CBSE ने एक Important Announcement किया है, जो 12th class के सभी Students के लिए बहुत जरूरी है। अब आपके Board Exams मे 50% से ज़्यादा Questions Competition-Based होंगे। इसका मतलब यह है कि exam पहले की तरह सिर्फ याद किए हुए answers पर निर्भर नहीं होगा, बल्कि आपकी understanding और concepts apply करने की skill को check किया जाएगा।
क्यों लाया जा रहा है यह नया बदलाव ?
नई Education Policy के अनुसार , CBSE चाहता है कि students सिर्फ रटकर परीक्षा ना दे, बल्कि concepts को अच्छे से समझें और उन्हे real-life situations मे use कर सकें। यही reason है कि competition-Based questions बढ़ाए जा रहे हैं। इससे आपको future exams जैसे Engineering और Medical Entrance में भी help मिलेगी।
Competition-Based Questions का मतलब क्या है?
इन Questions के answers सीधे-सादे नहीं होंगे। आपको थोड़ा ज्यादा सोचना, analyse करना और situations को समझना होगा।
Application-Based Questions: यहाँ आपको अपनी knowledge को सही जगह पर apply करना होगा।
Analytical-Based Questions: इन सवालों में आपको किसी data या concept को analyse करके conclusion निकालना होगा।
For Example: Physics में लगभग 62 marks इन्हीं competition-Based questions से आएंगे जिसमे 32% application + 30% analytical questions होंगे|
CBSE Study Material और Sample Papers कब आएंगे?
अभी तक CBSE की तरफ से practice modules जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन board ने कहा है कि जल्द ही sample papers और नया exam pattern release किया जाएगा। इसलिए अभी tension लेने की जरूरत नहीं बस official CBSE website पर नज़र बनाए रखें।
Advice for the Students
Students को Change से डरने की जरूरत नहीं है। शुरुआत में यह नया pattern थोड़ा मुश्किल लगेगा, लेकिन धीरे-धीरे आप इसे आसानी से समझ जाएंगे। सबसे ज़रूरी बात है कि हर chapter को आराम से और समझकर पढ़ें क्योंकि सिर्फ रटने से अब काम नहीं चलेगा। जब भी CBSE sample papers जारी करे, उन्हें जरूर solve करें , क्योंकि वही आपको बता देंगे कि exam में किस तरह के सवाल आएंगे। Questions को ऐसे देखो जैसे छोटी-छोटी problems हैं जिन्हें आपको समझकर हल करना है, न कि याद करके।
Some Tips for the Preparation
हर रोज़ थोड़ा-थोड़ा एकदम ज्यादा बोझ मत डालो।
और Difficult topics को छोटे भागों में बाँटकर पढ़ें , इससे समझना आसान होगा।
Important points के छोटे और आसान notes बनाए ताकि revision जल्दी हो सके।
Example questions और छोटे numerical बार-बार practice करें । यह आपके concepts को strong बनाएगा|
Weak chapters को ignore न करें और उन्हें दो-तीन दिन में थोड़ा-थोड़ा करके cover करें ।
अगर कोई concept समझ न आए तो teacher या friend से पूछें |
Revision के लिए रोज़ 20-30 मिनट जरूर निकालें ।
सबसे जरूरी बात CBSE की Announcements पर नज़र बनाए रखें ताकि कोई भी new update या sample paper miss न हो और हर रोज आराम से पढ़ाई करें जिससे धीरे-धीरे आपका confidence भी बढ़ेगा और आपकी तैयारी भी strong हो जाएगी। आखिर में, CBSE का यह नया change आपको सिर्फ रटने की बजाय अच्छे से समझकर पढ़ने की आदत डालने के लिए है।
शुरुआत में competition-based questions थोड़ा मुश्किल लग सकता हैं, लेकिन ये आपको ज्यादा smart, सोचने वाला और future के लिए ready करेंगे और ऐसे ही skills आपको आगे board exams, competitive exams और real life में भी काम आते हैं। इसलिए इस बदलाव से आपको डरना नहीं है बल्कि इस बदलाव को एक अच्छा मौका मानो। अगर आप concepts समझकर और regular practice करके पढ़ाई करेंगे, तो आप इस नए pattern में भी आसानी से अच्छा score कर पाओगे|