Bihar Teaching Syllabus, Exam Pattern & Salary Exam Date

बिहार शिक्षक भर्ती 2023

बिहार शिक्षक भर्ती शिक्षा बोर्ड सरकारी स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए योग्य आवेदकों को नियुक्त करने के लिए राज्य स्तरीय परीक्षा आयोजित करता है। परीक्षा ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाती है। Bihar Teaching परीक्षा की तैयारी के लिए, उम्मीदवारों को Bihar Teaching परीक्षा पैटर्न से गुजरना होगा | परीक्षा पैटर्न एक उम्मीदवार की तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यहां आपको Bihar Teaching क्या है, इसके बारे में पता चलेगा।लाखों छात्रों का सपना है Bihar की परीक्षा पास करके शिक्षक बनने का | सुपर टीईटी एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है इसलिए उम्मीदवारों को अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्हें अपनी तैयारी के स्तर को अद्वितीय बनाने के लिए लगन से तैयारी करने की आवश्यकता है और आप इससे जुडी जानकारी आपको यहाँ से प्राप्त हो सकती है |

Time Line of Bihar BPSC Teacher Vacancy 2023?

कार्यक्रमतिथि
आधिकारीक अधिसूचना को जारी किया जायेगा04.11 .2023
ऑनलाइन रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा05.11 .2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा10.11 .2023
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अन्तिम तिथि25.11 .2023
विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने की अन्तिम तिथि17.11 .2023
Bihar BPSC Teacher Admit Card 2023 Released Onजल्द ही सूचित किया जायेगा
परीक्षा का शुभारम्भ होगा07.12 .2023
परीक्षा का अन्त होगा12.12 .2023
Last Date To Upload D.El.Ed Documents Upload?जल्द ही सूचित किया जायेगा
Result Will Release On?जल्द ही सूचित किया जायेगा

 

कोटिआवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों हेतु₹ 750 रुपय
अनुसूचित जाति एंव जनजाति हेतु₹ 200 रुपय
सभी आरक्षित एंव अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों हेतु₹ 200 रुपय

से अधिक दिव्यांगता धारण करने वाले उम्मीदवारों हेतु
₹ 200 रुपय
अन्य सभी उम्मीदवारों हेतु₹ 750 रुपय

अधिक जानकारी के लिए:

  • आधिकारिक वेबसाइट: https://bpsc.bih.nic.in/
  • हेल्पलाइन नंबर: 0612-2232020, 0612-2232021

आवेदन कैसे करें:

  • उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • आवेदन शुल्क ₹100/- (सामान्य/ओबीसी) और ₹50/- (एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस) है।
पदोंरिक्त पद
बिहार माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 6 से 8)31982
बिहार माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 और 10)18877
विशेष माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 एवं 10)270
बिहार हायर सेकेंडरी स्कूल (कक्षा 11 और 12)18577
कुल 

 

शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु अनिवार्य अर्हता निम्नवत् होंगी :-

(i) भारत का नागरिक हो।
(ii) विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा समय-समय पर निर्धारित शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता धारित करता हो। विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए अर्हता भारतीय पुनर्वास परिषद् के अनुरूप अनुमान्य होगा।
(iii) राज्य सरकार अथवा केन्द्र सरकार द्वारा समय-समय पर आहूत शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो यथा-
(i) मध्य विद्यालय के अध्यापकों के लिए CTET Paper-II अथवा BTET Paper-II
(ii) माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों विशेष विद्यालय के अध्यापकों के लिए STET Paper-I एवं
(iii) उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापकों के लिए STET Paper-II में उत्तीर्ण हों।
परन्तु वर्ष 2012 से पूर्व नियुक्त एवं कार्यरत शिक्षक, जो दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होंगे, के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्णता अनिवार्य नहीं होगी।

  • शिक्षा विभाग के पत्रांक-582, दिनांक-17.06.2023 के आलोक में स्पष्ट किया जाता है कि CTET अभ्यर्थियों के लिए BTET, 2017 के लिए लागू प्रावधानानुसार सामान्य कोटि के अभ्यर्थी को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य कोटि की महिला उम्मीदवारों को 55 प्रतिशत अंक एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति तथा निःशक्त कोटि के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक के आधार पर उत्तीर्ण माना जायेगा।

