SSC CPO SI 2025 : Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus, Salary

SSC CPO SI Central Government के अंतर्गत आने वाली पुलिस फोर्स है। SSC CPO परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन Delhi Police, CRPF, CISF, SSB, BSF में Sub Inspector (SI) के पद पर किया जाता है। जो भी उम्मीदवार SSC CPO 2025 की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह Blog बहुत ही जरूरी होने वाला है क्योंकि इस Blog में हम आपको SSC CPO से जुड़े सभी जानकारी जैसे कि Eligibility, Selection Process, Exam Pattern, Syllabus, Salary से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। इस Blog के माध्यम से हमारा उद्देश्य युवाओं को इस नौकरी के बारे में जागरूक करना और इसकी परीक्षा की तैयारी को और भी अधिक सशक्त बनाना |

Ssc Cpo 2025

 

SSC CPO SI 2025 : Important Dates 

जो भी उम्मीदवार SSC CPO SI 2025 पद के लिए इच्छुक है एवं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने आवेदन की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर ले। आयोग द्वारा निर्धारित की गई Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से हैं :

Event Date and Time
Start Date for Applying Online 26/09/2025
Last Date for Applying Online  16/10/2025 (until 11:00 PM)
Last Date for Paying Fee Online 17/10/2025 (until 11:00 PM)
Dates to Correct Your Application Form 24/10/2025 to 26/10/2025 (until 11:00 PM)
Dates for the Computer Test Nov-dec 2025
Official Website Click Here

Exam Date - इसके अलावा बोर्ड के द्वारा Exam की तिथि भी जारी कर दी गई है। 

  • Tier l Exam Date - 01- 06 September 2025

SSC CPO SI : Vacancy Details

 

Sub-Inspector (Executive) in Delhi Police – Male

Category UR OBC SC ST EWS TOTAL
Open 50 27 15 08 14 114
Ex-Servicemen (Others) 04 02 01 01 08
Ex-Servicemen (Spl. Category) 03 02 01 06
Departmental Candidates 06 04 02 01 01 14
TOTAL JOBS 63 35 19 10 15 142

Sub-Inspector (Executive) in Delhi Police – Female

Category UR OBC SC ST EWS TOTAL
Open 32 17 09 05 07 70
TOTAL JOBS 32 17 09 05 07 70

Sub-Inspector (General Duty) in CAPFs

Force Gender UR EWS OBC SC ST Total Grand Total ESM (10%)
CRPF Male 407 101 272 151 75 1006 1029 103
Female 10 2 6 3 2 23
BSF Male 87 21 57 31 16 212 223 22
Female 4 1 3 2 1 11
ITBP Male 85 18 52 32 11 198 233 23
Female 15 3 9 6 2 35
CISF Male 473 116 314 175 86 1164 1294 130
Female 53 13 35 19 10 130
SSB Male 30 7 14 15 5 71 82 8
Female 6 1 4 0 0 11
Total Male 1082 263 709 404 193 2651 2861 286
Female 88 20 57 30 15 210

SSC CPO SI 2025 : Eligibility

जो भी उम्मीदवार SSC CPO 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship, Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में Cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -

Nationality - 

1. भारत का नागरिक हो, या
2. नेपाल का नागरिक हो, या
3. भूटान का नागरिक हो, या
4. ऊपर की श्रेणियों 2 और 3 से संबंधित उम्मीदवार ऐसा व्यक्ति हो जिसके Favour  में Indian Government द्वारा Citizenship certificate जारी किया गया हो।
5. जिस उम्मीदवार के मामले में Certificate Of Eligibility आवश्यक है, उसे Exam में प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन Appointment भारत सरकार द्वारा उसे आवश्यक Certificate Of Eligibility जारी किए जाने के बाद ही दिया जाएगा।

Educational Qualification -

Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduate होना चाहिए। 
  • पुरुष उम्मीदवारों के पास Physical Endurance और Measurement Test के लिए निर्धारित तिथि तक LMV (मोटर साइकिल और कार) के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। अन्यथा, उन्हें Physical Endurance और Measurement Test से गुजरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • Driving licence (Mandatory for Male Candidate) - Delhi Police SI पद की पात्रता हेतु आवेदक के पास LMV (Light Motor Vehicle) Valid Driving licence होना आवश्यक है।

