Staff Selection Commission (SSC) देश की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसियों में से एक है, जिसके माध्यम से हर साल लाखों यवाओं को सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलता है। SSC की परीक्षाओं में पारदर्शिता, सुरक्षा और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आयोग लगातार नई -नई तकनीकों को अपनाता रहता है। अब SSC ने अपनी परीक्षा प्रणाली में एक नया और अत्याधुनिक सिस्टम लागू करने की तैयारी कर ली है, जिससे परीक्षा प्रक्रिया पहले से ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद हो जाएगी।
इस नए सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक बार दर्ज किया गया डेटा बदला नहीं जा सकेगा। परीक्षा केंद्र का चयन Candidates की Location के आधार पर AI (Artificial intelligence) करेगा और उम्मीदवारों को एसएमएस (SMS) के जरिये जॉब अलर्ट भी मिलेगा।

Reason for Introducing the New System
पिछले कुछ वर्षों में परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक, फर्जी एंट्री, गलत मेरिट लिस्ट और शिकायतों जैसी समस्याएं सामने आती रही हैं। इन सभी समस्याओं को खत्म करने और परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए SSC ने ब्लॉक चेन, AI और बायोमीट्रिक तकनीक पर आधारित नया सिस्टम तैयार किया है।
SSC का उद्देश्य है कि:
- परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
- योग्य उम्मीदवार को उसका सही हक मिले।
- मैरिट लिस्ट से कोई छेड़छाड़ न हो।
- उम्मीदवारों की शिकायतों का समय पर समाधान हो।
What will change?
SSC के नए सिस्टम में ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे Candidates से जुड़ी हर जानकारी छोटे- छोटे डिजिटल ब्लॉक्स में दर्ज होगी, जो आपस में जुड़े रहेंगे। इसका मतलब साफ़ है कि एक बार जो डाटा दर्ज हो गया वह बदला नहीं जाएगा। नंबर को घटाया बढ़ाया नहीं जा सकेगा। मेरिट लिस्ट में किसी तरह की हेराफेरी नहीं होगी। हर गतिविधि का ऑटोमैटिक रिकॉर्ड बनेगा। यानी मतलब साफ है, अब कोई यह नहीं कह पाएगा कि उसका रिकॉर्ड गायब हो गया या उसके साथ अन्याय हुआ है।
Exam centre allocation through AI :
SSC के इस नए सिस्टम में Artificial intelligence (AI) की बड़ी भूमिका होगी। परीक्षा केंद्र कैसे तय होगा? Candidates की Location , उपलब्ध सीटें , Exam centre की क्षमता इन सभी बातों को ध्यान में रखकर AI खुद परीक्षा केंद्र तय करेगा। इससे दूरदराज के सेंटर मिलने की समस्या कम होगी | सेंटर अलॉटमेंट में पारदर्शिता आएगी |
Benefits for Candidates
Form से लेकर Merit list तक आसान प्रक्रिया: नए सिस्टम से उम्मीदवारों को हर चरण में आसानी मिलेगी फॉर्म भरने से लेकर रिज़ल्ट और मेरिट लिस्ट तक एक की प्रक्रिया पहले से ज्यादा सरल होगी।
One Time Regisrtration : Candidates को सिर्फ एक बार Registration करना होगा। वही जानकारी आगे की सभी परीक्षाओं में काम आएगी। बार बार Form भरने की समस्या भी खत्म होगी।
Smart Admit card: QR Code वाला Admit card होगा। Photo और जानकारी सुरक्षित रहेंगी। Online verification संभव होगा।
बायोमीट्रिक पहचान: नए सिस्टम में उम्मीदवारों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आधार से फिंगरप्रिंट, आंखों की स्कैनिंग और चेहरा प्रमाणीकरण को जोड़ा गया है, जिससे प्रक्रिया अधिक सुरक्षित और सटीक बन गई है। इससे फर्जी उम्मीदवारों और डमी कैंडिडेट की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
ऑटोमैटिक मेरिट लिस्ट: परीक्षा के अंक सिस्टम खुद जोड़ देगा |मेरिट लिस्ट से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी | पारदर्शिता बनी रहेंगी
SSC हर साल औसतन 15 बड़ी परीक्षाएं जैसे: SSC CGL , SSC CHSL , GD , SSC MTS और SSC JE आयोजित कराता है, जिनमें लगभग 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होते हैं।
Related Links :
| SSC CGL 2025 Full Information | UPSI Exam Date and OMR Filling Process |



