Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -
- उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा दसवीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।
SSC MTS 2025 : Exam Pattern
Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पायें और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पायें । SSC MTS Exam Pattern detailed and comprehensive manner में cover की गई जो कि इस प्रकार से है-
- Step l (Computer Based Test) - सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Computer Based Test लिया जाएगा। इस परीक्षा में एक पेपर होगा जिससे दो sessions में बांटा जाएगा। Session 1 केवल Qualifying होगी । Merit List Session 2 में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर बनाया जाएगा परंतु यहाँ पर एक बार ध्यान देने की है कि Session 2 के अंक उन्हीं उम्मीदवार को calculate किए जाएंगे जो Session 1 में Qualify हो चुके हैं।
Session l
- Numerical and mathematical Ability - 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो की अधिकतम 60 अंकों के होंगे।
- Reasoning ability and problem solving - 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो की अधिकतम 60 अंकों के होंगे।
Session l के लिए उम्मीदवार को 45 मिनट का समय दिया जाएगा। Session l में किसी प्रकार का negative marking का प्रावधान नहीं है। हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को तीन अंक दिए जाएंगे।
Session ll
- General Awareness - 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 75 अंकों के होंगे।
- English Language and comprehension - 25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो की अधिकतम 75 अंकों के होंगे।
Session ll के लिए उम्मीदवार को 45 मिनट का समय दिया जाएगा। हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को तीन अंक दिए जाएंगे इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर के लिए उम्मीदवार के एक अंक काटे जाएंगे।
- Step ll (Physical Eligibility Test) - यह परीक्षा केवल उन उम्मीदवारों के लिए है जो की हवलदार पोस्ट के लिए आवेदन करेंगे । अन्य उम्मीदवारों को Physical Eligibility Test नहीं देने होंगे। यह टेस्ट दो भाग में विभाजित होगा | पहले भाग में उम्मीदवार का Physical Efficiency Test (PET) लिया जाएगा | इसके बाद उम्मीदवार का Physical Standard Test (PST) लिया जाएगा।
Physical Efficiency Test (PET)
- Walking (Male) - 1600 m in 15 minute
- Walking (Female) - 1 km in 20 minutes
Physical Standard Test (PST)
- Height (Male) - 157.5 cm. इसके अलावा जो उम्मीदवार गोरखा, असम या अन्य पहाड़ी क्षेत्र से है उन्हें 5 cm. की छुट दी जाएगी।
- Chest (Male) - 81 cm. Expansion of 5cm
- Height (Female) - 152 cm. इसके अलावा जो उम्मीदवार गोरखा, असम या अन्य पहाड़ी क्षेत्र से है उन्हें 2.5 cm. की छुट दी जाएगी।
- Weight (Female) - 48 kg. इसके अलावा जो उम्मीदवार गोरखा, असम या अन्य पहाड़ी क्षेत्र से है उन्हें 2kg cm. की छुट दी जाएगी।
Step lll (Documents Verification) - तीसरे चरण में उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा। इसमें उम्मीदवारों के Certificate आदि की गहन जाँच की जाएगी।
Step lV (Medical Test) - सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Medical Test लिया जाएगा जिसमें आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार उम्मीदवारों का टेस्ट लिया जाएगा।
SSC MTS 2025 : Syllabus
Syllabus for MTS 2025
Numerical and Mathematical Ability
Computation of whole numbers
Decimals
Fractions
Relationships between numbers
Profit and Loss
Discount
Partnership Business
Mixture and Alligation
Time and distance
Time & Work
Percentage
Ratio & Proportion
Square roots
Averages
Interest
Basic algebraic identities of School Algebra & Elementary surds
Graphs of Linear Equations
Triangle and its various kinds of centres
Congruence and similarity of triangles
Circle and its chords, tangents, angles subtended by chords of a circle, common tangents to two or more circles
Triangle
Quadrilaterals
Regular Polygons
Right Prism
Right Circular Cone
Right Circular Cylinder
Sphere
Heights and Distances
Histogram
Frequency polygon
Bar diagram & Pie chart
Hemispheres
Rectangular Parallelepiped
Regular Right Pyramid with triangular or square base
Trigonometric ratio
Degree and Radian Measures
Standard Identities
Complementary angles
Reasoning Ability and Problem Solving
Analogies
Similarities and differences
Space visualization
Spatial orientation
Problem-solving
Analysis
Judgment
Blood Relations
Decision making
Visual memory
Discrimination
Observation
Relationship concepts
Arithmetical reasoning
Figural classification
Arithmetic number series
Non-verbal series
Coding and decoding
Statement conclusion
Syllogistic reasoning
English Language and Comprehension
Idioms and Phrases
One word Substitution
Sentence Correction
Error Spotting
Fill in the Blanks
Spellings Correction
Reading Comprehension
Synonyms-Antonyms
Active Passive
Sentence Rearrangement
Sentence Improvement
Cloze test
General Awareness
India and its neighbouring countries especially pertaining to History, Culture, Geography, Economic Scene, General Policy & Scientific Research
Science
Current Affairs
Books and Authors
Sports
Important Schemes
Important Days
Portfolio
People in News
Static