Ssc Jht

SSC JHT 2025 Paper ll Exam Date Out

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा JHT (जिसका नाम बदलकर Combined Hindi Translator किया गया है) 2025 Paper 2 का Exam Date Release कर दिया गया है| जो भी उम्मीदवार Paper l की परीक्षा में सफलता हासिल किए हो वह सभी उम्मीदवार अब SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली Paper 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। Paper 2 इस पूरे Selection Process का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जो की आपको Final selection की ओर लेकर जाने वाला है।

SSC के द्वारा Paper 2 का Exam Date 19 नवंबर 2025 को आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए यह Blog बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस Blog में हम आपको JHT 2025 Paper 2 की Exam Date एवं इस परीक्षा से जुड़ी अन्य तथ्य एवं जानकारियां Share करने वाले हैं तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ Share करें।

What is SSC JHT ?

 

SSC भारत की एक बहुत बड़ी संस्था है जिसके द्वारा भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है, जिसमें से एक है SSC JHT की भर्ती। SSC JHT जिसका नाम अभी हाल ही में बदलकर CHT (Combined Hindi Translator) कर दिया गया है इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा उम्मीदवारों को भारत सरकार के अंतर्गत विभिन्न मंत्रालय /विभागों एवं संस्थानों में Translator की पोस्ट पर भर्ती किया जाता है। जिनका मुख्य काम भाषा संबंधित कार्य करने होते हैं।

इस वर्ष SSC के द्वारा 552 पदों (Increased vacancy) पर वैकेंसी जारी की गई है जिसके माध्यम से उम्मीदवारों की भर्ती Junior Translator Officer (JTO), Junior Hindi Translator (JHT), Senior Hindi Translator (SHT) and SI (Hindi Translator) in CRPF पदों पर की जाएगी। यह एक सरकारी नौकरी है जिसमें उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी के साथ-साथ एक अच्छी Work Life Balance भी मिलती है।

SSC JHT 2025 : Paper ll Exam Date 

 

अगर हम बात करें SSC JHT Paper 2 की Exam Date के बारे में तो बोर्ड के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार Paper 2 की परीक्षा 14 December 2025 को आयोजित की जाएगी। आपको बता दे की SSC द्वारा JHT  के लिए नोटिफिकेशन 5 जून 2025 को जारी किया गया था इसके बाद eligible उम्मीदवारों का CBT Paper 1, 12 अगस्त 2025 को करवाया गया था। अब बोर्ड के द्वारा Paper 2 की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। Paper 2 परीक्षा से जुड़ी Further Details के लिए उम्मीदवार समय-समय पर SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करते रहें।

SSC JHT 2025 : Admit Card 

 

SSC द्वारा JHT 2025 Paper 2 का Admit Card परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाता है| जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करके अपने Admit Card को Download कर सकते हैं| Admit card डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करें –

 

  • उम्मीदवार सबसे पहले SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करें। 
  • इसके बाद Admit Card Section पर click करें। 
  • जहां उन्हें SSC CHT 2025 Paper 2 Admit Card का option नजर आएगा उसे पर click करें। 
  • इसके बाद अपने Login credentials के माध्यम से  Admit Card को Download करें।

SSC JHT 2025 : Exam Pattern 

 

अगर हम बात करें SSC JHT 2025 के Exam Pattern की तो यह दो चरणों में पूरी की जाएगी. सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Computer Based Test (CBT) लिया जाएगा जिसमें MCQ Based  प्रश्न पूछे जाएंगे जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा को Qualify करते हैं वह दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाए जाएंगे। दूसरे चरण की परीक्षा में Descriptive Test लिया जाएगा जिसमें उम्मीदवारों को Answer Writing करनी होगी। जो भी उम्मीदवार Paper 1 and Paper 2 की परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं केवल वही उम्मीदवार इस पद के लिए भागीदारी होगी। SSC JHT Paper 1 एवं Paper 2 Exam Pattern नीचे दिया गया है – 

Paper l Exam Pattern 

ModeComputer Based 
TypeMultiple Choice Questions (MCQ)
Subject Includedi) General Hindi – 100 Questions of 100 Marks 

ii) General English – 100 Questions of 100 Marks 

Time2 hrs
Negative Marking ¼ marks

Paper ll Exam Pattern 

ModeOffline Descriptive Type
Marks200
Time 2 hrs
TopicTranslation and Essay writing 

Further Detailing of Topic – 

  • उम्मीदवार को एक Essay  दिए गए Topic में हिंदी में लिखने होंगे। 
  • उम्मीदवार को एक Essay दिए गए Topic में इंग्लिश में लिखने होंगे। 
  • उम्मीदवार को एक Hindi to English Translation करने होंगे। 
  • उम्मीदवार को एक English to Hindi Translation करने होंगे। 

Final Merit List – अगर हम बात करें Final merit list लिस्ट की तो Final Merit List में Paper 1 and Paper 2 दोनों के अंक count किए जाएंगे| इसलिए उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह किसी भी पेपर को कमतर न आंकें क्योंकि Final Merit List में दोनों ही Paper को Count किया जाएगा  है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Bank Bandh on 27 January: Check What Services Will Be Closed Amazing Facts About Gravitation That Will Blow Your Mind RBI Office Attendant Vacancy 2026: Notification Expected Soon Pravasi Bharatiya Diwas 2026: Why January 9 Is Celebrated SSC Exam Calendar 2026 Released: Check Complete Schedule