Ssc Gd Final Result Out

SSC GD Final Result Out: Check Your Result From Direct Link

SSC GD परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवार काफी लंबे समय से अपने Final Result का इंतजार कर रहे थे। परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और अन्य सभी चरण पूरे होने के बाद से उम्मीदवारों में रिजल्ट को लेकर लगातार उत्सुकता बनी हुई थी। अब उम्मीदवारों का यह लंबा इंतजार पूरी तरह समाप्त हो चुका है, क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा SSC GD Final Result को आखिरकार घोषित कर दिया गया है

इस Final Result के जारी होने से उन सभी उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है, जिन्होंने कड़ी मेहनत और धैर्य के साथ परीक्षा प्रक्रिया को पूरा किया था। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी सेक्शन-वाइज चयन सूची (Selection / Merit List) उपलब्ध करा रहे हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट PDF में अपना नाम और रोल नंबर आसानी से चेक कर सकते हैं। रिजल्ट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आगे दी गई है।

SSC GD Final Result Out: Overview

Organization Staff Selection Commission (SSC)
Posts General Duty Constable
Exam Name Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), NIA, SSF, and Rifleman (GD) in the Assam Rifles Examination, 2025
Vacancies 53690
Final Result Release Date 15 January 2026 (Released) 
Result Format PDF
Candidates Recomended 4932
Official Website www.ssc.gov.in

SSC GD Final Result Out: Vacancy Details

                                                                 Posts Wise & Category Wise Details 
Category Male Candidates Female Candidates
UR 20,569 2291
EWS 4767 528
OBC 10,573 1155
ST 5355 597
SC 7056 799
Total 48,320 5370
Grand Total 53,690 Posts

SSC GD Final Result Out: How To Download Result?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना SSC GD Final Result 2025 चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने से पहले अपने जरूरी विवरण तैयार रखें।

  1. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाएं।

  2. होमपेज पर दिए गए “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।

  3. अब उस लिंक को खोजें जिस पर लिखा हो:
    “Constable (GD) in CAPFs, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination, 2025 – Male / Female Candidates List”

  4. संबंधित Result लिंक पर क्लिक करें।

  5. रिजल्ट PDF फाइल के रूप में खुलेगा, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए होंगे।

  6. PDF में अपना रोल नंबर सर्च करें और रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।

  7. भविष्य के लिए रिजल्ट की एक कॉपी सेव या प्रिंट कर लें।

Click Here To Check Cut Off Marks State Wise 

SSC GD Final Result Out: Result PDFs

List 1 List 2
List 3 List 4

What After The SSC GD Final Result?

  • चयन सूची (Merit List) और कट-ऑफ जारी होते हैं  इसमें हर उम्मीदवार का प्रदर्शन और कट-ऑफ अंक दर्शाए जाते हैं।
  • Result के बाद SSC बल आवंटन (Force Allocation) करती है मतलब उम्मीदवारों को अलग-अलग केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (जैसे BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB, Assam Rifles, SSF, NCB) में भेजा जाता है।
  • इसके बाद उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों का डोसीएर ट्रांसफर और सत्यापन (Document Verification) होता है।
  • उसके बाद Joining Letter (शामिल होने का पत्र) जारी किया जाता है, जिसे पोस्ट या ई-मेल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
  • चयनित उम्मीदवारों को उनके ट्रेनिंग सेंटर पर भेजा जाता है, जहाँ प्रशिक्षण शुरू होता है। यह प्रशिक्षण आम तौर पर 8 से 11 महीने तक चलता है, और इस दौरान उम्मीदवारों को वेतन भी मिलता है।
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उम्मीदवारों को उनके अंतिम पोस्टिंग (Final Posting) तथा ड्यूटी शुरू करने के लिए भेजा जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version