Age Limit -

जो भी उम्मीदवार SSC CPO 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

Minimum Age 20 Years As per the 2024 Notification
Maximum Age 25 Years As per the 2024 Notification

Age Relaxation - इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों में आयु में छूट दिए जाने का प्रावधान भी है जो कि इस प्रकार से हैं -

Category Age-Relaxation permissible beyond the upper age limit/age limit after relaxation
OBC 3 Years relaxation in upper age 
SC/ST 5 Years relaxation in upper age 
Ex-Servicemen (ESM) 3 years after deduction of the military service rendered from the actual age as on the closing date.
Widows, divorced women and women judicially separated from their husbands and who are not remarried.
Up to 35 years of age
Widows, divorced women and women judicially separated from their husbands and who are not remarried. (SC/ST)
Up to 40 years of age
Departmental candidates (Unreserved) who have rendered not
less than 3 years of regular and continuous service as on closing date.

 

Up to 30 years of age
Departmental candidates (OBC) who have rendered not less than 3 years of regular and continuous service as on closing date.
Up to 33 years of age
Departmental candidates (SC/ST) who have rendered not less than 3 years of regular and continuous service as on closing date.
Up to 35 years of age

SSC CPO SI 2025 : Online Application Fee

जो भी उम्मीदवार SSC CPO 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे- क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया हैं  जिसके बारे में निचे बताया गया है - 

General /OBC 100/-
SC/ST/ Exs 0/-
All Category Female 0/- (Exempted)
Correction Charge 200/- First Time
Correction Charge 500/- (Second Time)

SSC CPO SI 2025 : Selection Process

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना  पायें। इस Blog में हम आपको SSC CPO 2025 के Selection Process के बारे में बताएंगे | बात करें Selection Process की तो यह परीक्षा Four Steps में पूरी की जाएगी सबसे First Step में उम्मीदवारों की Tier 1 परीक्षा ली जाएगी जो भी उम्मीदवार Tier 1 की परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं वह Second Step में Physical Efficiency Test (PET) and Physical Standard Test (PST) परीक्षा के लिए योग्य होंगे इसके बाद उम्मीदवारों का Tier 2 एग्जाम लिया जाएगा अंतिम चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया  जाएगा। 

  • Tier 1
  • PST/PET
  • Tier 2
  • Medical 

SSC CPO SI 2025 : Pay Scale

SSC CPO SI 4200 Grade Pay का होता है, बात करें SSC CPO की प्रतिमाह सैलेरी की तो इस पद के लिए Basic Pay 35400 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए हो सकती है। इसके अलावा उम्मीदवारों को Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA) , Transportation Allowance (TPT) जैसी सुविधाएं भी दी जाती है। 

SSC CPO SI 2025 : Exam Pattern

Selection Process के बारे में जानकारी होने के बाद उम्मीदवार को Exam Pattern के बारे में भी सही प्रकार से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपनी परीक्षा की सही रणनीति बना पाए। SSC CPO Exam Pattern को बहुत अच्छे से Cover किया गया हैं जो कि इस प्रकार से है-

Step 1 

सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का Tier 1 परीक्षा ली जाएगी यह परीक्षा Online mode में ली जाएगी जिसमें MCQ Based Questions पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी और इसको करने की Time Duration 2 घंटे की होती हैं जिसमें हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को एक अंक दिए जाएंगे इसमें Negative Marking का भी प्रावधान है गलत उत्तर दिए जाने पर 1/4 अंक Deduct किए जाएंगे । इस परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे - 

Paper - I

SSC CPO Exam Pattern 2025
Subject No. of Question Maximum Marks
English Comprehension 50 50
Quantitative Aptitude 50 50
General Intelligence & Reasoning 50 50
General Knowledge & General Awareness 50 50
Total  200 200

 

Qualifying Marks in Paper 1

UR 30%
OBC/EWS 25%
All other categories 20%

Step 2

PET/PST- (i) Physical Standard Test (PST) - Physical Standard Test में उम्मीदवारों की Height and Chest का आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार मापन किया जाएगा। यह मापदंड महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित किए गए हैं जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं -Male (Height)

