UKPSC Lecturer Recruitment 2024 : Eligibility, Education Qualification, Age, Salary
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा माध्यमिक विद्यालय विभाग के अंतर्गत Lecturer पोस्ट के लिए Vacancy जारी की गई। जो भी उम्मीदवार शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है जिसके जरिए उनका चयन उत्तराखंड में Lecturer के तौर पर किया जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 613 पदों के लिए Vacancy जारी की गई है जिसके लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। Vacancy से जुड़ी सभी जानकारी जैसे Qualifications, Educational Qualifications, Age Limit and Salary आदि से जुड़ी जानकारी पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें।
UKPSC Lecturer Recruitment 2024 : Important Dates
जो भी उम्मीदवार UKPSC LECTURER पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आयोग के Official Website पर 7 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तिथियाँ इस प्रकार से है :
- Starting Date – 18 अक्टूबर 2024
- Last Date – 7 नवंबर 2024
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह निर्धारित समय सीमा के अंदर ही आवेदन की सभी प्रक्रिया पूरी कर ले तभी उनका आवेदन स्वीकृत किया जाएगा।
UKPSC Lecturer Recruitment 2024 : Post Wise Vacancy
Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) द्वारा Lecturer पद के लिए 613 Vacancy जारी की गई है। जारी की गयी Vacancy को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है जैसे Lecture General and Lecturer Female। Men उम्मीदवार केवल Lecturer General पद के लिए ही आवेदन कर सकते हैं जबकि महिला उम्मीदवार दोनों ही पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- Lecturer Male -: कुल 550 पद निर्धारित किए गए हैं।
- Lecturer Female -: कुल 63 पद निर्धारित किए गए हैं।
UKPSC Lecturer Recruitment 2024 : Subject Wise Vacancy
Hindi
Male : 69 | Female : 02
English
Male : 41 | Female : 13
Sanskrit
Male : 45 | Female : 0
Physics
Male : 57 | Female : 07
Chemistry
Male : 36 | Female : 02
Mathematics
Male : 24 | Female :05
Biology
Male : 50 | Female : 02
Civics
Male : 96 | Female : 05
Economics
Male : 58 | Female : 11
History
Male : 25 | Female : 02
Geography
Male : 33 | Female : 07
Sociology
Male : 10| Female : 0
Arts
Male : 02| Female : 0
Commerce
Male : 02 | Female : 0
Agriculture
Male : 02 | Female : 0
Home Science
Male : 0 | Female : 07
UKPSC
Lecturer Recruitment 2024 : Educational Qualification
जो भी उम्मीदवार UKPSC Lecturer पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई Educational Qualifications की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बात करें Educational Qualifications की तो वह आयोग द्वारा निम्नलिखित प्रकार से निर्धारित की गई है :
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Post Graduate (Subject Concerned) होना चाहिए।
- साथ ही उम्मीदवार के पास L.T in Diploma या B.Ed की डिग्री होनी चाहिए।
UKPSC Lecturer Recruitment 2024 : Age
जो भी उम्मीदवार UKPSC Lecturer पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई Age Limit की मापदंडों को पूरा करना होगा तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। बात करें Age Limit की तो आयोग द्वारा निर्धारित की गई अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा इस प्रकार से है :
- Minimum Age : न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए।
- Maximum Age : अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
UKPSC Lecturer Recruitment 2024 : Age Relaxation
Uttarakhand Public Service Commission द्वारा Lecturer पद के लिए विभिन्न श्रेणियां में आयु में छूट भी दिया जाता है। निम्नलिखित श्रेणियां में आयु में छूट इस प्रकार से दिया जाता है :
- Uttarakhand SC/ ST/ OBC – अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
- Uttarakhand के स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित – अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।
- Uttarakhand PWD – अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाती है।
UKPSC Lecturer Recruitment 2024 : Online Application Fee
जारी अधिसूचना के अनुसार जो भी उम्मीदवार UKPSC Lecturer पद के लिए आवेदन करना चाहता है उन्हें आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा जो की विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है।
