Ssc Phase-13

SSC Phase-13: National Handicrafts Museum Recruitments Cancelled

SSC Phase-13 (एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज-13) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक हो सकती है, लेकिन एक जागरूक छात्र के तौर पर आपको हर बदलाव की जानकारी होनी चाहिए | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की फेज-13/2025 सिलेक्शन पोस्ट परीक्षा का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सुचना सामने आई है |

प्रयागराज स्थित ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अधीन आने वाले ‘राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय एवं हस्तकला अकादमी’ में कुछ विशिष्ट पदों की भर्ती को रद्द कर दिया गया है | इस भर्ती का इंतज़ार कर रहे उम्मीदवारों के लिए ये एक दुखद समाचार है | लेकिन एक होशियार और समझदार उम्मीदवार इसको महज एक खबर समझेगा | अगर आपने इन पदों के लिए आवेदन किया था, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है | इसको विस्तार से पढ़े |

What Is The Whole Matter?

आयोग ने स्पष्ट किया है कियह फैसला ‘प्रशासनिक कारणों’ (Administrative Reasons) की वजह से लिया गया है | गौर करने वाली बात यह है कि एसएससी ने पदों को अपनी मर्जी से रद्द नहीं किया है, बल्कि सम्बंधित यूजर डिपार्टमेंट (वस्त्र मंत्रालय) के अनुरोध पर इन्हें वापस लिया गया है |

SSC Phase-13: Recruitment Cancelled Update

एसएससी फेज-13 सेलेक्शन पोस्ट भर्ती 2025 के तहत कुल 2,423 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। रद किए गए पदों में मड प्लास्टर (01 पद), गैलरी अटेंडेंट (06 पद), पेंटर (01 पद) और लैबोरेटरी अटेंडेंट (01 पद) शामिल हैं। ये सभी पद Phase-13 Selection Posts के अंतर्गत विज्ञापित किए गए थे। इन रिक्तियों को यूजर डिपार्टमेंट के अनुरोध पर वापस लिया गया है। इन पदों के रद होने में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की कोई भूमिका नहीं है। SSC Phase-13 Selection Post Recruitment 2025 के अंतर्गत विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में कुल 2,423 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी की गई थी।

SSC Phase-13: Details Of The Cancelled Positions :

Post Name No. Of Post Department
Gallery Attendant 06 National Crafts Museum &  Hastkala Academy
Mud Plaster 01 National Crafts Museum &  Hastkala Academy
Painter 01 National Crafts Museum &  Hastkala Academy
Laboratory 01 National Crafts Museum &  Hastkala Academy National Crafts Museum &  Hastkala Academy
Total 09

How Will This Effects The Candidates ?

  1. आवेदन की तिथि : जिन अभ्यर्थियों ने विशेष रूप से केवल इन्हीं पदों के लिए आवेदन क्या था, उनकी उम्मीदवारी अब इन पदों के लिए विचारनीय नहीं होगी|
  2. अन्य पद सुरक्षित : फेज-13 के तहत अन्य मंत्रालयों और विभागों में विज्ञापित बाकि 2,400 से अधिक पद यथावत रहेंगे | उन पर भर्ती प्रक्रिया जारी रहेंगी |
  3. तैयारी का ध्यान दें : हालांकि 9 पद कम हुए हैं, लेकिन बाकि हजारों पदों के लिए प्रतियोगिता अभी भी बरक़रार है | अपनी तैयारी की लय को टूटने न दें |

Conclusion 

सरकारी नौकरियों में यूजर इयान वापस लेना एक सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है | एसएससी अपनी वेबसाइट पर समय-समय पर ऐसे नोटिस जारी करता रहता है|अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान देने के बजाय एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें |

Read Related Blogs

Supreme Court Law Clerk Recruitment Click Here
RO/ARO Mains Admit Card Out Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version