 

बिहार माध्यमिक शिक्षक के लिए शिक्षक शिक्षा योग्यता (कक्षा 6 से 8)

पोस्ट नाम योग्यता
भौतिक विज्ञान
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान
से 50 % अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री पूरी
करनी होगी।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्रविद्यालय/संस्थान से बी.एउ/बी.ए. एड /
वीएससी.ईडी डिग्री (या)
-  55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, 3 वर्षीय
BED-मेड कोर्स
- एसटीईटी पेपर 2 उत्तीर्ण
रसायन विज्ञान
जीवविज्ञान
गणित
व्यापार
अर्थशास्त्र
संगीत
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में न्यूनतम 50%अंक
के साथ स्लातकोत्तर
कृषि
न्यूनतम अंकों के साथ graduation और किसी भी एक विषय से
कृषि विज्ञान / पादप प्रजनन और आनुवंशिकी /
कीट विज्ञान / पादप रोग विज्ञान / बीज विज्ञान और प्रोद्योगिकी /
मृदा विज्ञान / बागवानी
कंप्यूटर विज्ञान

कंप्यूटर विज्ञान निम्नलिखित में से किसी एक में कुल मिलाकर कम से कम 50% अंक

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई या बी.टेक (कंप्यूटर साइंस/आईटी) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा। भारत की। (या)

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई या बी.टेक (किसी भी स्ट्रीम) और कंप्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा। (या)

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम.एससी (सीएस) या एमसीए या समकक्ष (ओआर)

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (ओआर) से विषयों में बीएससी (सीएस)/बीसीए या

समकक्ष और स्नातकोत्तर डिग्री

डीओईएसीसी से ‘बी’ स्तर और किसी भी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री (या)

डीओईएसीसी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी एवं स्नातक मंत्रालय से ‘सी’ स्तर।

 

बिहार माध्यमिक योग्यता (कक्षा 9 और 10)

पोस्ट नामयोग्यता
गणित शिक्षक
- उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्रविद्यालय/संस्थान से
50% अंकों के साथ स्रातक/स्नाकोत्तर डिग्री और BED डिग्री/बीएड विशेष
 होनी चाहिए। (या)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 4 वर्षीय बी.एड/
बीएससी.ईडी डिग्री।
विज्ञान शिक्षक
सामाजिक विज्ञान शिक्षक
भाषा शिक्षक
संगीत शिक्षककिसी मान्यता प्राप्त विश्रविद्यालय से संगीत में 50% अंकों के साथ स्तातक
ललित कला सिक्षक
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ललित कला में अंकों के साथ
GRADUATE
नृत्य शिक्षककिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नृत्य में अंकों के साथ GRADUATE
विशेष आभ्यासिक गुरु

50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.एड डिग्री/ बीएड विशेष शिक्षा जरूरी है। (या)

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से 4 वर्षीय बीए.एड/बीएससी.ईडी डिग्री

विभेदक विकलांगता में 6 महीने का शिक्षक प्रशिक्षण

एसटीईटी पेपर 1 उत्तीर्ण

शारीरिक शिक्षा अध्यापक

वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50% अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्रातक की डिग्री। (या)

एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ  45% अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्रातक की डिग्री और भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य या अंतरविश्वविद्यालय खेल या खेल प्रतियोगिता या एथलेटिक्स में भागीदारी। (या)

 45% अंकों के साथ स्नातक और राष्ट्रीय या राज्य या अंतर विश्वविद्यालय खेल या खेल प्रतियोगिता या एथलेटिक्स में भागीदारी। (या)

प्रतिनियुक्ति सेवा उम्मीदवार- 45% अंकों के साथ स्रातक और 3tr शिक्षण अनुभव। (या)

 45%अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा में स्नातक। (या)

वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ  40% अंकों के साथ स्नातक। (या)

स्रातक जिसने स्कूल, इंटर-कॉलेज खेलों में भाग लिया हो या एनसीसी उत्तीर्ण किया हो।

बीपीएड कोर्स

एसटीईटी पेपर 1 उत्तीर्ण।

 

उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए बिहार शिक्षक शिक्षा योग्यता (कक्षा 11 और 12)

 

पोस्ट नामशैक्षणिक योग्यता
भौतिक विज्ञान
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान
से 50%अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री पूरी
करनी होगी।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बी.एड/बी.ए.एड./
बीएससी.ईडी डिग्री (या)
- 55%अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री, 3 वर्षीय
बीएड-मेड कोर्स
- एसटीईटी पेपर 2 उत्तीर्ण
रसायन विज्ञान
जीवविज्ञान
गणित
व्यापार
अर्थशास्त्र
संगीत
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संगीत में न्यूनतम अंक50%
के साथ स्रातकोत्तर
कृषि
न्यूनतम 50%अंकों के साथ स्रातक और किसी भी एक विषय से
स्रातकोत्तर अर्थात कृषि विज्ञान / पादप प्रजनन और आनुवंशिकी /
कीट विज्ञान / पादप रोग विज्ञान / बीज विज्ञान और प्रौद्योगिकी /
मृदा विज्ञान / बागवानी
कंप्यूटर विज्ञान
- कंप्यूटर विज्ञान निम्नलिखित में से किसी एक में कुल मिलाकर
कम से कम अंक 50%
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई या बी.टेक (कंप्यूटर
साइंस/आईटी) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/
विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा। भारत की। (या)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई या बी.टेक (किसी भी
स्ट्रीम) और कंप्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा। (या)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एम. एससी (सीएस) या
एमसीए या समकक्ष (ओआर)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (ओआर) से विषयों में
बीएससी (सीएस)/बीसीए या समकक्ष और स्रातकोत्तर डिग्री
- डीओईएसीसी से 'बी' स्तर और किसी भी विषय में स्रातकोत्तर
डिग्री (या)
- डीओईएसीसी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी एवं स्रातक
मंत्रालय से 'सी' स्तर।

 

Bihar Primary Teacher PRT Exam Pattern

 

PaperSubjectNo. of QuestionsDurationMarks
Paper 1
Language
(Qualifying)
(Minimum 30%)
100 (Part-I- 25 & Part-II- 75)120 mins100 (Part-I- 25 & Part-1|- 75)
Paper 2General Studies120120 mins

120

Total 220 Questions4 Hours220 Marks

 

Bihar Secondary Teacher TGT Exam Pattern

 

Paper NameSubjectNumber of QuestionsTotal MarksDuration
Paper 1Language (Qualifying)100 (Part I- 25, Part II- 75)100(Part I- 25, Part II- 75)2 hours
Paper 2Subject & General Studies120 (Part I- 80, Part II- 40)120 (Part I- 80, Part II- 40)2 hours

Bihar Senior Secondary Teacher PGT Exam Pattern

Paper NameSubjectNumber of QuestionsTotal MarksDuration
Paper 1Language (Qualifying)100(Part I- 25, Part II- 75)100(Part I- 25, Part II- 75)2 hours
Paper 2Subject & General Studies120(Part I- 80, Part II- 40)120 (Part I- 80, Part II- 40)2 hours

 

 

Bihar BPSC Teacher Syllabus 2023 

 

Paper SubjectBihar Primary Teacher Syllabus
 English language, which is mandatory
for all. 
Vocabulary 
Grammar 
Language Part INoun
Pronoun 
Verb 
Adverb 
Reading Comprehension 

परीक्षा की तैयारी कैसे करें:

  • उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम का अध्ययन करें।
  • बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आप हमारा बैच ज्वाइन कर सकते हैं
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें।
  • NCERT की पुस्तकों और अन्य विश्वसनीय स्रोतों से अध्ययन करें।
  • मॉक टेस्ट दें और अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RWA UGC NET Channel: Your Ultimate Guide to Cracking NET & JRF Exams RPF Exam Update: What Is NCRC & Why It Matters?” 7 January 1968: NASA’s Surveyor 7 Begins Its Historic Moon Mission RSSB Agriculture Supervisor Recruitment RRB JE Exam Date Out