RPSC Agriculture Officer 2025 : Eligibility
जो भी उम्मीदवार RPSC Agriculture Officer 2025 Exam में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -
Nationality - उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से M. SC in Agriculture or M.SC in Horticulture होना चाहिए।
- साथ ही हिंदी भाषा लिखने एवं बोलने का ज्ञान होना चाहिए।
Age Limit - जो भी उम्मीदवार RPSC Agriculture Officer 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
| Minimum Age |
20 Years |
| Maximum Age |
40 Years |
Age Relaxation - इसके अलावा विभिन्न श्रेणियां में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है जो कि इस प्रकार से है -
- Male (SC/ST/ Backward Class/ More Backward Class/EWS of Rajasthan) - Relaxation of 5 years in upper age limit
- Female (SC/ST/ Backward Class/ More Backward Class/EWS of Rajasthan) - Relaxation of 10 years in upper age limit
- Women Candidates belonging to General Category - Relaxation of 5 years in upper age limit
Note - यहां एक बात ध्यान देने योग्य यह है कि आरक्षण का लाभ केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो कि राजस्थान राज्य के मूल निवासी हैं। एवं उन्हें राजस्थान राज्य सरकार द्वारा आरक्षी का दर्जा प्राप्त हो। राजस्थान राज्य के बाहर के सभी उम्मीदवारों को अनारक्षी श्रेणी में रखा जाएगा।
RPSC Agriculture Officer 2025 : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार RPSC Agriculture Officer 2025 पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है -
| General/OBC (Creamy Layer) |
Rs.600/- |
| SC/ST/OBC (NCL) |
Rs.400/- |
| Pwd |
Rs.400/- |
RPSC Agriculture Officer 2025 : Salary
जिन भी उम्मीदवारों का चयन Agriculture Officer के पद पर राजस्थान के कृषि विभाग में किया जाएगा उन्हें प्रतिमाह एक आकर्षक सैलरी के साथ-साथ Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।
| Grade Pay - 7th Pay commission |
₹54,000/- |
| In hand Salary Per Month |
₹50,000/- to ₹54,000/- |
RPSC Agriculture Officer 2025 : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको RPSC Agriculture Officer 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। बात करें चयन प्रक्रिया की तो यह Two Phases में पूरी की जाएगी|
सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Written Exam लिया जाएगा. यह Exam offline mode में ली जाएगी जिसमें Objective Type प्रश्न पूछे जाएंगे। जो भी उम्मीदवार First Phase में सफलता हासिल करते हैं उन्हें Documents Verification (DV) के लिए चयनित किया जाएगा।
| Phase 1 |
Written Exam |
| Phase 2 |
Documents Verification (DV) |