | जो चुनाव आयोग द्वारा मंजूरी दे दी गयी हैं |

अब यह भर्ती का रिजल्ट राजस्थान में वोटिंग के प्रिक्रिया पूरी होने के बाद से रिजल्ट आने की उम्मीद है | बोर्ड की इन 7 भर्तियों में 7 लाख स्टूडेंट्स शामिल थे | शायद इस महीने के अंत तक रिजल्ट आउट करने की प्रिक्रिया शुरू की जा सकती है |

राजस्थान बेरोजगार के पूर्व महासंघ ने बताया की बेरोजगार युवा काफी लम्बे समय से रिजल्ट की मांग कर रहें थे | बोर्ड अध्यक्ष अलोक राज ने बताया की जैसे ही हमें अनुमति पत्र मिलेगा हम इसकी प्रिक्रिया शुरु करे देंगे|

इनके रिजल्ट जारी होंगे –

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती2730 पद

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 430 पद

राजस्थान कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व भर्ती5388 पद

संगणक भर्ती583 पद

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती -4494 पद

Computer (संगणक ) भर्ती583 पद

राजस्थान एएनएम(ANM) भर्ती2058 पद

राजस्थान जीएनएम (GNM)1588 पद

इन भर्तियों में वैसे तो सभी भर्तियाँ मुख्य हैं | लेकिन कुछ भर्तियों को खोल के रखा है जैसे-

राजस्थान सूचना सहायक भर्ती – 2730 पद

आयु –

Minimum Age-21 वर्ष

Maximum Age-40 वर्ष

Rajasthan Informatics Assistant Exam 2023 Vacancy Details Total : 2730 Post

Post NameAreaTotalRSMSSB Informatic Assistant Eligibility
Informatics AssistantNon TSP2415– BE / B.Tech Degree in Computer Science /Computer Engineering / Computer Application / Computer Science and Engineering / Electronics / Electronics and Communication /Information Technology OR
– Diploma in Computer Application /Computer Science & Engineering /Computer Application / IT OR
– Bachelor Degree with O Level Exam Passed OR
– Typing Hindi & English : 20 WPM- Knowledge of Devnagari Lipi & Rajasthani Culture.
– More Details Read the Notification.
TSP315

राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती – 430 पद

आयु-

Minimum Age- 18 वर्ष

Maximum Age- 40 वर्ष

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2023 Total Post : 430

Post NameAreaTotalRSSB Agriculture Supervisor Eligibility
Agriculture SupervisorNon TSP385– 10+2 Intermediate (Agriculture) Exam OR Bachelor Degree in Agriculture (BSCAG) in Any Recognized University in India.
– Knowledge of Devnagari Lipi & Rajasthani
Culture.
– More Details Read the Notification.
TSP45

ऐसें और सी जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे Rojgarwithankit.com से धन्यवाद |

Related Articles

राजस्थान में 70,000 पदों पर भर्तिया होंगी – देखें कौन से विभाग में कितने पदों पर भर्ती होगी

नमस्ते दोस्तों! राजस्थान सरकार ने हाल ही में एक बड़ी खुशखबरी दी है। राजस्थान में 70,000 पदों पर भर्तियाँ होने जा रही हैं। यह भर्तियाँ…

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.