Full Information About SSC PHASE EXAMS: Salary, Job Profile, Selection Process

Ssc Phase Exam

नमस्कार साथियों  Rojagr With Ankit (RWA) के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप सबका स्वागत है | यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है यहाँ आपको हर प्रकार के Sarkari Naukari की जानकारी दी जाती है | इस Blog में SSC Phase Exam की सम्पूर्ण  जानकारी दी गई है | अब हम जानते है की SSC Phase Examination [Staff Selection Commission Post Exam] एक ऐसी परीक्षा है जो केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और संगठनों मे भर्ती होने का अवसर देती है | इस परीक्षा से अलग – अलग पदों पर भर्ती की जाती है | जो उम्मीदवार की योग्यता और अनुभव पर आधारित होती है | 

 

SSC Phase परीक्षा मे नौकरी के बाद Job Location अलग अलग स्थानों पर होती है जो की निम्नलिखित  है:

SSC Phase परीक्षा के तहत उम्मीदवारों को भारत के विभिन्न क्षेत्रों में नियुक्ति दी जाती है। नौकरी के स्थान केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों और विभागों में होते हैं, जो देशभर में फैले होते हैं। कुछ प्रमुख स्थान जहां SSC Phase Exam के माध्यम से नियुक्ति हो सकती है, वे निम्न हैं:

Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai, Hyderabad, Bengaluru, Lucknow, Jaipur, Pune, Guwahati, Raipur, Chandigarh, Bhopal, Dehradun, Ranchi होते है लेकिन इनके अलावा, उम्मीदवारों को अन्य शहरों और राज्यों में भी नियुक्ति मिल सकती है, यह पूरी तरह से संबंधित विभागों की आवश्यकताओं और उम्मीदवार की वरीयताओं पर निर्भर करता है।

 

SSC Phase परीक्षा से कई विभागों मे भर्ती की जाती वह निम्नलिखित  दी गई है : 

 

विभाग का नाम

पद का नाम

योग्यता

 Staff Selection Commission  [SSC] Clerk, Data Entry Operator 12 वी पास
Central Industrial Security Force [CISF] Multi Tasking Staff [MTS] 10 वी पास
Railway Recruitment Board [RRB] Assistant Clerk स्नातक
POSTAL DEPARTMENT Postman, Postal Assistant 12 वी पास
Food Corporation of India [FCI] Store Keeper, Accountant स्नातक

 

SSC Phase Exam मे नौकरी के बाद काम के घंटे कुछ निम्न प्रकार से होते है:

काम के घंटे सामान्य कार्यालय समय के अनुसार ही होते है, जो ज्यादातर 9 बजे से 5 बजे तक रहते हैं। हालांकि, कार्य की प्रकृति के अनुसार कुछ विभागों में अलग-अलग समय हो सकता है।

 

SSC Phase Exam मे पदों का स्तर (Upper Grade और Lower Grade) निम्नलिखित है:

Lower Grade: SSC Phase Exam में 10thऔर 12th स्तर के पद शामिल होते हैं, जैसे Clerk, Assistant, and Other Groups C स्तर के पद होते है।

Upper Grade: SSC Phase Exam में  स्नातक स्तर की पोस्ट, जैसे Supervisor, Junior Officer, or Equivalent Grade की पद स्थापनियां शामिल होते है।

SSC Phase Exam 2025 : Important Dates 

जो भी उम्मीदवार SSC Phase Exam 2025 पद के लिए इच्छुक है एवं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने आवेदन की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर ले। आयोग द्वारा निर्धारित की गई Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से हैं :

Starting Date  02 June 2025
Last Date  23 June 2025
Tentative Tier l Exam Date  24 July to 04 August

 

SSC PHASE EXAMINATION के लिए NATIONALITY/CITIZENSHIP:

उम्मीदवार  को निम्नलिखित मे से कोई एक ही होना चाहिए चाहे वह भारत का नागरिक हो या नेपाल का नागरिक या फिर भूटान का नागरिक होना चाहिए या फिर तिबत्ती शरणार्थी हो जो की 1 जनवरी 1962 से पहले भारत मे स्थायी रूप से बसने के नियत से आए थे या फिर भारतीय मूल का व्यक्ति को जो पाकिस्तान ,बर्मा , श्रीलंका केन्या युगांडा तंजानिया जामबिया मालवी जेरे इथियोपिया और वियतनाम से स्थायी रूप से भारत मे बसने आए हो | 

 

SSC Phase Exams तीन चरणों मे कराये जाते है :

a) PHASE-1

b) PHASE-2

c) PHASE-3 

SSC प्रत्येक वर्ष इस exam को आयोजित कराता है | SSC Phase Exam में 10th , 12th और Graduation वाले छात्र आवेदन कर सकते है | 