- General : 150 (application fee) + 22.30 (online process) = Rs.172.30 Total
- Uttarakhand OBC : 150 (application fee) + 22.30 (online process) = Rs. 172.30 Total
- Uttarakhand SC/ ST : 60 (application fee) + 22.30 (online process) = Rs. 82.30 Total
- Uttarakhand EWS : 150 (application fee) + 22.30 (online process) = Rs.172.30 Total
- PWD : 00 (application fee) + 22.30 (online process) = Rs.22.30 Total
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से किया जाएगा।
UKPSC Lecturer Recruitment 2024 : Exam Pattern
बात करें UKPSC Lecturer की Exam Pattern की तो यह दो चरणों में होगी। पहले चरण में उम्मीदवार का Screening test या Preliminary Exam होगा जिसमें MCQ Based प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न Teaching Aptitude और General Studies से पूछे जाएंगे । Preliminary Exam में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 150 अंकों की होगी। जिसके लिए उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को दूसरे चरण की लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया जाएगा। दूसरे चरण में उम्मीदवार द्वारा जिस विषय के लिए आवेदन दिए गए हैं उस विषय की परीक्षा ली जाएगी। इसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 200 अंकों के होंगे। जिसे पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। दोनों ही चरणों में Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर दिए जाने पर 1/4 अंक काटे जाएंगे।
STAGE I
- कुल प्रश्नों की संख्या – 150
- अधिकतम अंक – 150
- समय – 2hrs
STAGE II
- कुल प्रश्नों की संख्या – 200
- अधिकतम अंक – 200
- समय – 3hrs
UKPSC Lecturer Recruitment 2024 : Syllabus
Syllabus For Stage 1
प्रथम चरण में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की विभिन्न विषयों से होंगे। जैसे Teaching Aptitude , General Studies , knowledge of Uttarakhand , General Intelligence.
- Section I – खंड I में Teaching Aptitude से कुल 40 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 40 अंकों के होंगे।
- Section Il – खंड Il में General Studies से कुल 35 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 35 अंकों के होंगे।
- Section Ill – खंड Ill में Knowledge of Uttarakhand से कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 30 अंकों के होंगे।
- Section IV – खंड IV में General Intelligence से कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की 25 अंकों के होंगे।
Stage l में पास होने के बाद ही उम्मीदवार Stage ll की परीक्षा के लिए चयनित किए जाएंगे।
Syllabus For Stage ll
- स्टेज 2 परीक्षा में MCQ Based प्रश्न पूछे जाएंगे जो की उम्मीदवार द्वारा चयनित किए गए विषयों पर आधारित होंगे।
UKPSC Lecturer Recruitment 2024 : Pay Scale
जिन भी उम्मीदवारों का चयन UKPSC Lecturer के तौर पर किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह Pay level 8 के तहत सैलरी दी जाएगी। जारी अधिसूचना के अनुसार प्रतिमाह वेतन 47,600 – 1,51,100 के बीच दिया जाएगा।
UKPSC Lecturer Recruitment 2024 : Apply Online
जो भी उम्मीदवार UKPSC LECTURER 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें कुछ निर्देशों का पालन करना होगा जिससे वह ऑनलाइन माध्यम से सही प्रकार से आवेदन कर पाएंगे।
- जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आयोग के Official Website psc . uk.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा।
- जो नए उम्मीदवार होंगे उन्हें One Time Registration पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद उम्मीदवार वहां पूछे गए सभी जानकारी को सही-सही भरे और वैलिड मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार को यूजर आईडी और पासवर्ड दिए जाएंगे।
- इसी यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए उम्मीदवार लॉगिन करें।
- लॉग इन करने के बाद वहां पूछे गए जानकारी को सही-सही भरें।
- डॉक्यूमेंट की स्कैंड कॉपी PDF format में जमा करनी है जो अधिकतम 100 kB size की होनी चाहिए।
- इसके बाद उम्मीदवार सही स्थान पर अपना फोटो और हस्ताक्षर (signature) अपलोड करें।
- इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किए जाने पर Application Form अमान्य माना जाएगा।
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद फार्म की एक कॉपी डाउनलोड करके भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
Responses