Staff Selection Commission (SSC) द्वारा MTS 2025 के लिए Examination Date Announce कर दी हैं| जो भी उम्मीदवार Sarkari Naukari का सपना देख रहे हैं उनके लिए SSC MTS एक अच्छे विकल्प के तौर पर हो सकता है जिसके जरिए उम्मीदवारों का चयन Central Government के विभिन्न मंत्रालयों में विभिन्न पदों पर किया जाएगा। आज के इस Blog में हम आपको SSC MTS 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे – Online Application starting Date, Exam Date, Eligibility, Exam Pattern, Selection Process etc. जो भी उम्मीदवार SSC MTS 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह Blog बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। SSC MTS 2025 से जुड़ी सभी जानकारी पाने के लिए Blog को पूरा जरूर करें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।
SSC MTS 2025 :- Department Profile and Work
बात करें SSC MTS की Department Profile and Work की तो यह बहुत ही challenging और difficult होता है। इसके जरिए चयनित उम्मीदवारों को कोई एक कार्य नहीं करने होते हैं बल्कि उन्हें multitasking कार्य करने होते हैं जैसे –
- Maintenance of File
- Dispatch file from one location to other
- Operate computer
- Making copies in xerox machine
- And any other work assigned by upper authority
Hawaldar Work Profile
बात करें हवलदार के work profile की तो यह पोस्ट बहुत ही जिम्मेदारियों वाला होता है इसके जरिए चयनित उम्मीदवारों को security Guard, Watchman आदि जैसे कार्य करने होते हैं।
- Security Guard के रूप में उन्हें पेट्रोलिंग करना, वॉचमैन आदि |
- Senior officials को उनके Daily Work में Assist करना।
- इसके अलावा हवलदार को फाइल भी Maintain करनी होती है।
SSC MTS 2025 :- Job Location
SSC MTS के जरिए उम्मीदवारों का चयन All Over India कहीं भी किया जा सकता है क्योंकि यह एक केंद्रीय स्तर की Job होती है। इसके अलावा उम्मीदवार को Home Posting भी मिल सकती है अगर उस एरिया में वैकेंसी है, और उनकी रैंक भी अच्छी आई हो। SSC MTS के जरिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न मंत्रालयों जैसे -Central Bureau of Indirect Tax and Commerce (CBIC ) and Central Bureau of Narcotics(CBN) आदि में किया जाता है।
SSC MTS 2025 :- Job Timing
सामान्यतौर पर Central Government की जॉब 8 घंटे और सप्ताह में 5 दिन की होती है जिसमें से शनिवार और रविवार छुट्टी का दिन होता है। इस पोस्ट में Work Load अन्य पोस्ट के मुकाबले कम देखा जाता है।
SSC MTS 2025 :- Upper Grade And Lower Grade
SSC MTS में Upper Grade And Lower Grade निम्नलिखित प्रकार से हैं-
- Upper Grade – Section Officer (SO)
- Lower Grade – MTS
Preparation Tips
सही Approach और Strategy Follow करके किसी भी Competitive Exam में सफलता हासिल की जा सकती है। आज के इस Blog में हम आपको Effective preparation tips देंगे जिसको Follow करके आप बहुत ही आसान तरीके से अपने Competitive Exam Crack करने की Journey को पूरा कर पाएंगे ।
- Thorough Understanding of Syllabus – किसी भी एग्जाम की तैयारी करने से पहले उसके Syllabus की अच्छी समझ विकसित करना बहुत जरूरी होता है। सबसे पहले Syllabus में दिए गए सभी टॉपिक्स को अच्छे ढंग से समझे तभी अपनी Preparation को आगे बढ़ाये।
- Analyze Yourself – Syllabus को अच्छी प्रकार से समझने के बाद दूसरी Stage में आपको खुद को Analyse करना है| Previous Year Question के जरिए खुद को Analyse करें | आप इस पूरे Exams की journey में आप कहाँ stand करते हैं। आपकी weakness क्या है| किस विषय में आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है।
- Start Subject Wise and Topic Wise Preparation – आपको अपनी Preparation को Subject wise and Topic wise ही शुरू करना चाहिए। आप चाहे तो 1 दिन में एक से अधिक विषय को Topic wise पढ़ सकते हैं और उसके short notes बनाये ताकि Revision करने में मदद मिले।
