Ssc Stenographer

SSC Stenographer Grade C & D Skill Test: Exam City Released

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2025 के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण घड़ी आ गयी है | यदि आपने कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) उत्तीर्ण कर ली है, तो अब आपकी नजरे 28 और 29 जनवरी 2026 को होने वाले कौशल परिक्षण (Skill Test) पर टिकी होंगी | इसमें आपको परीक्षा शहर की जानकारी,एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया और परीक्षा के दिन के महत्वपूर्ण निर्देशों के  बारे में विस्तार से बताएंगे | यह उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है जिनका सपना एसएससी में स्टेनोग्राफर के पद पर चयनित होना है | इसी क्रम में एसएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कौशल परीक्षा के लिए परीक्षा शहर की जानकारी उपलब्ध करा दी है |

Ssc Stenographer
 

एसएससी स्टेनोग्राफर की भर्ती प्रक्रिया में स्किल टेस्ट सबसे निर्णायक चरण मन जाता है | इस चरण में आपकी टाइपिंग स्पीड और शॉर्टहैंड कौशल का परिक्षण किया जाता है | आयोग ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि 2025 की भर्ती के लिए स्किल टेस्ट जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा | 

SSC Stenographer Grade C & D Skill Test  : Overview

ParticularDetails
Organization NameStaff Selection Commission
Post NameStenographer ‘C’ & ‘D’
Total Vacancy1590
Application start Date06-June-2025
Application End Date26-June-2025
Exam Date06-08 August 2025
Result Date28-November-2025
Skill Test Date28,29 January 2025
Skill Test Exam City Details20-January-2025
Skill Test Admit CardAvailable Soon
SalaryGrade-C- (50,000 – 60,000) In Hand

Grade-D- (35,000 – 45,000) In Hand

SSC Official Websitehttps://ssc.gov.in

 What is SSC Stenographer Exam ?

SSC (कर्मचारी चयन आयोग) स्टेनोग्राफर परीक्षा एक रास्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रेड ‘सी’ (Grade C) और ग्रेड ‘डी’ (Grade D) के पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है | इस परीक्षा की सबसे खास बात यह है कि इसमें गणित (Maths) नहीं पूछा जाता, इसीलिए यह उन छात्रों के लिए बेहतरीन अवसर है जिनकी कमजोरी णित  है |

 Educational Qualification  :

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (10+2) या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |

Age Limit :

ग्रेड ‘सी’ – 18 से 30 वर्ष |

ग्रेड ‘डी’ – 18 से 27 वर्ष |

SSC Stenographer Grade C & D : Skill Test

यह एक Qualifying परीक्षा है, जिसका अर्थ है कि आपको इसे सिर्फ पास करना है | इसके नंबर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते | इसमें आपकी टाइपिंग स्पीड और सटीकता जांची जाती है | इसमें क्या होता है ? स्किल टेस्ट मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है : 

Stenographer Test :

इसमें आपको एक आपको भाषण सुनाया जाता है जिसे आपको शॉर्टहैंड भाषा में अपनी नोटबुक पर लिखना होता है |

Grade C : 100 शब्द प्रति मिनट  की गति से

Grade D :  80  शब्द  प्रति मिनट की गति से

लिखने के बाद आपको उसी को कंप्यूटर पर टाइप करना होता है |

Typing Test :

CHSL/CGL की तरह इसमें आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पैराग्राफ दिया जाता है |

English Typing : 35 शब्द प्रति मिनट |

Hindi Typing : 30 शब्द प्रति मिनट |

इसके लिए आपको 10 से 15 मिनट का समय दिया जाता है |

SSC Stenographer Grade C & D Skill Test : Exam City 

SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा के केंद्र आमतौर पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के 9 क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा निर्धारित किए जाते हैं। यह परीक्षा विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा देशभर में आयोजित की जाती है, ताकि उम्मीदवारों को अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा केंद्र का चयन करने का अवसर मिल सके।  परीक्षा केंद्र आपके द्वारा चुने गए रीज़न पर निर्भर करते हैं |

Exam City Centres List :

RegionState/UTCentres
Central Region (CR)Uttar Pradesh and BiharAgra, Prayagraj, Bareilly, Gorakhpur, Jhansi, Kanpur, Lucknow, Meerut, Moradabad,  Varanasi, Bhagalpur, Muzaffarpur, Patna, Purnia
Eastern Region (ER)West Bengal,  Odisha, Jharkhand,  Andaman Nicobar Port Blair, Bokaro, Dhanbad, Jamshedpur, Ranchi, Balasore, Berhampur, Bhubaneswar, Cuttack, Sambalpur, Gangtok, Kolkata, Siliguri.
Karnataka- KeralaKarnataka, kerala, LakshadweepBengaluru, Dharwad,Gulbarga, Mangaluru, Mysuru, Shivamogga, Udupi, Ernakulam, Kannur, Kollam, Kottayam, Kozhikode, Thiruvananthapuram
Madhya PradeshMadhya Pradesh And ChhattisgarhBhopal, Gwailor, Indore, Jabalpur, Satna, Ujjain, Bilaspur, Raipur, Durg-Bhilai.
North-East (NER)Assam, Arunachal Pradesh, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland, TripuraItanagar, Dibrugarh, Guwahati, Jorhat, Silchar, Kohima, Shillong, Imphal, Churachandpur, Agartala, Aizawl
Northern Region (NR)Delhi, Rajasthan, UttarakhandDelhi, Ajmer, Alwar, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Sikar, Sri Ganganagar, Udaipur, Dehradun, Haldwani, Roorkee
North-West (NWR)Hariyana, Punjab, J&K, Himachal, ChandigarhChandigarh, Hamirpur, Shimla, Jammu, Samba, Srinagar, Leh, Amritsar, Jalandhar, Ludhiana, Patiala, Batinda
South Region (SR)Andhra Pradesh, Telangana, Tamil Nadu, PuducherryHyderabad, Vijaywada, Visakhapatnam, Gunther, Kakin, Karnal, Rajahmundry, Tirupat, Chennai
Western Region (WR)Maharashtra, Gujarat, GoaPanaji, Ahmedabad, Anand, ganmdhinagar, Mehsana, Rajkot, Surat, Vadodara, Amravati, SAurangabad, Jalgaon, Kolhapur, Mumbai, Nagpur, Nashik, Pune

SSC Stenographer Grade C & D Skill Test : Admit Card 

एसएससी (SSC) आमतौर पर परीक्षा की तिथि  से 3-7 दिन पहले आधिकारिक एडमिट कार्ड जारी करता है | हालांकि परीक्षा शहर और तिथि  की जानकारी परीक्षा के लगभग 10-15 दिन पहले ही उपलब्ध हो जाती है |

Skill Test (2025 भर्ती के लिए) :

वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार, 2025 भर्ती का स्किल टेस्ट 28 और 29 जनवरी 2026 को निर्धारित है | इसके लिए एग्जाम सिटी की जानकारी जारी कर दी गयी है और फाइनल एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले डाउनलोड किया जा सकेगा |

Process To Download Admit Card :

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं : सबसे पहले SSC की नई वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाएं |
  2. एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करे : होमपेज के उपरी हिस्से में दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें |
  3. क्षेत्रीय वेबसाइट चुनें : आपके सामने अलग-अलग क्षेत्रों के लिंक आएंगे | आपने जिस क्षेत्र से आवेदन किया है, उस पर क्लिक करें |
  4. Login विवरण भरें : लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जनम तिथि दर्ज करे |
  5. डाउनलोड करें : विवरण जमा करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे pdf के रूप में सेव करे और इसका प्रिंट निकल लें |

What  After The Skill Test :

एसएससी स्टेनोग्राफर की चयन प्रक्रिया में स्किल टेस्ट एक बहुत ही निर्णायक पड़ाव है | इसके बाद उम्मीदवारों को कुछ और चरणों से गुजरना पड़ता है :

  1. Document Verification : इसमें आपको सभी मूल प्रमाण पत्र जैसे की शैक्षणिक योग्यता, जाती प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, और पहचान पत्र दिखने होते है|
  2. Department Preference : DV के समय या उस से पहले Option-Cum-Preference फॉर्म भरवाया जाता है |
  3. अंतिम मेरिट लिस्ट : एसएससी आपकी लिखित परीक्षा के अंको और आपके द्वारा भरे गये विभाग वरीयता के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करता है | इसमें स्किल टेस्ट सिर्फ Qualifying होता है |
  4. मेडिकल टेस्ट : सम्बंधित विभाग द्वारा आपका मेडिकल टेस्ट कराया जाता है |
  5. नियुक्ति पत्र : सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद, सम्बंधित मंत्रालय या विभाग आपको नियुक्ति पत्र भेजता है |

Trending Links:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Causes of Bleeding in Pregnancy Explained UPSSSC Stenographer Exam: Questions Asked Directly from Class RRB NTPC Graduate Level Typing Test Rescheduled Date Out UGC Regularisation: Latest Update Explained Albert Einstein: The Making of a Great Scientist