Ssc Stenographer Skill Test

SSC Stenographer Skill Test 2025 Date Out

Staff selection commission (SSC) के द्वारा स्टेनोग्राफर C & D के स्किल टेस्ट परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। स्टेनोग्राफर C & D की पहली परीक्षा यानी कि प्रीलिम्स (CBT 1) में जो भी बच्चे Qualify हुए थे, अब वे  स्किल टेस्ट के लिए तैयार हो जाएं, जो की जनवरी में 28 और 29 तिथि को होने वाला है। स्किल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी कर दिया जाएगा जिसके लिए बच्चों को सलाह दी जाती है कि वह SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। इस परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस ब्लॉक में दी जाएगी। तो अंत तक इस ब्लॉक को जरूर पढ़ें एवं अपने साथियों के साथ इसे शेयर करें।

SSC Stenographer Skill Test Exam Date Out

SSC  के द्वारा एक आधिकारिक सूचना के तहत यह बताया गया कि स्टेनोग्राफर परीक्षाओं के लिए पहले चरण में चयनित बच्चों का अब स्किल टेस्ट लिया जाएगा। आपको बता दें कि यह परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती  हैं जिसमें सबसे पहले CBT 1 यानी कि प्रिलिम्स की परीक्षा होती है और उसके बाद स्किल टेस्ट (Skill Test) लिया जाता है और अंत में स्किल टेस्ट में जो बच्चे पास होते हैं उनके डॉक्यूमेंट को Verify करके  चयनित किया जाता है।

SSC Stenographer C & D Skill Test Overview Table

  SSC Stenographer C & D Skill Test 2025 
Conducting Body Staff Selection Commission
Exam Name SSC Stenographer 2025
Post Name Grade C and D officers
Vacancies 1590 (Revised)
Skill Test Date 28th & 29th January 2026
Eligibility 12th pass
Exam Mode Online (Computer-Based Test)
Official Website Click Here

SSC Stenographer Vacancy Details

Post Vacancy
Grade C 230
Grade D 1360
Total 1590

SSC Stenographer Skill Test Requirement

जो भी बच्चे CBT 1 की परीक्षा पास करतें हैं उन्हें ही स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। इस परीक्षा में टाइपिंग स्पीड देखा जाता है। किसी खास डॉक्यूमेंट को निर्धारित समय सीमा टाइप कर पूर्ण करना होता है। स्किल टेस्ट के रिक्वायरमेंट को नीचे टेबल के माध्यम से दिखाया गया है।

                                                                                                   SSC Stenographer Skill Test Requirements

Feature

Stenographer Grade C

Stenographer Grade D

Dictation Speed

100 words per minute (wpm)

80 words per minute (wpm)

Dictation Duration

10 Minutes

10 Minutes

Total Words

1,000 words

800 words

Transcription Time (English)

40 Minutes

50 Minutes

Transcription Time (Hindi)

55 Minutes

65 Minutes

Mode of Exam

Shorthand Note-taking & Typing

Shorthand Note-taking & Typing

SSC Stenographer Skill Test Admit Card

स्किल टेस्ट परीक्षा के कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा इसके लिए बच्चों को सलाह दी जाती है कि वह एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें। आम तौर पर एडमिट कार्ड परीक्षा के 7 से 10 दिन पहले जारी कर दिया जाता है। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तिथि, समय और सेंटर की जानकारी दी जाती है जिसके आधार पर बच्चे परीक्षा के दिन समय से सेंटर पहुंच सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बच्चों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा:

  • सबसे पहले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

  • होम पेज पर मौजूद “Admit Card” सेक्शन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद SSC Stenographer Skill Test Admit Card 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

  • लॉगिन पेज पर अपना Registration Number / Roll Number और Date of Birth दर्ज करें।

  • सभी विवरण सही भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

  • स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।

  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Important Instructions

  • परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र अवश्य लेकर जाएं।

  • बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

  • एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।

What after the Exam ?

स्किल टेस्ट के बाद चयनित बच्चों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा जिसमें उन्हें अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को आयोग के पास वेरिफाई करवाना होगा। इन डॉक्यूमेंट में शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Educational Certificate), आयु प्रमाण पत्र (Date Of Birth Certificate), जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) और अन्य आवश्यक दस्तावेज शामिल होते हैं सभी दस्तावेजों का सही और सफल सत्यापन होना अत्यंत जरूरी है तभी उस बच्चे को आयोग के द्वारा चयनित किया जाता है । ध्यान रहे यदि इन डॉक्यूमेंट में से किसी भी एक डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी पाई गई तो उस बच्चे का नामांकन वहीं रद्द कर दिया जाएगा, भले ही उसने सभी परीक्षाएं पास कर ली हो।

SSC Stenographer Salary Details

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए चयनित उम्मीदवारों का वेतन रु9300 से रु34800 होता है। जिसमें से रु4200 ग्रेड पे शामिल है, इसकी शुरुआती वेतन लगभग रु5200 और बेसिक सैलरी करीब रु14500 बनती है। एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए वेतनमान रु5200 से रु20200 है और ग्रेड पे रु2400 होता है इसमें शुरुआती वेतन लगभग रु5200 और बेसिक सैलरी लगभग रु7600 होती है। सैलरी डिटेल को अच्छे से जानने समझने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप देख सकते हैं।

SSC Stenographer Salary Grade C

Stenographer Grade C Details SSC Stenographer Grade C Salary in Rupees
SSC Stenographer Pay Scale 9,300 – 34,800

SSC Stenographer Salary Grade D

Stenographer Grade D Details SSC Stenographer Grade D Salary in Rupees
SSC Stenographer Pay Scale 5,200 – 20,200

Related Links : 

SSC Stenographer Grade C & D Prelims Result Out Click Here to Read

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version