B.Ed Entrance Examination : Eligibility , Selection Process , Exam Pattern , Career

B.ED Course युवाओं के बीच एक सुप्रसिद्ध डिग्री कोर्स है इसके जरिए वे  एक शिक्षक बनने के लिए eligible होते हैं। किसी भी प्रकार के शिक्षक जैसे कि Private School or Government School दोनों ही जगह में B.ED degree वाले टीचर की जरूरत होती है। B.ED Entrance परीक्षा एक प्रकार की Qualifying Exam होती है जिसके जरिए विभिन्न यूनिवर्सिटीज National or State Level में B.ED Course के लिए एडमिशन लिया जा सकता है।

B.ed Exam
B.ed Exam

जो भी उम्मीदवार शिक्षक के तौर पर अपने करियर में उन्नति करना चाहते हैं, उनके लिए यह डिग्री कोर्स बहुत ही जरूरी हो जाता है क्योंकि इसी कोर्स के द्वारा  विभिन्न शिक्षक भर्ती से जुड़े Entrance Exam के लिए eligible होंगे। तो जो भी उम्मीदवार B.ED Entrance 2025 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की Admission Process , Selection Process , Career Growth के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं, यह आर्टिकल उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

B.Ed Entrance : Eligibility 

भारत में B.ED Course दो प्रकार की होती है जिसमें उम्मीदवार 2 Years B.ED Course या 4 Years B.ED Course में एडमिशन ले सकते हैं। जो उम्मीदवार 12th  Basis पर एडमिशन लेना चाहते हैं वे 4 Years B.ED Course में एडमिशन लेंगे जबकि वैसे उम्मीदवार जिन्होंने अपना Under Graduate (UG) complete कर लिया हो वे केवल 2 Years B.ED Course कर सकते हैं। भारत में B.ED Course विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों के द्वारा करवाई जाती है जिनके लिए प्रत्येक वर्ष फार्म जारी किया जाता है। 

  • 2 Years B.ED Course - उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। 
  • 4 Years B.ED Course - जो उम्मीदवार 4 Years B.ED Course के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके लिए भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना जरूरी है।

 

B.Ed Entrance: Age Limit 

अगर बात करें B.ED Entrance Course के लिए Age Limit की तो ध्यान रहे कि इसमें किसी भी प्रकार की age limit की आवश्यकता नहीं है उम्मीदवार किसी भी आयु तक B.ED Course को कर सकते हैं इसके अलावा न्यूनतम आयु उम्मीदवार की 19 वर्ष होनी चाहिए। 

B.Ed Entrance : Top Universities Offering B.ed Courses 

शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं युवाओं के लिए B.ED Course उन्हें अपने सपने के और नजदीक ले जाने का जरिया हो सकता है। B.ED Course की demand काफी ज्यादा देखी जाती है इसलिए भारत में हजारों ऐसी यूनिवर्सिटी है जो की B.ED Course offer करती है आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ Top most Universities के नाम बताएंगे जो की B.ED Course offer करते हैं 

  • Delhi University (DU) - Delhi University B.ED Course के लिए काफी सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में से एक है इस यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए काफी competition भी है। इस यूनिवर्सिटी में Placement Record भी काफी अच्छा देखा जाता है। 
  • Jamia Millia Islamia University - यह यूनिवर्सिटी भी One of the Top most Universities में से एक है जो की B ED Course के लिए काफी अच्छी opportunity और placement देती है  यह यूनिवर्सिटी दिल्ली में स्थित है। 
  • Aligarh Muslim University - यह यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश में स्थित है इसके द्वारा B.ED Course उपलब्ध कराई जाती है। 
  • Banaras Hindu University (BHU) - Banaras Hindu University भी उत्तर प्रदेश में स्थित है और युवाओं के बीच यह काफी पसंदीदा यूनिवर्सिटी में से एक है इसके लिए भी काफी competition देखा जाता है। 

इसके अलावा उम्मीदवार कई State level B.ED Courses में भी एडमिशन ले सकते हैं जैसे कि UP B.ED , Jharkhand B.ED , Odisha B ED , Rajasthan B.ED etc.

 

B.Ed Entrance : Important Dates

सामान्य तौर पर National or State Level B.ED Course के लिए शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा फरवरी से लेकर जुलाई महीने तक एडमिशन प्रोसेस करवाई जाती है इसी समय अवधि के बीच संस्थाओं द्वारा B.ED Entrance परीक्षा करवा ली जाती है। 

B.Ed Entrance : Selection Process 

बात चयन प्रक्रिया की तो B.ED Entrance की परीक्षा सभी यूनिवर्सिटीज के द्वारा अलग-अलग करवाई जाती है, जो भी उम्मीदवार जिस भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए Entrance Form को fill up करना होता है, जिसके बाद एक से दो महीने के बाद University के द्वारा B ED Entrance Exam करवाई जाती है जैसे की DU B.ED , BHU B.ED etc.