- RWA Classes – आप अपनी Preparation को और भी अधिक आसान और कारगर बनाने के लिए Rwa के Online Platform से भी जुड़ सकते हैं। आप चाहे तो Rwa की Application को डाउनलोड कर सकते हैं। आप हमारी Application पर खुद को Analyse करने के लिए हमारे mock test दे सकते हैं जोकि बिल्कुल free उपलब्ध हैं| और Rojgar with Ankit YouTube में भी तमाम तरह के Competitive Exam के लिए Classes कराई जाती है,जो कि बिल्कुल Free होती हैं| Classes Daily डाली जाती हैं। और यदि आप अपने Syllabus को Topic wise Comprehensive manner में पूरा करना चाहते हैं तो Rwa की Application पर अपनी तैयारी से जुड़े बैच को खरीद सकते हैं जोकि बहुत ही कम मूल्य में उपलब्ध हैं| यहाँ आपको इंडिया के Top most Teachers के द्वारा ही Classes कराई जाती हैं |
- Focus – Preparation में यह जरूरी होता है कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर पूरी तरह से Focused रहे। अगर आप अपने इस preparation की journey में Focused रहते हैं तो समय का सदुपयोग सही तरीके से कर पाएंगे और अनावश्यक गतिविधियों से भी बचेंगे।
Recommended books and study materials
Exam में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी होता है सही Books and Study materials की जानकारी होना। ताकि आप अपनी Preparation को पूरी तरह से Exam Oriented रख सकें। इसी Demand को पूरा करते हुए Books और Study Material के लिए Rwa को भी Follow कर सकते हैं। Rojgar with Ankit (RWA) के द्वारा सभी प्रकार की Competitive Exam में शामिल विषय जैसे की Maths, Reasoning, General Hindi, General English, English Vocabulary, Defence, Technical Subject आदि से जुड़ी सभी प्रकार की Books उपलब्ध है। यह किताबें बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से लिखी गई है। इन किताबों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत ही किफायती मूल्य में उपलब्ध है। इसे आर्डर करने के लिए आप RWA की Website Rojgarwithankit.co.in को visit कर सकते हैं।
Time Management Strategy
किसी भी परीक्षा को सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि सही Time Management के साथ बहुत ही कम समय में crack किया जा सकता है। आज के इस Blog में हम आपको कुछ Time Management Strategy के बारे में बताएंगे जिसको Follow करके आप अपनी Preparation को Smart तरीके से पूरी कर पाएंगे ।
- Maths – 2 hrs
- Reasoning – 1hrs
- General English – 1 hrs
- General Awareness – 1 hrs
- Current Affairs – 1 hrs
इसके अलावा भी अगर कोई अन्य विषय है तो सबसे पहले इन चार विषयों पर पकड़ बनाना जरूरी है इसके Syllabus को पूरा करने के बाद आप अन्य विषय को पढ़ें।
Online Resources and Mock Test
अपनी तैयारी को Analyse करने के लिए Mock Test देना बहुत ही जरूरी है। Mock test देने से आपको यह पता चलेगा कि आप को अभी भी किस टॉपिक पर अधिक मेहनत करने की जरूरत है। Mock test के लिए आप RWA की Application को डाउनलोड कर सकते हैं| जहाँ आपको Free of Cost बहुत से Exams के लिए Mock Test Daily Basis पर चलाए जाते हैं। जोकि’ New Pattern के आधार पर हैं और Exam Oriented, Mock Test purchase भी कर सकते हैं। जिससे आपको Exam की तैयारी करने में काफी सहायता मिलेगी।
Previous Year Question Paper
Previous Year Question की practice करने से यह फायदा है कि आपको यह पता चलेगा कि किस टॉपिक को हमें कितना weightage देना है। Previous Year Question Paper की Practice करके आप अपनी स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं।
Effective Revision Tips
आप समय-समय पर अपने Concept और Notes को Comprehensive manner में Revise करना बहुत जरूरी है ताकि आप परीक्षा के दौरान अपने पूरे ज्ञान को Apply कर पाएँ। Revise करने का एक तरीका यह हो सकता है कि जब भी आप किसी नए टॉपिक पर जाये तो उससे पहले के पढ़े हुए सभी Concept को Revise करें| ऐसा करने से आपके Previous Concept Daily Basis पर Revise होते जाएंगे। इसके अलावा Week के एक दिन Dedicatedly Revision को ही दे।
SSC Contact Details – Block No.12 , CGO Complex , Lodhi Road , New Delhi – 110003
Responses