HPSC Exam 2025 : Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus, Salary

Haryana Public Service Commission (HPSC) एक State Level Exam है जो कि हरियाणा राज्य के अंतर्गत ली जाती है इस Exam के जरिए उम्मीदवारों का चयन हरियाणा राज्य सरकार में विभिन्न प्रशासनिक पदों (Group A and Group B) पर किया जाता है। यह परीक्षा दो स्तर पर करवाई जाती है Preliminary Exam and Mains Exam आज के इस Blog में हम आपको HPSC 2025 से जुड़े तमाम जरूरी जानकारी जैसे की Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Salary के बारे में विस्तार से बताएंगे।

इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को विभिन्न नौकरियों के बारे में जागरूक करना और उनकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना है। तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

Hpsc
Hpsc

HPSC Exam 2025 : Important Dates 

फिलहाल HPSC Exam 2025 - 26 के लिए संस्था की तरफ़ से कोई भी official notification जारी नहीं किया गया है. 

  • Starting Date - Soon
  • Last Date - Soon

HPSC Exam 2025 : Eligibility 

जो भी उम्मीदवार Haryana PSC 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस आर्टिकल में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -

Nationality - Haryana PSC Exam में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना आवश्यक है या नीचे बताई गई  किसी एक Conditions को fulfill करना चाहिए - 

  • A Nepali Subject 
  • A Bhutani Subject 
  • वैसे उम्मीदवार जो की 1 जनवरी 1962 से पहले तिब्बत से भारत का स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो। 
  • वैसे उम्मीदवार (Indian Origin) जो कि पाकिस्तान , श्रीलंका,  केन्या, युगांडा, तंजानिया ,वर्मा ,वियतनाम, जांबिया , इथोपिया से भारत के स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो।

Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

Age Limit - जो भी उम्मीदवार Haryana PSC 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

For All Post (except DSP) 

Minimum Age 18 years
Maximum Age 42 years

For the post of DSP

Minimum Age 18 years
Maximum Age 27 years

Age Relaxation - इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है जो कि इस प्रकार से हैं- 

SC of Haryana relaxation of 5 years in upper age limit 
Backward classes of Haryana relaxation of 5 years in upper age limit 
Pwd (General) relaxation of 5 years in upper age limit 
Pwd (SC/ ST/ EWS) relaxation of 10 years in upper age limit 
Wives of military personnel who are disabled while in military service relaxation of 5 years in upper age limit 
Unmarried women 5 years

Physical Standard - Physical Standard for Deputy Superintendent of Police (DSP)

  Height Chest
Male 170.18 cm 83.82 cm 
Female 157.50 cm 87.63 cm

HPSC Exam 2025: Online Application Fee 

 

जो भी उम्मीदवार Haryana PSC 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं  जिसके बारे में निचे बताया गया है - 

Male (General)/Other State/Including Dependent Ex service man of Haryana Rs.1000/-
Female (General)/Other State/Including Dependent Ex service man of Haryana Rs.250/-
For Male and female of SC/BC - A/BC-B/ESM/EWS of Haryana Rs.250/-
For Pwd (with at least 40% disability) of Haryana 0/-

HPSC Exam 2025 : Selection Process 

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको Haryana PSC 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए।

बात करें Haryana PSC Exam की  Selection Process की तो यह तीन चरणों में पूरी की जाएगी सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Preliminary Exam लिया जाएगा जो भी उम्मीदवार इस exam को qualify करते हैं उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा , जिसमें  Written Exam लिया  जाएगा, के लिए योग्य होंगे . जो उम्मीदवार इस Written Exam में पास होते हैं वह सबसे अंतिम चरण Interview के लिए योग्य होंगे। 

  • Preliminary Exam (Qualifying)
  • Mains Exam 
  • Interview 

 

HPSC Exam 2025 : Salary 

 

बात करें Haryana PSC की प्रतिमाह सैलेरी की तो Group A पद के लिए शुरुआत में In hand Salary Per Month 68000/- रुपए होती जबकि Group B पद के लिए शुरुआत में In hand Salary Per Month 45000/- होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।

Preliminary Exam में दो पेपर होंगे - Paper 1 और Paper 2 . प्रत्येक पेपर 100 अंकों के होंगे जिन्हें पूरा करने के लिए 2 घंटे (प्रत्येक पेपर में) का समय दिया जाएगा। इसमें negative marking का भी प्रावधान है गलत उत्तर दिए जाने पर 1/4 अंक deduct किए जाएंगे।  पेपर 2 केवल qualifying in Nature होंगे जिसमें उम्मीदवार को 33% अंक अर्जित करने होंगे 

Paper 1 General Studies 
Paper 2 CSAT

Phase Two - Exam Pattern for Mains Exam (600 marks)

Mains Exam में कुल 4 Paper होंगे - 

Papers Total Marks Time
Paper l - English and English Essay  100 3 hrs
Paper ll - Hindi and Hindi Essay  100 3 hrs
Paper lll - General Studies  200 3 hrs
Paper lV - Optional Paper 200 3 hrs

Phase Three - Interview (75 marks)

जो भी उम्मीदवार Mains Exam में सफलता हासिल करते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए चयनित किया जाएगा। इंटरव्यू में प्रश्न उम्मीदवार के General Interest से पूछे जाएंगे. इसके अलावा उनके व्यक्तित्व की भी गहन जांच की जाएगी और यह जांचा जाएगा कि क्या वह Civil Servant के रूप में सेवा देने योग्य है या नहीं। इसके अलावा उनके Intellectual qualities, Social traits , and Knowledge of Current Affairs की जांच की जाएगी। इन सब के अलावा यह भी देखा जाएगा की candidate में mental alertness , critical power of assimilation, balance of judgement ,leadership, intellectual and moral integrity etc. qualities है या नहीं ,जो की एक civil servants के लिए बहुत जरूरी होती है। 

