UKSSSC Personal Assistant 2024 -: Eligibility , Exam Pattern , Syllabus , Salary

UKSSSC Personal Assistant 2024 -: Eligibility , Exam Pattern , Syllabus , Salary

नमस्कार साथियों, Rojgar With Ankit के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे UKSSSC PERSONAL ASSISTANT की जॉब की। उत्तराखंड सरकार द्वारा पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए वैकेंसी जारी की गई है, जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं यह उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जिसके अंतर्गत उन्हें उत्तराखंड सरकार के अंतर्गत विभिन्न विभागों में पर्सनल असिस्टेंट के पद पर चयनित किया जाएगा। जाने इस एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यताएं, आयु सीमा, परीक्षा का पैटर्न,श्रचयन प्रक्रिया आदि। तो आर्टिकल को पूरा जरूर करें ताकि और इस एग्जाम से जुड़े सभी जानकारी मालूम हो सके।

 

UKSSSC PERSONAL ASSISTANT 2024 -: EDUCATIONAL QUALIFICATION 

जो भी उम्मीदवार UKSSSC PERSONAL ASSISTANT 2024 पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आयोग द्वारा निम्नलिखित योग्यताएं निर्धारित की गई है-:

Nationality -: उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए।

 

  • बात करें शैक्षणिक योग्यताओं की तो उम्मीदवार उत्तराखंड राज्य सरकार के अंतर्गत मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। 
  • साथ ही  स्टेनोग्राफी और कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए।

 

UKSSSC PERSONAL ASSISTANT 2024-:

AGE LIMIT 

जो भी उम्मीदवार UKSSSC PERSONAL ASSISTANT पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की माप डंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं आयोग द्वारा निर्धारित की गई अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा इस प्रकार से है-:

 

Minimum Age -: 18 Years 

Maximum Age -: 42 Years 

 

UKSSSC PERSONAL ASSISTANT 2024-:

APPLICATION FEE 

जो भी उम्मीदवार UKSSSC PERSONAL ASSISTANT 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। बात करें आवेदन शुल्क की तो यह सभी श्रेणियां के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जो कि इस प्रकार से है-:

 

General/OBC -: 300/- 

SC/ ST -: 150/-

EWS -: 150/-

PWD -: 150/-

 

UKSSSC PERSONAL ASSISTANT 2024-: SELECTION PROCESS 

 

जो भी उम्मीदवार UKSSSC PERSONAL ASSISTANT 2024 पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई चयन प्रक्रिया के बारे में पता होना जरूरी है तभी वह एक अच्छी रणनीति बनाकर इस परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ क्रैक कर पाएंगे। बात करें चयन प्रक्रिया की तो इसे दो भागों में बांटा जा सकता है। पहला भाग में उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा लिया जाएगा जिसे पास करने के बाद सभी चयनित उम्मीदवारों का स्टेनोग्राफी टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट लिया जाएगा।

 

  1. Written Exam (MCQ Based)
  2. Stenography / Computer test  

UKSSSC PERSONAL ASSISTANT 2024 -: EXAM PATTERN 

 

जो भी उम्मीदवार पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इस एग्जाम से जुड़ी पैटर्न के बारे में भली भांति जानकारी होनी चाहिए। जिससे वह इस परीक्षा की तैयारी अच्छे प्रकार से कर पाएंगे। बात करें परीक्षा की पैटर्न की तो इसमें कंप्यूटर राजनीति इकोनामी आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल 100 अंकों की परीक्षा होती है जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाता है। इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर दिए जाने पर 1/4 अंक काटे जाएंगे। 

 

Section 1 -: 

  • General Hindi

Section 1 में जनरल हिंदी से प्रश्न पूछे जाएंगे। जो कि कुल 20 अंकों की होगी।

 

Section 2 -: 

Section 2 में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे 

  • Reasoning 
  • Basics of computer 
  • History of India and world 
  • Geography of India and world 
  • Political science 
  • Economy 
  • National and international importance of current affairs

 

Section 2 में कुल 40 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

Section 3 -: 

Section 3  में उत्तराखंड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि कुल 40 अंकों के होंगे।

 

UKSSSC PERSONAL ASSISTANT 2024-: SYLLABUS 

 

General Hindi 

  • हिंदी वर्णमाला और विराम चिह्न 
  • शब्द रचना, वाक्य रचना 
  • शब्द रूप 
  • संधि और समास 
  • क्रिया 
  • अनेकार्थी शब्द 
  • विलोम शब्द और पर्यायवाची शब्द 
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियां 
  • तत्सम तद्भव शब्द 
  • वर्तनी 
  • अर्थ बोध
  • दिए हुए गद्य खंड का अवबोध एवं प्रश्न उत्तर 
  • संक्षेपण 
  • सरकारी और अर्ध सरकारी पत्राचार, तार, कार्यालय आदेश, और अधिसूचना परिपत्र।
  • शुद्ध ज्ञान एवं प्रयोग 
  • उपसर्ग एवं प्रत्यक्ष प्रयोग 
  • विलोम शब्द 
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द 
  • वर्तनी एवं वाक्य शुद्ध 
  • लोकोक्ति एवं मुहावरे 

 

Reasoning 

  • Syllogism
  • Number Series
  • Blood Relations
  • Venn Diagrams
  • Data Interpretation
  • Seating Arrangements
  • Coding and decoding
  • Statements & Assumptions
  • Statement & Conclusion
  • Statements & Arguments
  • Arithmetical reasoning and figural classification
  • Non-verbal series
  • Analogies

Computer 

  • Internet 
  • History of WWW 
  • Hardware and software 
  • Input and output 
  • Internet protocol/ IP address 
  • Create email id and how to use it 
  • MS word MS Excel 
  • Operating system 
  • Social networking 
  • Machine learning 
  • Cyber security 

Political science 

  • National Movement 
  • Gandhism
  • Indian Polity 

Economy 

  • Economy of India 

History 

  • Ancient history 
  • Medieval History 
  • Modern history 
  • World history 

Geography 

  • Geography of World 
  • Geography of India 

Knowledge about Uttarakhand 

  • Geography 
  • History 
  • Environment 
  • Agriculture 
  • Soil 
  • Economy 
  • Local languages 
  • Folk dance 
  • Industry 
  • Current events of Uttarakhand 

 

UKSSSC PERSONAL ASSISTANT 2024-: ADMIT CARD 

एडमिट कार्ड के संबंध में, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आयोग परीक्षा से पहले अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करता है।

 

UKSSSC PERSONAL ASSISTANT 2024-:

RESULT 

परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद चयनित उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट से जुड़ी कोई भी अपडेट जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े ताकि सही समय पर सही जानकारी आपके पास पहुंच सके।

 

UKSSSC PERSONAL ASSISTANT 2024-: SALARY 

बात करें प्रतिमाह सैलेरी की तो चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह रुपए 29200/- से लेकर रुपए 92300/- तक दिए जाएंगे। 

Related Articles

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.