B.ED entrance परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है जिसके बेसिस पर उम्मीदवारों को admission के लिए चयनित किया जाता है। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को Counselling and Documents Verification के लिए आमंत्रित किया जाता है जिसके आधार पर उम्मीदवार का फाइनल एडमिशन उसे B.ED Course के लिए हो पता है।

B.Ed Entrance : Exam Pattern 

सामान्य तौर पर B.ED Entrance परीक्षा में दो प्रश्न पत्र पूछे जाते हैं। इन दोनों ही प्रश्न पत्र के बारे में नीचे जानकारी दी गई है - 

Paper l - Paper one में प्रश्न General Knowledge and Language से पूछे जाते हैं। Language Paper में हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक को चुनना होता है। 

Paper ll - वही बात करें Paper 2 की तो इसमें General Aptitude and Subject related knowledge से प्रश्न पूछे जाते हैं। 

 

B.Ed Entrance: Career Growth 

बात करें अगर B.ED Course की जरूर की तो यह एक ऐसा कोर्स है जो की टीचिंग क्षेत्र के लिए काफी जरूरी है उम्मीदवार चाहे सरकारी या गैर सरकारी शिक्षण शिक्षण संस्थानों के लिए Apply करना चाहता है तो B ED न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के रूप में देखी जाती है। B. ED Course टीचिंग के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिग्री है। 

Preparation Tips 

सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे । 

  • Thorough Understanding of Syllabus - किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपने Preparation को आगे बढ़ाएं। 
  • Analyze Yourself - Syllabus को अच्छे प्रकार से समझने के बाद दूसरे Stage में आपको खुद को Analyse करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyse करें कि आप इस पूरे Exams की journey में कहाँ stand करते हैं। आपकी weakness क्या है. किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। 
  • Start Subject Wise and Topic Wise Preparation - आपको अपनी Preparation को Subject wise and Topic wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic wise पढ़ सकते हैं और उसके short notes बनाएं ताकि Revision करने में मदद मिले। 
  • RWA Classes - आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं। आप चाहे तो Rwa के YouTube Platform या फिर Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube में भी तमाम तरह के Competitive Exam के लिए  classes, Mock test जो कि बिल्कुल Free होते हैं daily basis पर डाले जाते हैं। और यदि आप अपने Syllabus को Topic wise Comprehensive manner में पूरा करना चाहते हैं तो Rwa के Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी । 
  • Focus - Preparation में यह जरूरी होता है कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से Focused रहे। अगर आप अपने इस preparation की journey में Focused रहते हैं तो समय का सदुपयोग सही तरीके से कर पाएंगे। और अनावश्यक गतिविधियों से भी बचेंगे

 

Recommend books , study materials and Online Resources & Mock Test 

Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study materials की पहुँच होना । ताकि आप अपने Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी डिमांड को पूरा करते हुए Books और Study Material के लिए Rwa को भी Follow कर सकते हैं।

Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की कॉम्पिटेटिव एक्जाम में शामिल विषय जैसे की Maths , Reasoning, General Hindi, General English , English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप RWA के बुक्स स्टोर को visit कर सकते हैं। जिसका लिंक नीचे प्रोवाइड किया गया है। 

अपनी तैयारी को Analyse करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी भी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है।

Mock test के लिए आप RWA के YouTube Channel को भी Follow कर सकते हैं जहाँ बिल्कुल Free of Cost कई एग्जाम्स के लिए Mock Test daily basis पर चलाए जाते हैं। इसके अलावा आप RWA की Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जिस पर बिल्कुल New Pattern के आधार पर और Exam Oriented, Mock Test purchase कर सकते हैं। जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी। 

https://Books.rojgarwithankit.com 

 

Time Management Strategy 

किसी भी परीक्षा को सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि सही Time Management के साथ बहुत ही कम समय में crack किया जा सकता है। आज के इस Blog में हम आपको कुछ Time Management Strategy के बारे में बताएंगे जिसको Follow करके आप अपनी Preparation को Smart तरीके से पूरी कर पाएंगे । 

  • General knowledge - 2 hrs
  • Language Paper - 1 hrs
  • General Aptitude Test - 2hrs
  • Subject related Knowledge - 2hrs

इसके अलावा भी अगर कोई अन्य विषय है तो सबसे पहले इन चार विषयों पर पकड़ बनाना जरूरी है  इसकी Syllabus को पूरा करने के बाद आप अन्य विषय को पढ़ें। 

 

Previous Year Question Paper 

Previous Year Question की practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं। 

Effective Revision Tips 

Revision makes a perfect एक कहावत नहीं बल्कि किसी भी Competitive Exam में सफलता प्राप्त करने का मूल मंत्र है। समय-समय पर आपको अपने Concept और Notes को Comprehensive manner में Revision करना बहुत जरूरी है ताकि आप परीक्षा के दौरान अपनी पूरी ज्ञान को apply कर पाए। Revision करने का एक तरीका यह हो सकता है कि जब भी आप किसी नए टॉपिक पर जाए तो उससे पहले के पढ़े हुए सभी Concept को रिवाइज करें| ऐसा करने से आपके previous concept daily basis पर Revise होते जाएंगे। इसके अलावा Week के एक दिन Dedicatedly Revision को ही दे।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
UP Sainik School Exam 2026 : How to fill the OMR Sheet Correctly ( Step-by-Step Guide). Veer Bal Diwas 2025 : Honouring the Courage and Sacrifice of Sahibzade. Effective last-moment classes for UGC NET to boost exam readiness. UGC NET JRF December 2025 Admit Card Available Now. Jyoti Yara : A Rising Name to Watch.