HPSC Exam 2025 : Important Dates
फिलहाल HPSC Exam 2025 - 26 के लिए संस्था की तरफ़ से कोई भी official notification जारी नहीं किया गया है.
- Starting Date - Soon
- Last Date - Soon
HPSC Exam 2025 : Eligibility
जो भी उम्मीदवार Haryana PSC 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस आर्टिकल में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -
Nationality - Haryana PSC Exam में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना आवश्यक है या नीचे बताई गई किसी एक Conditions को fulfill करना चाहिए -
- A Nepali Subject
- A Bhutani Subject
- वैसे उम्मीदवार जो की 1 जनवरी 1962 से पहले तिब्बत से भारत का स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो।
- वैसे उम्मीदवार (Indian Origin) जो कि पाकिस्तान , श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया ,वर्मा ,वियतनाम, जांबिया , इथोपिया से भारत के स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो।
Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
Age Limit - जो भी उम्मीदवार Haryana PSC 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
For All Post (except DSP)
| Minimum Age |
18 years |
| Maximum Age |
42 years |
For the post of DSP
| Minimum Age |
18 years |
| Maximum Age |
27 years |
Age Relaxation - इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है जो कि इस प्रकार से हैं-
| SC of Haryana |
relaxation of 5 years in upper age limit |
| Backward classes of Haryana |
relaxation of 5 years in upper age limit |
| Pwd (General) |
relaxation of 5 years in upper age limit |
| Pwd (SC/ ST/ EWS) |
relaxation of 10 years in upper age limit |
| Wives of military personnel who are disabled while in military service |
relaxation of 5 years in upper age limit |
| Unmarried women |
5 years |
Physical Standard - Physical Standard for Deputy Superintendent of Police (DSP)
| |
Height |
Chest |
| Male |
170.18 cm |
83.82 cm |
| Female |
157.50 cm |
87.63 cm |
HPSC Exam 2025: Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार Haryana PSC 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है -
| Male (General)/Other State/Including Dependent Ex service man of Haryana |
Rs.1000/- |
| Female (General)/Other State/Including Dependent Ex service man of Haryana |
Rs.250/- |
| For Male and female of SC/BC - A/BC-B/ESM/EWS of Haryana |
Rs.250/- |
| For Pwd (with at least 40% disability) of Haryana |
0/- |
HPSC Exam 2025 : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको Haryana PSC 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए।
बात करें Haryana PSC Exam की Selection Process की तो यह तीन चरणों में पूरी की जाएगी सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Preliminary Exam लिया जाएगा जो भी उम्मीदवार इस exam को qualify करते हैं उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा , जिसमें Written Exam लिया जाएगा, के लिए योग्य होंगे . जो उम्मीदवार इस Written Exam में पास होते हैं वह सबसे अंतिम चरण Interview के लिए योग्य होंगे।
- Preliminary Exam (Qualifying)
- Mains Exam
- Interview
HPSC Exam 2025 : Salary
बात करें Haryana PSC की प्रतिमाह सैलेरी की तो Group A पद के लिए शुरुआत में In hand Salary Per Month 68000/- रुपए होती जबकि Group B पद के लिए शुरुआत में In hand Salary Per Month 45000/- होती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।