ASO IB (Group B) Exam: Eligibility
जो भी उम्मीदवार ASO IB (Group B) Exam में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -
Nationality - ASO IB (Group B) Exam में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना आवश्यक है या नीचे बताई गई किसी एक Conditions को fulfill करना चाहिए -
- A Nepali Subject
- A Bhutani Subject
- वैसे उम्मीदवार जो की 1 जनवरी 1962 से पहले तिब्बत से भारत का स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो।
- वैसे उम्मीदवार (Indian Origin) जो कि पाकिस्तान , श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया ,वर्मा ,वियतनाम, जांबिया , इथोपिया से भारत के स्थाई नागरिक बनने की इरादे से आए हो।
Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से
है -
- उम्मीदवार के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी Subject में Graduation की डिग्री होनी चाहिए।
Age Limit -
जो भी उम्मीदवार ASO IB (Group B) के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
| Minimum Age | 18 years |
| Maximum Age | 30 years |
Age Relaxation -
आयु सीमा में छूट के लिए SSC द्वारा अलग-अलग सीमाएं लागू की गई है जो कि इस प्रकार है-
- OBC - के लिए 3 वर्ष
- SC-ST - के लिए 5 वर्ष
- दिव्यांग जनरल के लिए - 10 वर्ष
- दिव्यांग ओबीसी के लिए - 13 वर्ष
- दिव्यांग एससी एसटी के लिए - 15 वर्ष
- भूतपूर्व सैनिक जनरल - 3 वर्ष
- भूतपूर्व सैनिक ओबीसी - 6 वर्ष
- भूतपूर्व सैनिक एससी एसटी - 8 वर्ष
- केंद्र सरकार में पहले से ही ग्रुप बी जनरल - 5 वर्ष
- केंद्र सरकार में पहले से ही ग्रुप बी ओबीसी - 8 वर्ष
- केंद्र सरकार में पहले से ही ग्रुप बी एससी एसटी - 10 वर्ष
- जम्मू कश्मीर के जनरल उम्मीदवार - 5 वर्ष
- जम्मू कश्मीर के ओबीसी उम्मीदवार- 8 वर्ष
- जम्मू कश्मीर के एससी एसटी उम्मीदवार- 10वर्ष
- युद्ध में विकलांग हुए सैनिक जनरल -5वर्ष
- युद्ध में विकलांग हुए सैनिक ओबीसी- 8 वर्ष
- युद्ध में विकलांग हुए सैनिक एससी-एसटी -10 वर्ष
- विधवा या तलाकशुदा महिलाएं जिन्होंने पुनः विवाह नहीं किया सामान्य -35 वर्ष की आयु तक
- विधवा या तलाकशुदा महिलाएं जिन्होंने पुनः विवाह नहीं किया ओबीसी- 38 वर्ष की आयु तक
- विधवा या तलाकशुदा महिलाएं जिन्होंने पुनः विवाह नहीं किया एससी एसटी - 40 वर्ष की आयु तक।
ASO IB (Group B) Exam: Application Fee
जो भी उम्मीदवार ASO IB (Group B) Exam के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है -
| General /OBC | 100/- |
| SC/ST/Female | 0/- |
ASO IB (Group B) Exam : Salary
जिन भी उम्मीदवारों का चयन SSC CGL परीक्षा के जरिए Assistant Section Officer (ASO) in IB पद पर किया जाएगा उन्हें Pay level 7 के तहत सैलरी दी जाएगी। अगर हम बात करें प्रतिमाह सैलेरी की तो यह Rs.44,900/- से Rs.1,42,400 होगी .
ASO IB (Group B) Exam : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको ASO IB (Group B) Exam 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। बात करें ASO IB (Group B) चयन प्रक्रिया की तो पहले चरण में उम्मीदवारों का Tier I Exam (Computer Based Test) ली जाती है। Tier I Exam Qualifying in Nature होती है . जो भी उम्मीदवार इस पहले चरण की परीक्षा को पास कर लेते हैं उन्हें दूसरे चरण के कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के लिए चयनित किया जाता है। इसके बाद Documents Verification और Medical Test आदि किया जाता है।
- Tier 1- Computer Based Exam (Qualifying)
- Tier 2- Computer Based Exam
- Documents verification
- Medical Test