JPSC CDPO Recruitment 2025 : Important Dates
फिलहाल JPSC CDPO Exam 2025 - 26 के लिए संस्था की तरफ़ से कोई भी official notification जारी नहीं किया गया है|
- Starting Date - Soon
- Last Date - Soon
JPSC CDPO Recruitment 2025 : Eligibility
जो भी उम्मीदवार JPSC CDPO 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -
Nationality - उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
- Bachelor's degree यह सुनिश्चित करती है कि उम्मीदवारों ने Child Development Project Officer की Responsibilities को पूरा करने के लिए आवश्यक Knowledge और कौशल हासिल कर लिया है। यह विभिन्न विषयों की आधारभूत समझ प्रदान करता है और उम्मीदवारों को Child Development को बढ़ावा देने, कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने और बच्चों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक विशेषज्ञता से लैस करता है।
Age Limit - जो भी उम्मीदवार JPSC CDPO 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
Maximum Age Limit as per the Category -
| General (Male) |
35 years |
| OBC (Male) |
37 years |
| Female (General/ OBC) |
38 years |
| SC/ ST (Male / Female) |
40 years |
| EWS |
35 years |
| Pwd General (Male) |
45 years |
| Pwd OBC (Male) |
47 years |
| Pwd Female (General/ OBC) |
48 years |
| Pwd SC/ ST (Male / Female) |
50 years |
| Pwd EWS |
45 years |
आयु से जुड़े यह आंकड़े 2023 में जारी की गई वैकेंसी से ली गई है।
Age Relaxation -
- Ex servicemen - Relaxation of 5 years in upper age limit
JPSC CDPO Recruitment 2025 : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार JPSC CDPO 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है -
| General/ OBC/ EWS |
|
| SC/ ST of Jharkhand |
|
| Pwd |
|
JPSC CDPO Recruitment 2025 : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको JPSC CDPO Exam 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। बात करें Selection Process की तो यह Two Phases में पूरी की जाएगी. 1st Phase में उम्मीदवारों का Preliminary Exam लिया जाएगा जो भी उम्मीदवार एग्जाम को qualify करते हैं वह 2nd Phase की परीक्षा के लिए eligible होगें जिसमें उम्मीदवारों का Written Exam and Interview लिया जाएगा।
| Preliminary Exam (Qualifying in Nature) |
Objective Type |
| Mains Exam |
Written Exam and Interview |
JPSC CDPO Recruitment 2025 : Salary
बात करें JPSC CDPO की प्रतिमाह सैलेरी की तो इस पद के लिए Basic Pay ( Grade pay - 5400) 9300/- रुपए से लेकर 35800/- रुपए होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।