Ssc Je &Amp; Ssc Cpo Self Slot Selection Notice 2025

SSC JE & CPO 2025 : Self Slot Selection Process

SSC (Staff Selection Commission) JE (Junior Engineer) and CPO (Central Police Organisation) परीक्षा (Paper l) 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर है| SSC द्वारा 7 नवंबर 2025 को इन दोनों परीक्षा से जुड़ी एक New Update जारी की गई है जिसके अनुसार जो भी उम्मीदवार आगामी दोनों परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह परीक्षा की Date , Shift and City का चुनाव कर सकते हैं।

SSC के द्वारा समय समय पर नई-नई नीतियां अपनाई जा रही है जिससे कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा देना और भी अधिक आसान हो जाए| इसी कड़ी में SSC के द्वारा Self Slot Selection Process शुरू की गई है जिससे कि उम्मीदवार अपनी परीक्षा की Date , Shift and City का चुनाव कर पाएंगे। आज के इस Blog में हम आपको SSC JE and CPO Exam 2025 Self Slot Selection Process से जुड़ी सभी जानकारी साझा करने वाले हैं , तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ Share करें।

 

SSC JE & CPO 2025 : Window Opening Dates

आपको बता दे की SSC द्वारा के JE परीक्षा 2025 के लिए कुल 1731 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है वही SSC CPO परीक्षा के लिए 5308 (Increased vacancy) वैकेंसी जारी की गई है। अब SSC के द्वारा इन दोनों ही परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए Self Slot Selection के लिए Window Open कर दिया गया है जिस उम्मीदवार SSC की वेबसाइट पर Login करके अपनी सुविधा अनुसार तिथि का चयन कर सकते हैं। SSC के द्वारा Self Slot के लिए limited time दिया गया है इसी तय समय अंतराल के अंदर ही परीक्षार्थियों को इस प्रक्रिया को पूरी करना है । Self Slot Opening Date For  CPO and JE  परीक्षा- 

 

S.noName of ExamDuration 
1.JE (Civil/Mechanical/Electrical) Paper l 202510/11/2025 to 13/11/2025 (11:00 PM)
2.CPO SI in Delhi Police and CAPF Paper l 2025 17/11/2025 to 21/11/2025 (11:00 PM)

ऊपर बताई गई जानकारी के अतिरिक्त Self Slot Selection Process से जुड़ी कुछ limitations को भी परीक्षार्थियों को ध्यान में रखने होंगे |जिसकी जानकारी नीचे दी गई है – 

 

  • Self slot selection process में एक बार Slot Choose करने के बाद एवं Final form submission के बाद किसी भी प्रकार की Change नहीं किया जाएगा |
  • अगर कोई परीक्षार्थी किसी कारणवश Self Slot Selection Process  को नहीं कर पाता है तो इस परिस्थिति में SSC द्वारा available slot परीक्षार्थी को उपलब्ध कराएं जाएंगे| 

 

SSC JE & CPO 2025 : How to fill Self Slot Selection Form

Self Slot Selection Form को भरने के लिए उम्मीदवार को SSC की  Website पर login कर फॉर्म को भरना होगा | अगर किसी परीक्षार्थी को इस फॉर्म को भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वह हमारे द्वारा नीचे बताएं गए Steps को follow करके बहुत ही आसान तरीके से इस Form को fill कर पाएंगे। 

 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर visit करना होगा। 
  • इसके बाद अपने Valid login ID/Password  डालकर login करें। 
  • इसके बाद “My Application” पर Click करें। 
  • जहां पर आपको Choose Slot Selection का Option नज़र आएगा | इस पर Click करें। 
  • इसके बाद Application form में चुनी गयी तीनों Cities में आप अपनी सुविधा अनुसार Dates/Slot का चुनाव कर सकते हैं। 
  • Slot Choose करने के बाद Final Submit करें एवं Validate के Option पर Click करें। 
  • ऐसा करते ही आपके Registered फोन नंबर पर OTP आएगा जिसे validate कर आप इस प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे।

 

SSC JE & CPO 2025 : CBT l Exam Pattern 

SSC के द्वारा Self Slot Selection Process के लिए तिथि जारी कर दी गई है इससे हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि SSC के द्वारा JE एवं CPO की Paper l परीक्षा दिसंबर माह तक संभावित रूप से करवा ली जाएगी। SSC CPO CBT l and JE CBT l Exam Pattern की जानकारी नीचे दी गई है – 

SSC CPO CBT l 

सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Tier 1 परीक्षा ली जाएगी यह परीक्षा Online mode में ली जाएगी जिसमें MCQ Based Questions पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी जिसमें हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक दिए जाएंगे इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है गलत उत्तर दिए जाने पर 1/4 अंक deduct किए जाएंगे  । इस परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे-

SubjectMarksQuestion
English Language5050
General knowledge and Current affairs5050
Maths5050
Reasoning5050

 

SSC JE CBT l 

इस परीक्षा में MCQ Based Questions पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी जिसमें हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक दिया जाएगा| इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है गलत उत्तर दिए जाने पर 1/4 अंक deduct किए जाएंगे । इस परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे – 

SubjectMarksQuestion
General Intelligence and Reasoning 5050
General Awareness 5050
General Engineering (Part-A: Civil & Structural OR Part-B: Electrical OR Part-C: Mechanical)100100

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
“Gagar Mein Sagar” Book: A Game Changer for SSC GD Aspirants RWA’s New Move on Rajasthan LDC Recruitment IBPS Calendar 2026 Out: Check Complete Exam Schedule Operation Swadesh: India’s Mission to Bring Citizens Home AISSEE 2026: Medium of Question Paper Explained