Ssc Gd

SSC GD 2025 Final Result Out Download Pdf..

जो भी उम्मीदवार SSC GD 2025 Physical exam (PET/PMT) में शामिल हुए थे उन सभी परीक्षार्थियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर निकलकर सामने आ रही है| SSC (Staff Selection Commission) द्वारा GD 2025 का Physical का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हो वह SSC की Website पर visit करके अपने Result PDF को download कर सकते हैं|  SSC के द्वारा Result 13 अक्टूबर 2025 को release किया गया। इस Blog में हम आपको Physical result से जुड़ी सभी जानकारी एवं आगे की प्रक्रिया को बताएंगे तो Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें।

 

 

 

SSC GD Constable 2024 Vacancy Details

Posts Wise & Category Wise Details 
CategoryMale CandidatesFemale Candidates
UR20,5692291
EWS4767528
OBC10,5731155
ST5355597
SC7056799
Total48,3205370
Grand Total53,690 Posts

 

SSC GD 2025 : Number of Shortlisted Candidates 

 

SSC के द्वारा सभी shortlisted candidates का रिजल्ट PDF के Format में जारी किया गया है| जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस परीक्षा में कुल 3,94,121 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। जिसमें से 126736 परीक्षार्थियों ने परीक्षा को पास किया है। अगर हम बात करें पुरुष परीक्षार्थियों की तो उनकी संख्या 113642 है एवं महिला परीक्षा की संख्या 13094 है।

अब यह सभी परीक्षार्थी अगले एवं अंतिम चरण की परीक्षा में शामिल होंगे। अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Documents verification किया जाएगा| इसके लिए SSC  के द्वारा Date and Place की जानकारी साझा की जाएगी। आपको बता दे कि SSC  के द्वारा Physical Test 20 अगस्त 2025 से लेकर 15 सितंबर 2025 तक करवाया गया था। इसके बाद आज SSC के द्वारा यह रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

Click Here To Download The Pdf of shortlisted candidates 

 

SSC GD 2025 : Admit Card for DV

 

जो भी Candidate इस Physical exam में सफलता हासिल किए हैं वे सभी अब Documents verification (DV) प्रक्रिया के लिए तैयार हो जाए क्योंकि इसके बाद सबसे अंतिम चरण की प्रक्रिया की जाएगी जिसमें उम्मीदवारों के सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। SSC के द्वारा DV के लिए अलग से सभी कैंडिडेट लिए Admit Card जारी किया जाएगा इसलिए जो भी उम्मीदवार अगले चरण के लिए select हुए है उन्हें यह सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर SSC की Website पर visit करके अपने Admit card से जुड़ी जानकारी के बारे में पता करते रहे। 

 

SSC GD 2025 : Important Documents for DV

 

जो भी उम्मीदवार DV की प्रक्रिया में शामिल होने वाले हैं वह अपने साथ कुछ महत्वपूर्ण certificates अवश्य लेकर जाए जिसकी जानकारी नीचे दी गई है। 

 

  • Matriculation certificate 
  • Domicile 
  • Caste certificate if applicable 
  • Valid identity proof 
  • Two passport size photo etc

ऊपर बताए गए certificate के अलावा SSC के Guidelines को भी जरूर follow करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
What to Do Before the Exam : Essential Preparation Tips for Success. Muzaffarpur Bomb Blast Case : Key Facts . Join the RWA Channel for Shorthand practice and improve your speed. Rajasthan Patwari Final Result 2025 Declared : Check Merit List Now. DRDO CAPTAM 11 Preparation Tips : Join RWA Free Weekly Test Series .