JPSC CDPO Recruitment 2025 : Eligibility , Selection Process , Exam Pattern , Syllabus , Salary

JPSC (Jharkhand Public Service Commission) के द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद Child Development Project Officer (CDPO) की भर्ती की जाती है। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन झारखंड के Women, Child Development and Social Security Department में की जाती है। इस पद पर कार्यारत Officers का महत्वपूर्ण कार्य Child Development से जुड़े मामलों एवं बाल विकास पर ध्यान देना है। जो भी उम्मीदवार सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं यह उनके लिए एक सुनहरा मौका  हो सकता है। यह परीक्षा Two Phases में होती है।

Jpsc
Jpsc

Preliminary Exam and Mains Exam आज के इस Blog में हम आपको JPSC CDPO 2025 से जुड़े तमाम जरूरी जानकारी जैसे की Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Salary के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

JPSC CDPO Recruitment 2025 : Important Dates 

 

फिलहाल JPSC CDPO Exam 2025 - 26 के लिए संस्था की तरफ़ से कोई भी official notification जारी नहीं किया गया है|

  • Starting Date - Soon
  • Last Date - Soon

JPSC CDPO Recruitment 2025 : Eligibility 

 

जो भी उम्मीदवार JPSC CDPO 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -

Nationality - उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।

Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • Bachelor's degree यह सुनिश्चित करती है कि उम्मीदवारों ने Child Development Project Officer की Responsibilities को पूरा करने के लिए आवश्यक Knowledge और कौशल हासिल कर लिया है। यह विभिन्न विषयों की आधारभूत समझ प्रदान करता है और उम्मीदवारों को Child Development को बढ़ावा देने, कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने और बच्चों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक विशेषज्ञता से लैस करता है।

Age Limit - जो भी उम्मीदवार JPSC CDPO 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

  • Minimum Age - 22 Years 

Maximum Age Limit as per the Category -

General (Male) 35 years
OBC (Male) 37 years
Female (General/ OBC) 38 years
SC/ ST (Male / Female) 40 years
EWS 35 years
Pwd General (Male) 45 years
Pwd OBC (Male) 47 years
Pwd Female (General/ OBC) 48 years
Pwd SC/ ST (Male / Female) 50 years
Pwd EWS 45 years

आयु से जुड़े यह आंकड़े 2023 में जारी की गई वैकेंसी से ली गई है।

Age Relaxation - 

  • Ex servicemen - Relaxation of 5 years in upper age limit 

JPSC CDPO Recruitment 2025 : Online Application Fee 

 

जो भी उम्मीदवार JPSC CDPO 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में निचे बताया गया है - 

General/ OBC/ EWS
  • Rs.600/-
SC/ ST of Jharkhand
  • Rs.150/-
Pwd
  • 0/-

JPSC CDPO Recruitment 2025 : Selection Process 

 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको JPSC CDPO Exam 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। बात करें Selection Process की तो यह Two Phases में पूरी की जाएगी. 1st Phase में उम्मीदवारों का Preliminary Exam लिया जाएगा जो भी उम्मीदवार एग्जाम को qualify करते हैं वह 2nd Phase की परीक्षा के लिए eligible होगें जिसमें उम्मीदवारों का Written Exam and Interview लिया जाएगा। 

Preliminary Exam (Qualifying in Nature) Objective Type
Mains Exam Written Exam and Interview 

JPSC CDPO Recruitment 2025 : Salary 

बात करें JPSC CDPO की प्रतिमाह सैलेरी की तो इस पद के लिए Basic Pay ( Grade pay - 5400) 9300/- रुपए से लेकर 35800/- रुपए होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है। 

 

JPSC CDPO Recruitment 2025 : Exam Pattern and Syllabus 

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। JPSC CDPO Exam Pattern and Syllabus detailed and comprehensive manner में cover की गई जो कि इस प्रकार से है-