  • General - 170cm
  • Candidate From Hilly Areas - 165cm
  • ST - 162.5cm

Female (Height)

  • General - 157cm
  • Candidate From Hilly Areas -155cm
  • ST - 154cm

Chest Measurement (Only for Male)

  • General - 85 cm
  • Candidate From Hilly Areas - 85 cm
  • ST - 82 cm

(ii) Physical Efficiency Test (PET) - Physical Efficiency Test में उम्मीदवारों को Race , Long Jump , High Jump, Short put जैसी गतिविधियां करवाई जाती है जो की महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है

Male 

  • 100 m race in 16 sec
  • 1.6 km race in 6.5 minute 
  • Long jump of 3.65 m (in 3 chances)
  • High jump of 1.2 m (in three chances)
  • Short put 16 LBS - 4.5 m (in 3 chances )

Female 

  • 100 m race in 18 second 
  • 800 m race in 4 minute 
  • Long jump of 2.7 meter (in 3 chances)
  • High jump of 0.9 meter (in 3 chances)

Step 3

Paper - II

Subject Number of Questions Maximum Marks Time Duration
English Language & Comprehension 200 200 2 Hours

Note : Negative marking 1/4 

Step 4 (Medical) सबसे अंतिम चरण में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा जिसमें आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार उम्मीदवारों का Medical Test लिया जाएगा।

एसएससी सीपीओ मेडिकल टेस्ट के लिए आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं।

  1. Minimum near eye: N6 (better eye) और N9 (worse eye)
  2. Minimum near eye: 6/6 (Better eye) और 6/9 (worse eye)
  3. अभ्यर्थियों को घुटने में चोट, सपाट पैर, varicose vein या squint in eyes नहीं होना चाहिए।
  4. आंखों का मानक किसी भी प्रकार के दृश्य सुधार से रहित होना चाहिए, यहां तक ​​कि चश्मे से भी नहीं।

Rules Related to Tattoo:

यह देखा गया है कि मेडिकल जांच के दौरान शरीर के विभिन्न हिस्सों में 'टैटू' वाले उम्मीदवार मेडिकल जांच के लिए उपस्थित हो रहे हैं। इस संबंध में, गृह मंत्रालय ने अपने पत्र संख्या I-45020/7/2012/Pers-II दिनांक 12.01.2017 और 30-01-2017 के माध्यम से CAPFs और CISF में सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने वाले टैटू वाले उम्मीदवारों के संबंध में निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए:

  1. Content: देशवासियों की Religious Beliefs का सम्मान किया जाना चाहिए और इसलिए, Religious Symbol या Figures और name को दर्शाने वाले टैटू की अनुमति दी जानी चाहिए, जैसा कि Indian Army में किया जाता है।
  2. Location: शरीर के पारंपरिक स्थानों जैसे Forearms के अंदरूनी भाग पर टैटू Allowed है, लेकिन केवल Left Forearms पर, जो सलामी देने वाला अंग नहीं है या हाथ के पिछले भाग पर टैटू की अनुमति है।
  3. Size: Size शरीर के विशेष भाग (कोहनी या हाथ) के ¼ से कम होना चाहिए।

SSC CPO SI 2025 : Syllabus परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए Syllabus की Understanding होनी जरूरी है। इस Blog में SSC CPO परीक्षा में शामिल विषयों की syllabus को बहुत ही बेहतर तरीके से बताया गया है। 

General intelligence and reasoning Verbal 

  • Syllogism 
  • Circular seating arrangement 
  • Linear Seating Arrangement 
  • Double line up 
  • Scheduling 
  • Input, output 
  • blood relation 
  • Non-Verbal Series 
  • Coding and decoding
  • Directions and Distances 
  • Ordering and Ranking 
  • Data Sufficiency 
  • Code Inequalities 
  • Semantic Series
  • Puzzle Solving 
  • Trend, Space Visualization, Space Orientation
  • Pattern-folding and unfolding
  • Date and City Matching 
  • Central Code / Roll Number Classification 
  • Embedded Figures 
  • Critical Thinking
  • Emotional Intelligence 
  • Social Intelligence

