SSC CHSL Exam 2025 : Important Dates
जो भी उम्मीदवार SSC CHSL 2025 पद के लिए इच्छुक है एवं इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित की गई महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपने आवेदन की प्रक्रिया समय रहते पूरी कर ले। आयोग द्वारा निर्धारित की गई Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से हैं :
| Starting Date |
23/06/ 2025 |
| Last Date |
18/07/2025 |
| Tier l Exam Date |
08 - 18 September 2025 |
SSC CHSL Exam 2025 : Eligibility
जो भी उम्मीदवार SSC CHSL 2025 में शामिल होने वाले हैं उन्हें आयोग के द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य योग्यताओं की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है अनिवार्य योग्यताएं जैसे कि Citizenship , Educational Qualification, Age Limit आदि जैसी योग्यताएं। इन सभी अनिवार्य योग्यताओं को इस Blog में बहुत ही Detailed Manner में cover किया गया है जो कि इस प्रकार से हैं -
Nationality - उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
Educational Qualification - Educational Qualification अत्यंत ही महत्वपूर्ण योग्यताओं में से एक है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं उन्हें Educational Qualification के मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। आयोग द्वारा निर्धारित की गई सभी अनिवार्य Educational Qualification निम्नलिखित प्रकार से है -
- For Post Data Entry Operator and Comptroller and Auditor General (CAG) - उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं गणित विषय में पास होने चाहिए।
- For All Other Posts - उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए।
Age Limit - जो भी उम्मीदवार SSC CHSL 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बोर्ड के द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा की मापदंडों को पूरा करना जरूरी है तभी वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-
| Minimum Age |
18 years |
| Maximum Age |
27 years |
Age Relaxation - इसके अलावा विभिन्न श्रेणियां में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है जो कि इस प्रकार से हैं -
| OBC |
3 Years relaxation in upper age |
| SC/ST |
5 Years relaxation in upper age |
SSC CHSL Exam 2025 : Online Application Fee
जो भी उम्मीदवार SSC CHSL 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान करना अत्यंत ही जरूरी है क्योंकि इसके बिना आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं मानी जाएगी। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे की क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा। विभिन्न श्रेणियां के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किए गए हैं जिसके बारे में निचे बताया गया है -
| General /OBC |
100/- |
| SC/ST/Female |
0/- |
SSC CHSL Exam 2025 : Selection Process
किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में बहुत ही detailed manner में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको SSC CHSL 2025 की selection process के बारे में बहुत ही comprehensive manner में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। बात करें Selection Process की तो यह परीक्षा Three Steps में पूरी की जाएगी सबसे पहले Step में उम्मीदवारों का Tier 1 परीक्षा ली जाएगी जो भी उम्मीदवार Tier 1 की परीक्षा में सफलता हासिल करते हैं वह दूसरे Step Tier 2 परीक्षा के लिए योग्य होंगे. अंतिम चरण में उम्मीदवारों का Documents Verification किया जाएगा।
- Tier 2
- Documents Verification