H-1 SSC PHASE EXAMINATIONS का उद्देश्य सरकारी विभागों मे नीचे दिए गए पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों  का चयन किया जाता है : 

a) Clerical Staff

b) Data Entry Operator

c) Lab Assistant

d) Technical Staff

SSC PHASE EXAMINATION के लिए DEPARTMENT PROFILE निम्न प्रकार से है: 

SSC Phase Exam की  परीक्षा विभिन्न विभागों और कार्यालयों में रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में Multi Tasking Staff (MTS), Clerk , Lab Attendant, Assistant, और Other Posts पर भर्ती के लिए होती है। SSC Phase Exam के विभिन्न चरणों में Exam होते हैं, जैसे Computer Based Exam (CBT) और Skill Test /Document Verification  और चयन प्रक्रिया के अनुसार उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर नियुक्त किया जाता है।

Age Relaxation: 

Category Code

 Category

  Age Relaxation 

01  अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति [SC/ST] 5 वर्ष
02  अन्य पिछड़ा वर्ग [OBC] 3 वर्ष
03  विकलांग व्यक्ति [PWD]  10 वर्ष
04  PWD+ OBC  13 वर्ष
05   PWD + SC/ST 15 वर्ष
06 भूतपूर्व सैनिक [ESM] 3 वर्ष
07   ऑपरेशन के दौरान किसी विदेशी देश के साथ संघर्ष या अशांत क्षेत्र मे घायल हुआ रक्षा कर्मी 3 वर्ष
08  ऑपरेशन के दौरान किसी विदेशी देश के साथ संघर्ष या अशांत क्षेत्र मे घायल हुए रक्षा कर्मी [SC/ST] 8 वर्ष

SSC Phase Exam की आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है : 

सबसे पहले SSC की Website पर जा कर नाम Date of Birth, Email और Mobile Number से पंजीकरण करना होता है |

पंजीकरण करने के बाद फॉर्म भरना होता है जिसमे उम्मीदवारों  को अपनी शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी भरनी  होती है|

फॉर्म भरने के बाद अपनी फोटो , हस्ताक्षर और शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करने होते है | 

SSC Phase Examination के लिए आवेदन शुल्क रुपए 100 है व महिलाओ और SC/ST/PWD उम्मीदवारों  को कोई शुल्क नहीं देना होता है | शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन किया जा सकता है , जिसमे BHIM UPI , नेट बैंकिंग या वीजा , मास्टर कार्ड या रुपए क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग शामिल है |

H-2 Syllabus Of SSC Phase Examination

अगर हम बात करे इसकी परीक्षा पैटर्न की तो यह परीक्षा तीन चरणों मे आयोजित की जाती है Phase-1, Phase-2 & Phase-3| Phase-1 मे MCQ Questions आते है और यह परीक्षा Computer आधारित होती है | Phase-2 मे Document Verification होता है , जिसमे उनकी शैक्षणिक और अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र चेक किए जाते है | PHASE-3 मे कुछ पदों के लिए Skill Test या Trade Test होता है |

PHASE-1 Examination Pattern : 

PHASE-1 परीक्षा मे 4 Section होते है | हर Section मे 25 प्रश्न पूछे जाते है और प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होता है | परीक्षा कुल 100 प्रश्नों की होती है और Total 200 अंकों की होती है | 

Subject

No. Question 

Marks

General Intelligence  25 50
General Awareness  25 50
Quantitative Aptitude  25 50
English Language 25 50
Total 100 200

 

PHASE-1 के Exam को पूरा करने की अवधि 60 मिनट होती है व हर गलत उत्तर पर 0.50 अंक काटे जाते है | 

PHASE-2 [Document Verification] PHASE-1 पूरा करने के बाद दूसरा चरण Document Verification का होता है | इसके लिए 10 वी 12 वी की Marksheet, स्नातक की डिग्री [यदि आवश्यक हो तो ] पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड व जाती प्रमाण पत्र [अगर लागू हो तो] की आवश्यकता होती है |

PHASE-3 [Skill Test या Trade Test] 

यह कुछ पदों के लिए होता है जिसमे Data Entry Operator  आता है इसमे Typing Speed का परीक्षण होता है | दूसरा Lab Assistant होता है जिसमे प्रयोगशाला संबंधित कौशल का परीक्षण होता है | तीसरा दस्तावेज प्रबंधन और Computer की जांच की जाती है | 

Eligibility Criteria & Age Limit: 

Name Of Post 

Minimum Eligibility Criteria 

Age Limit

Multi Tasking Staff [MTS] 10th Pass 18-25 Years
Data Entry Operator   12th Pass 18-27 Years
Clerk / Assistant Graduate 18-30 Years
Lab Assistant 12th + Science+ Diploma 18-27 Years

 

SSC Phase Exam Full Information Video by Ankit Bhati Sir RWA

 

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Roshan Karo EK Zindagi : Garibon Ki Diwali Mein Bano Umeed RRB NTPC CBT – 2 2025 : Answer Key Out RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed! UPPSC PRELIMS 2025 : ANSWER KEY OUT