Exam Pattern For Preliminary Exam 

Preliminary Exam में दो Paper होगें - Paper l and Paper ll 

Paper Subject Medium of Paper Time Marks
Paper l (General Studies)
  • Indian History and Indian National Movement 
  • Geography of world and India 
  • Indian Polity and Economy 
  • History, Geography, Economy and Culture of Jharkhand
Hindi and English  2 hrs 100
Paper ll (General Studies)
  • Current affairs of National and International Importance 
  • General Science 
  • Logical Reasoning 
Hindi and English  2 hrs 100

Mains Exam Two parts में विभाजित होगा - Part l and Part ll 
Part I of Mains Exam - Mains Exam का Part one qualifying होगा जिसमें One language Paper होंगे

                                                                              Part I of Mains Exam                                                                                      Paper l (General Hindi)
Topics Marks Distribution
Essay 30
Grammar 30
Sentence structure 25
Sanchhepan 15
Total Marks 100
Total Time 2hrs

Part ll of Mains Exam - Mains Exam के Part ll में General Studies ( Two Papers )and Optional Subject (Two Papers )होंगे - 

Paper Subject duration Marks
General Studies Paper l
  • Modern History of India and Indian Culture 
  • Current affairs of National and International Importance 
  • Statistical analysis , Graphs and diagram 
2 hrs 100
(ii) General Studies Paper ll 
  • Indian Polity 
  • Indian Economy and Geography of India 
  • The role and impact of science and technology in the development of India
2 hrs 100

 

Optional Subject - Consist of Two Papers 

  • 200 marks ( Each Paper)

List of Optional Subject -

  • Home Science 
  • Psychology 
  • Sociology 
  • Labour and Social welfare 

For detailed Syllabus of Optional Subject One can refer Official website 

Interview - 50 Marks 

जो भी उम्मीदवार Mains Exam में सफलता हासिल करते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाएगा। इंटरव्यू में प्रश्न उम्मीदवार के General Interest से पूछे जाएंगे. इसके अलावा उनके व्यक्तित्व की भी गहन जांच की जाएगी . इसके अलावा उनके Intellectual qualities, Social traits , and Knowledge of Current Affairs की जांच की जाएगी। 

JPSC CDPO 2025 :  Result 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए JPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

  • सबसे पहले JPSC के आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां पर JPSC CDPO का रिजल्ट दिखाई दे रहा होगा।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

JPSC CDPO 2025 : Admit Card 

JPSC  द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की एडमिट कार्ड आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है 

  • सबसे पहले JPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Admit card section पर क्लिक करें
  • जहां JPSC CDPO एडमिट कार्ड दिखाई दे रहा होगा।
  • एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

एडमिट कार्ड से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

Preparation Tips 

सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे । 

    • Thorough Understanding of Syllabus - किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपने Preparation को आगे बढ़ाएं।

    • RWA Classes - आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं। आप चाहे तो Rwa के YouTube Platform या फिर Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube में भी तमाम तरह के Competitive Exam के लिए  classes, Mock test जो कि बिल्कुल Free होते हैं daily basis पर डाले जाते हैं। और यदि आप अपने Syllabus को Topic wise Comprehensive manner में पूरा करना चाहते हैं तो Rwa के Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी । 

Previous Year Question Paper 

किसी भी परीक्षा की तैयारी सफल तब ही मानी जाती है जब उस परीक्षा की Previous Year Question की practice की जाए। PYQs करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी speed  को भी बढ़ा सकते हैं, और अपनी तैयारी को और भी ज्यादा सशक्त कर सकतें हैं।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
No Fixed Timeline for the President or Governor to seek Advice – Constitutional Position Explained RRB Group D Exam 2025 : Section – wise pattern and important Details IB MTS Recruitment 2025 : Official Notification Released NTPC Graduate Level : Apply Last Date Extended – Big Relief for Candidates 20 November Special : Milkha Singh Birthday & Universal Children’s Day