यह खबर उन लाखों अभ्यर्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो SSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है| आयोग ने अपने आवेदन के तरीके को हाई-टेक बनाते हुए नियमों में बड़े बदलाव किये हैं| जो अभ्यर्थी एसएससी(SSC) की तैयारी कर रहे है, यह विज्ञापन उन नियमों को समझने में मदद करेगा जो आवेदन के समय जरुरी है| केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाला यह विभाग कई प्रकार की नौकरियां प्रदान करता है|

SSC New Rule: Live Photo Capture
- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपने कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है| हाल में आयोग ने अपनी नई वेबसाइट(website) भी लांच की है और इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरी तरह बदल दिया गया है|
- सभी अभ्यर्थियों जो एसएससी की किसी भी परीक्षा में भाग लेना चाहते है| उनके लिए इन बदलावों को समझना बेहद ही जरुरी हो जाता है इसी क्रम में आयोग ने अपने नए नियमों की पूंजी पेश की है| जो इस प्रकार है:
- पुरानी ID का अब कोई महत्व नहीं रह गया है| अब नया OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) अनिवार्य कर दिया है| अब तक आप पुरानी ID और password से लॉग इन(login) करते थे, वह अब नई वेबसाइट पर काम नहीं करेगा| आयोग ने साफ बता दिया है कि हर अभ्यर्थी को OTR (वन टाइप रजिस्ट्रेशन) करना होगा| पुरानी वेबसाइट की कोई भी जानकारी अब मान्य नहीं होंगी, इसलिए जल्द से जल्द नई ID बना लें|
What Is the New Live Photo Rule?
- यह एसएससी (SSC) का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव है| पहले अभ्यर्थी अपनी पसंद की कोई भी पुरानी या नई फोटो को अपने पास से अपलोड कर दिया करते थे| लेकिन इस नियम के आने से अब ऐसा कुछ नही हो सकेगा|
- अब आवेदन फॉर्म भरते समय आपको कंप्यूटर में वेबकैम, या मोबाइल के फ्रंट(front) कैमरे से अपनी लाइव फोटो कैप्चर(capture) करनी होगी|
- यह बदलाव अवैध और फर्जी आवेदनों को रोकने के लिए किया गया है और इस से यह सुनिश्चित करना सरल हो जायेगा की ये वही व्यक्ति है जिसने आवेदन किया था|
Tips for Taking Live Photos :
- Background:(बैकग्राउंड):- आपकी फोटो के पीछे का हिस्सा बिलकुल प्लेन (plane) होना चाहिए| सफ़ेद रंग के अतिरिक्त कोई रंग ना हो |
- Eye Level:(आई लेवल):- कैमरा आपकी आँखों पर ही रहना चाहिए न ऊपर न निचे|
- Lighting:(रोशनी):- फोटो क्लिक करते समय आपके चेहरे पर सही रोशनी होनी चाहिए, क्योकि अँधेरे में खिची फोटो रिजेक्ट कर दी जाती है|
- Equipment:(उपकरण):- फोटो क्लिक करने के लिए कंप्यूटर/लैपटॉप के वेबकैम या अपने मोबाइल फ़ोन के front कैमरे का इस्तेमाल कर सकते है|
What Should Candidates Do Now?
- अगर अभ्यर्थी भविष्य में एसएससी की किसी भी भर्ती ( जैसे CGL, CHSL, GD, MTS, और Delhi Police) में आवेदन करना चाहते है तो भर्ती आने का इंतजार न करे तुरंत ही अपना OTR करके अपना नया रजिस्ट्रेशन कर लें |
- इससे आपको अंतिम समय में होने वाली तकनीक दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपको भर्ती के लिए आवेदन करना सफल हो जायेगा|
How To Do OTR In SSC ?
- सबसे पहले एसएससी (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं |
- होमेपेज पर, वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पर क्लिक करें |
- अपनी मूल जानकारी जैसे, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें |
- और अपने डाले गए नंबर और ईमेल आईडी पर आये OTP को डालकर सबमिट कर दें |
Related Links :
| Delhi Police Constable Notification 2025 | Delhi Police Head Constable (HCM) Notification Details |