HPSC Exam 2025: Syllabus 

Syllabus for Preliminary Exam 

Papers Syllabus
Paper l - General Studies 
    • General Science.
    • Important current events on a national and international level.
    • Indian History and the Indian National Movement
    • Geography of the world and India.
    • Indian economics, Indian politics, and Indian culture.
    • General Mental Ability
  • Haryana’s population and economy. Haryana’s language, social, economic, and cultural institutions
Paper ll - CSAT 
  • Comprehension
  • Interpersonal skills, including communication skills
  • Logical reasoning and analytical ability
  • Decision-making and problem-solving
  • General mental ability
  • Basic Maths (numbers and their relations, order of magnitude, etc.-Class X level), Data interpretation (charts, graphs, tables, data sufficiency etc.– Class X-level)

Syllabus for Mains Exam 

Papers Syllabus
Paper l - English and English Essay
  • English Precis Writing
  • Comprehension of given passages
  • Essay
  • Usage and Vocabulary
  • General Grammar/Composition
Paper ll - Hindi and Hindi Essay (In devnagari script)
  • Translation of an English passage into Hindi.
  • Letter/Precis writing.
  • Explanation of Hindi passage (prose and poetry) in the same language.
  • Composition (idioms, correction etc.).
  • Essay on a specific topic. The choice of subjects will be given
                                                                         Paper lll - General Studies 

                                                                                        Part - l

History of Modern India and Indian Culture
  • The History of Modern India, will cover history of the country from about the middle of the nineteenth century and would also include questions on important personalities who shaped the freedom movement and social reforms.
  • The part relating to Indian Culture‘ will cover all aspects of Indian culture from the ancient to modern times.
Geography of India
  • In this part, questions will be on the physical, economic and social geography of India.
Indian Polity
  • This part will include questions on the Constitution of India, Political system and related matters.
Current National issues and topics of social relevance
  • This part is intended to test the candidate‘s awareness of current national issues and topics of social relevance in present-day India, such as the following : Demography and Human Resources and related issues.
  • Behavioural and social issues and social welfare problems, such as child labour, gender equality, adult literacy, rehabilitation of the handicapped and other deprived segments of the society, drug abuse, public health etc. Law enforcement issues, human rights, corruption in public life, communal harmony etc. Internal Security and related issues. Environmental issues, ecological preservation, conservation of natural resources and national heritage. The role of national institutions, their relevance and need for change 
                                                                                           Part ll
India and the World
  • This part is intended to test candidate‘s awareness of India‘s relationship with the world in various spheres, such as the following -Foreign Affairs External Security and related matters. Nuclear Policy.Indian abroad.
Indian Economy
  • In this part, questions will be on the planning and economic development in India, economic and trade issues foreign trade, the role and functions of I.M.F. World Bank, W.T.O. etc.
International Affairs and Institutions
  • This part will include questions on important events in world affairs and on international institutions.
Developments in the field of science and technology, communications and space
  • In this part, questions will test the candidate‘s awareness of the developments in the field of science and technology, communications and space and also basic ideas about computers.
Statistical analysis, graphs and diagrams
  • This part will include exercises to test the candidate‘s ability to draw common sense conclusions from information presented in statistical, graphical or diagrammatic form and to point out deficiencies, limitations or inconsistencies therein.

 

HPSC Exam 2025:Result 

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए HPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

  • सबसे पहले HPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां पर Haryana PSC का रिजल्ट दिखाई दे रहा होगा।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

HPSC Exam 2025: Admit Card 

HPSC  द्वारा  परीक्षा से एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों की एडमिट कार्ड आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है 

  • सबसे पहले HPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद एडमिट कार्ड section पर क्लिक करें
  • जहां Haryana PSC एडमिट कार्ड दिखाई दे रहा होगा।
  • एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

एडमिट कार्ड से जुड़ी कोई भी latest update जानने के लिए आप हमारे इस प्लेटफार्म से निरंतर जुड़े रहे

 

Preparation Tips 

सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे । 

  • Thorough Understanding of Syllabus - किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी विषय के टॉपिक को अच्छे ढंग से समझे तभी अपने Preparation को आगे बढ़ाएं।

  • RWA Classes - आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं। आप चाहे तो Rwa के YouTube Platform या फिर Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं। YouTube में भी तमाम तरह के Competitive Exam के लिए  classes, Mock test जो कि बिल्कुल Free होते हैं daily basis पर डाले जाते हैं। और यदि आप अपने Syllabus को Topic wise Comprehensive manner में पूरा करना चाहते हैं तो Rwa के Application को भी डाउनलोड कर सकते हैं जहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा बहुत ही Affordable Price में Exams की तैयारी करवाई जाएगी । 

Previous Year Question Paper 

किसी भी परीक्षा की तैयारी सफल तब ही मानी जाती है जब उस परीक्षा की Previous Year Question की practice की जाए। PYQs करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी speed  को भी बढ़ा सकते हैं, और अपनी तैयारी को और भी ज्यादा सशक्त कर सकतें हैं। 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
No Fixed Timeline for the President or Governor to seek Advice – Constitutional Position Explained RRB Group D Exam 2025 : Section – wise pattern and important Details IB MTS Recruitment 2025 : Official Notification Released NTPC Graduate Level : Apply Last Date Extended – Big Relief for Candidates 20 November Special : Milkha Singh Birthday & Universal Children’s Day