Trained Graduate Teacher(TGT) 2024-: Eligibility ,Exam Pattern, Syllabus
नमस्कार साथियों, Rojgar with Ankit के इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे TGT EXAM (TRAINED GRADUATE TEACHER ) 2024 की। TGT EXAM के जरिए उम्मीदवारों का चयन केंद्र स्तर या राज्य स्तर पर शिक्षक के तौर पर किया जाता है जो की कक्षा दसवीं तक के बच्चों को पढ़ने के लिए सक्षम होते हैं। जो भी उम्मीदवार टीचिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए TGT एक बेहतर विकल्प हो सकता है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे की क्वालिफिकेशन, परीक्षा का पेटर्न, सिलेबस आदि से जुड़ी सभी जानकारी होना जरूरी है ताकि वह एक अच्छी तैयारी कर सके। तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
TRAINED GRADUATE TEACHER (TGT) 2024-: EDUCATIONAL QUALIFICATION
जिन भी उम्मीदवारों का चयन TGT शिक्षक के रूप में होता है वह कक्षा दसवीं तक के बच्चों को पढ़ने के लिए सक्षम होते हैं। बात करें शैक्षणिक योग्यताओं की तो जो भी उम्मीदवार TGT एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें इससे संबंधित शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में जानकारी होना जरूरी है। शैक्षणिक योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करने के बाद भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। शैक्षणिक योग्यताएं इस प्रकार से हैं-
उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
उम्मीदवार के पास B.ED की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवार केंद्रीय स्तर पर CTET या कोई भी राज्य स्तर पर TET एग्जाम पास होना चाहिए।
हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ने की क्षमता होनी चाहिए।
TRAINED GRADUATE TEACHER (TGT) 2024-: AGE LIMIT
जो भी उम्मीदवार TGT EXAM में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि बात करें अधिकतम आयु सीमा के तो यह निश्चित नहीं की गई है यह अलग-अलग भर्ती प्रक्रियाओं पर निर्भर करती है।
Minimum Age -: 21 Years
TRAINED GRADUATE TEACHER (TGT) 2024-: APPLICATION FEE
बात करें ऑनलाइन आवेदन शुल्क की तो यह सभी बोर्ड के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। TGT शिक्षक के तौर पर अनेक संस्थाओं द्वारा भर्ती की जाती है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क बोर्ड के द्वारा तय की जाती है।
TRAINED GRADUATE TEACHER (TGT) 2024-: SELECTION PROCESS
बात करें TGT Teacher चयन प्रक्रिया की तो यह अन्य शिक्षक भर्ती के चयन प्रक्रिया जैसी ही है। इसके चयन प्रक्रिया को तीन भागों में बांटा जा सकता है। सबसे पहले चरण में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देनी होती है। जो भी उम्मीदवार इस लिखित परीक्षा में पास हो जाते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए शार्ट लिस्ट किया जाता है। इंटरव्यू में पास होने के बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है।
- Written Exam
- Interview
- Merit list
TRAINED GRADUATE TEACHER (TGT) 2024-: EXAM PATTERN
जिन भी उम्मीदवारों का चयन TGT शिक्षक के तौर पर किया जाएगा उन्हें इस एग्जाम की पैटर्न को जानना बहुत जरूरी है तभी वह एक अच्छी तैयारी कर पाएंगे। बात करें एग्जाम की पैटर्न की तो या अलग-अलग संस्थाओं द्वारा अलग-अलग निर्धारित की गई है। हम बात करेंगे कुछ महत्वपूर्ण संस्थाओं द्वारा निर्धारित किए गए TGT एग्जाम पैटर्न की, जो कि इस प्रकार से है-
UP TGT -: बात करें UP TGT शिक्षक भर्ती की तो इसमें कुल 125 प्रश्न पूछे जाते हैं। एक सही प्रश्न के लिए चार अंक दिए जाते हैं। ध्यान रहे यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में करवाई जाती है जिसके लिए उम्मीदवारों को ओएमआर शीट दी जाती है। किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग नहीं है। उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है।
EMRS TGT -: बात करें EMRS TGT शिक्षक भर्ती की तो यह परीक्षा भी ऑफलाइन मोड में करवाई जाती है। हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाते हैं। इसमें नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर दिए जाने पर 1/4 अंक काटे जाते हैं। उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
KVS TGT -: बात करें KVS TGT की तो इसमें कौन 180 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
TRAINED GRADUATE TEACHER (TGT) 2024-: SYLLABUS
बात करें परीक्षा की सिलेबस की तो यह सभी संस्थाओं के द्वारा अलग-अलग निर्धारित की गई है। परंतु सभी संस्थाओं द्वारा लिए जाने वाले TGT शिक्षक परीक्षा में कुछ विषय सामान ही होते हैं। जैसे की Maths, Reasoning , General Awareness . सब्जेक्ट रिलेटेड (Subject related )विषय की सिलेबस सभी संस्थाओं द्वारा अलग-अलग निर्धारित की गई है।
TGT EXAM SYLLABUS
GENERAL INTELLIGENCE AND REASONING
Reasoning
Syllogism
Circular seating arrangement
Linear Seating Arrangement
Double line up
Scheduling
Input, output
blood relation
Non-Verbal Series
Coding and decoding
Directions and Distances
Ordering and Ranking
Data Sufficiency
Code Inequalities
Semantic Series
Puzzle Solving
Trend, Space Visualization, Space Orientation
Pattern-folding and un-folding
Date and City Matching
Central Code / Roll Number Classification
Embedded Figures
Critical Thinking
Emotional Intelligence
Social Intelligence
MATHS
Whole numbers, decimals, fractions and relationships between numbers
percent
Ratio and Proportion
Square root
average
Interest
Profit and Loss, Discount
Partnership Business
Mixture and Alligation
Time and distance
Time and work
School level basic arithmetic identities and elementary radicals
Graphs of Linear Equations
Triangle and its various types of centers
Similarity and congruence of triangles
Circles and their chords, tangents, angles Angle subtended by a chord of a circle
Tangent to two or more circles
Triangle
Quadrilateral
A regular polygon
Perpendicular prism, perpendicular circular cone, perpendicular circular cylinder
Sphere, hemisphere, rectangle parallelogram, cuboid pyramid
Triangular or square base
Trigonometric ratios, degree and radian measures, standard identities
Complementary who
Heights and distances
rectangle
Frequency polygon
Bar Diagram
pie chart
GENERAL AWARENESS
India and its neighbouring countries
History
Culture
Geography
Economics
Politics
Constitution of India
general Science
TRAINED GRADUATE TEACHER (TGT) 2024-: ADMIT CARD
बात करें एडमिट कार्ड की तो ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद एग्जाम से पहले आयोग द्वारा एडमिट कार्ड उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार अपना नाम, एग्जाम का सेंटर, परीक्षा की तिथि आदि जैसी जानकारी जान सकते हैं।
TRAINED GRADUATE TEACHER (TGT) 2024-: RESULT
परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद चयनित उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट से जुड़ी कोई भी अपडेट जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे ताकि सही समय पर सही जानकारी आप तक पहुंच पाए।
TRAINED GRADUATE TEACHER (TGT) 2024-: RWA UPDATES
जो भी उम्मीदवार TGT Exam 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह Teaching by Rojgar with Ankit के यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं जहां उन्हें इस एग्जाम से जुड़ी Free Foundation Course भी उपलब्ध करवाए गए हैं जिससे उन्हें तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी।
Responses