Otr

SSC OTR One Time Registration 2025

OTR क्या है ?

OTR का मतलब — One Time Registration (एक बार पंजीकरण) SSC यानी Staff Selection Commission ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए OTR सिस्टम शुरू किया है। इसका मतलब है कि अब आपको हर बार नई भर्ती के लिए अपनी जानकारी दोबारा नहीं भरनी पड़ेगी।

OTR क्यों जरूरी है?

जब आप SSC की किसी भी परीक्षा (जैसे CGL, CHSL, GD, MTS आदि) के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, तो पहले OTR करना जरूरी होता है| अगर OTR नहीं किया, तो आप कोई भी फॉर्म नहीं भर पाएंगे।

OTR में क्या-क्या भरना होता है?

  1. आपका नाम और पिता/माता का नाम
  2. जन्मतिथि (Date of Birth)
  3. आधार नंबर या अन्य पहचान पत्र
  4. मोबाइल नंबर और ईमेल ID
  5. पता (Address)
  6. शैक्षणिक योग्यता (Education details)
  7. आपकी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना

SSC के द्वारा 8 october 2025 को एक नोटिस जारी किया गया जिसमें यह बताया गया था कि Delhi Police के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं और उनके  OTR  की details में कोई गलती है तो वो लोग उन Details को सही कर सकते है | जो भी जानकारी  OTR के अंदर दी जाती है वह सारी जानकारी फॉर्म भरते समय सही नहीं की जा सकती है इसलिए अगर किसी भी उम्मीदवार की OTR Details में कोई गलती है तो वो अब आप सही कर पाएंगे क्युकि SSC के द्वारा Correction Window Open कर दी गयी है |

Steps to Do OTR Registration

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं| सबसे पहले आप जाएं  https://ssc.gov.in
Step 2: Login / Register”पर क्लिक करें| होमपेज पर आपको ऊपर की तरफ Login / Register का Option दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
Step 3  :New User? Register Now पर क्लिक करें| अगर आपने पहले OTR नहीं किया है, तो “New User? Register Now” वाले बटन पर क्लिक करें।
Step 4: अपनी बेसिक जानकारी भरें| अब एक फॉर्म खुलेगा।इसमें आपको नीचे दी गई जानकारी भरनी होती है
•पूरा नाम (10वीं की मार्कशीट के अनुसार)
•पिता/माता का नाम
•जन्मतिथि
•मोबाइल नंबर
•ईमेल ID
•आधार नंबर या अन्य ID
•स्थायी और वर्तमान पता

 Step 5 : पासवर्ड बनाएं | आपको एक Username (Registration ID) और Password बनाना होगा| इन्हें ध्यान से नोट कर लें |यही आगे हर परीक्षा के लिए काम आएंगे।  Step 6: फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें| | फिर आपको अपनी हाल की फोटो और हस्ताक्षर (Signature) अपलोड करने होंगे। Photo साफ और निर्धारित साइज में हो (20–50 KB के बीच)।

Step 7: जानकारी की जांच करें और Submit करें|

Step 8: OTR ID जनरेट हो जाएगी फॉर्म सबमिट करते ही आपकी OTR ID (Registration ID) बन जाएगी।
अब आप इस ID और पासवर्ड से Login करके किसी भी SSC परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बातें:

 

•एक बार OTR हो जाने के बाद इसे दोबारा करने की जरूरत नहीं होती।
•अपनी ID और पासवर्ड सुरक्षित रखें।
•मोबाइल और ईमेल ID हमेशा  Active रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
RPF Constable 2024 : Physical Date Out Supreme Court Ka Faisla : Sirf Green Patakhe Allowed! UPPSC PRELIMS 2025 : ANSWER KEY OUT Zero Hunger Starts With Us – World Food Day Is Diwali, Roshan Ho Har Pal – Wishes in Advance !