General Studies and Current affairs 

  • India and its neighbouring countries
  • History 
  • Culture
  • Geography
  • Economics   
  • Politics  
  • Constitution of India 
  • general Science 
  • Current affairs of National and International Importance 

Maths syllabus 

  • Whole numbers, decimals, fractions and relationships between numbers
  • percent
  • Ratio and Proportion
  • Square root
  • average
  • Interest
  • Profit and Loss, Discount
  • Partnership Business
  • Mixture and Alligation
  • Time and distance
  • Time and work
  • School level basic arithmetic identities and elementary radicals
  • Graphs of Linear Equations
  • Triangle and its various types of centers
  • Similarity and congruence of triangles
  • Circles and their chords, tangents, angles Angle subtended by a chord of a circle
  • Tangent to two or more circles
  • Triangle
  • Quadrilateral
  • A regular polygon
  • Perpendicular prism, perpendicular circular cone,perpendicular circular cylinder
  • Sphere, hemisphere, rectangle parallelogram, cuboid pyramid
  • Triangular or square base
  • Trigonometric ratios, degree and radian measures, standard identities
  • Complementary who
  • Heights and distances
  • rectangle
  • Frequency polygon
  • Bar Diagram
  • pie chart

English Comprehension

  • Error recognition
  • Filling in the blanks (using verbs, preposition, articles etc)
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence Structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Phrases and Idiomatic use of Words
  • Comprehension

Resolution Of Tie Cases:

ऐसे मामलों में जहां एक से अधिक अभ्यर्थियों को समान कुल अंक प्राप्त होते हैं, तो निम्नलिखित विधियों को एक के बाद एक लागू करके बराबरी का समाधान किया जाएगा:

  • पेपर-I और पेपर-II में कुल अंक
  • पेपर-I में कुल अंक.
  • पेपर-II में कुल अंक
  • अधिक आयु वाले अभ्यर्थियों के लिए Date Of Birth को Preference में रखा जाएगा।
  • अभ्यर्थियों के प्रथम नामों का Sequence

SSC CPO SI 2025 : Result

परीक्षा लिए जाने के 1 से 2 माह के बाद रिजल्ट जारी कर दिए जाते हैं। रिजल्ट देखने के लिए SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए follow करें - 

  • सबसे पहले SSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसके बाद Result Section पर क्लिक करें
  • जहां पर SSC CPO का रिजल्ट पर क्लिक करें  ।
  • उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC CPO SI 2025 : Admit Card

SSC द्वारा परीक्षा के एक सप्ताह पहले उम्मीदवारों के Admit Card आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाता है। निम्नलिखित चरणों का पालन करके Admit Card को डाउनलोड किया जा सकता है 

  • सबसे पहले SSC  के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। 
  • इसकी बाद "Admit Card" Section पर क्लिक करें
  • जहां SSC CPO "Admit Card" पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर या डेट ऑफ बर्थ और नाम डालकर डाउनलोड किया जा सकता है। 

 

SSC CPO SI 2025 : RWA Updates

SSC CPO 2025 Exam की तैयारी करने वाले Students "Rojgar with Ankit (RWA)" YouTube Channel से जुड़ सकते हैं, जहां आपको भारत के Top Teachers के द्वारा  SSC CPO की तैयारी के लिए Guidance दी जाएगी।

इसके अलावा यदि Students अपनी तैयारी को और भी ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं तो "Rojgar with Ankit" Application पर Special Batches से जुड़ सकते हैं, जहां आपको अनुभवी शिक्षकों की Online Classes दी जाएँगी, जहां आपको हर एक टॉपिक को बड़ी खूबसूरती से एक्सप्लेन किया जाएगा। इसके साथ ही क्लास की Pdf भी दी जाएगी। आप Special batch से जुड़कर अपनी तैयारी को सशक्त कर सकते हैं साथ ही इस बैच से तैयारी करने वाले बच्चों की सुविधा के लिए Affordable Price में तैयार किया गया है।

Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
RWA Delhi Police Online Physical Batch Gramin Bank RRB Vacancy 2025 Update Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern