उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB), Allahabad द्वारा UP TGT और PGT परीक्षा 2026 आयोजित की जा रही है| इस भर्ती के माध्यम से कुल 4163 अध्यापक पदों पर नियुक्ति की जाएगी| इनमें से 3539 पद TGT (Trained Graduate Teacher) के लिए और 624 पद PGT (Post Graduate Teacher) के लिए निर्धारित किए गए हैं | TGT पद के लिए Candidates को केवल लिखित परीक्षा देनी होगी, जबकि PGT पद के लिए लिखित परीक्षा के बाद Interview भी आयोजित किया जाएगा| बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, UP PGT परीक्षा 2026, 9 एवं 10 मई 2026 को आयोजित होगी, तथा UP TGT परीक्षा, 3 एवं 4 जून 2026 को होगी| सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा तिथियों को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी समय से शुरू कर दें | आज के इस ब्लॉग में आपको इस परीक्षाओ से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी इसलिए इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहें |

