Ssc Gd Answer Key 2025 Answer Key Out, Download From The Link

SSC GD Answer Key 2025 : Answer Key Out, Download From the Link

Staff Selection Commission (SSC) द्वारा SSC GD 2025 Answer Key जारी कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार SSC  द्वारा फरवरी माह 2025 में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे वह SSC के Official website पर Login  करके अपने Answer Key को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर हमारे द्वारा इस Blog में दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Answer Key देख सकते हैं। आज के इस Blog में हम आपको Answer Key Download  करने की विधि के साथ साथ Answer Key से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां देंगे

SSC GD Answer Key 2025

आपको बता दे की SSC द्वारा कुल 39481 पदों के लिए Vacancy जारी की गई थी, जिसके लिए Computer Based Test (CBT) 4 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी। अब SSC के द्वारा एक सप्ताह के बाद ही Answer Key Release कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह Answer Key की मदद से अपने अंको की गणना कर सकते हैं साथ ही अगर उन्हें किसी Answer में त्रुटि की संभावना लग रही है तो वह उस Answer के खिलाफ Challenge भी कर सकते हैं। 

SSC GD Answer Key 2025 : Download Answer Key

हमारे द्वारा इस Blog में Answer Key Download करने के लिए Direct link भी जारी कर दिया गया हैं जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह अपनी Answer Key को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपने रोल नंबर से Answer Key को देख सकते हैं। Click For Link

SSC GD Answer Key 2025 : How To Download Answer Key PDF

अगर किसी उम्मीदवार को Answer Key Download करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह हमारे बताए गए Steps को follow करके बहुत  ही आसान तरीके से अपने Answer Key PDF को डाउनलोड कर पाएंगे। 

  • Step l – सबसे पहले SSC के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
  • Step ll – आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको SSC GD 2025 Answer Key का Option दिख रहा होगा।
  • Step lll – SSC GD Answer Key Option पर क्लिक करें। Click करने के बाद आप अपना Roll number और Date of Birth डालकर Login करें। 
  • Step lV – Login करने के बाद आपके सामने आपका Answer Key खुलकर सामने आ जाएगा जिससे आप Download भी कर सकते हैं।

SSC GD Answer Key 2025 : Challenge Answer Key

जिन भी उम्मीदवारों को SSC द्वारा जारी किए गए Answer Key में किसी भी प्रकार की त्रुटि लग रही है तो वह उस Answer के खिलाफ SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर Challenge भी कर सकते है जिसके लिए  4 मार्च से लेकर 9 मार्च तक Portal Open रहेगा। Per Question ₹100 शुल्क भी देने होंगे। 

SSC GD Answer Key 2025 : How to Challenge Answer Key

जो भी उम्मीदवार किसी‌ Answer Key के खिलाफ Challenge करना चाहते हैं वह निम्नलिखित Steps को follow करके बहुत ही आसान तरीके से Answer Key को Challenge कर सकते हैं 

  • सबसे पहले SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • Answer Key Option पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगिन करें। 
  • इसके बाद आप जिस भी प्रश्न के लिए ऑब्जेक्शन करना चाहते हैं उसके लिए पर्याप्त Evidence पेश करें।
  • इसके बाद Challenge Fee Payment करें |

SSC GD Answer Key 2025 : Marks Calculation

आपको बता दे की SSC द्वारा GD की 160 अंकों की परीक्षा ली जाती है। जिसमें हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 2 अंक दिए जाते हैं इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है हर गलत उत्तर दिए जाने पर उम्मीदवार के 0.25 अंक Deduct किए जाएंगे। 

Correct Answer 2 marks
Wrong Answer 0.25 Marks deduct 

SSC GD Answer Key 2025 : Selection Process

बात करें SSC GD की चयन प्रक्रिया की तो यह चार चरणों में पूरी की जाती है। सबसे पहले चरण में उम्मीदवार को कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा देनी होती है। जिसमें MCQ Based प्रश्न पूछे जाते हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हो जाते हैं उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा के लिए चयनित किया जाता है जिसमें Physical Eligibility Test ली जाती है। Physical Eligibility Test में Physical Efficiency Test (PET) और Physical Measurement Test (PMT) आदि जैसे टेस्ट किए जाते हैं। तीसरे चरण में उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाता है। जो भी उम्मीदवार Documents Verification की प्रक्रिया में सफल हो जाते हैं उनका अंतिम चरण में Medical Test किया जाता है। यह चारों प्रक्रिया को अंतिम रूप से पास करने वाले उम्मीदवार ही SSC GD के लिए चयनित किए जाते हैं। Merit list इन चारों प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आयोग के द्वारा जारी की जाती है। 

  • Computer Based Test 
  • Physical Eligibility Test 
  • Documents verification 
  • Medical Test 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.