Ssc Application Forms Update

SSC Aadhar Verification : Fake Forms Stopped

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में आधार कार्ड Compulsory होने के बाद Applicants की संख्या मे बड़ी गिरावट देखी गई है| हाल ही मे जारी रिपोर्ट के अनुसार, SSC की CGL भर्ती मे पहले के मुकाबले इस साल  Applicants की संख्या काफी कम हो गई है| पहले जहाँ हर साल लाखों Applications आते थे, वहीं अब आधार की शर्त लागू होने से Candidates पहले से कम संख्या मे आवेदन कर रहे है| रिपोर्ट के अनुसार यह बदलाव केवल एक साल का नहीं, बल्कि पिछले कई सालों के आंकड़ों में भी दिखाई दे रहा है|

SSC भर्ती में आधार Compulsory के कारण आवेदन कम हुए:

प्रयागराज से मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की भर्तियों में आधार आधारित आवेदन जरूरी होने का सीधा असर Applicants की संख्या पर पड़ा है। आधार जरूरी होने के बाद एक से अधिक बार आवेदन करना अब संभव नहीं है और इसी वजह से SSC की CGL भर्ती परीक्षा 2025 मे पिछले सालों की तुलना मे Applicants कम हुए हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में CGL भर्ती मे 8.81 लाख आवेदन आए थे, लेकिन 2025 मे यह संख्या घटकर 6.21 लाख रह गई है। यानी लगभग 2.60 लाख लोगों ने कम आवेदन किया हैं । यहाँ यह भी बताया गया है कि SSC की कई परीक्षाओं में  लागू नई Online प्रणाली और Aadhaar Verification System के कारण Duplicate Applications रोक दिए जाते है| पहले उम्मीदवार एक ही भर्ती मे अलग- अलग फॉर्म भरकर Multiple Applications कर देते थे, लेकिन अब यह संभव नहीं है।

Click Here to check full Details 

CGL भर्ती में आवेदकों की संख्या- वर्ष अनुसार:

Year Number
2019 4,90,873
2020 4,65,534
2021 4,97,444
2022 9,24,110
2023 6,61,182
2024 8,81,888
2025 6,21,918
  • यह टेबल साफ दिखाता है कि 2022 और 2024 मे संख्या बहुत अधिक थी, लेकिन आधार जरूरी लागू होने के बाद 2025 मे यह संख्या सीधा घट गई |

इसके अलावा यह भी बताया गया है कि नई व्यवस्था के तहत एक Candidate सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकता है| पहले जो उम्मीदवार कई बार आवेदन करके गलती सुधारने की कोशिश करते थे, अब ऐसा नहीं कर सकते है। इससे Applications की कुल संख्या सामान्य रूप से कम हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार 2024 में  कुल 8,81,888 Candidates ने आवेदन किया था, लेकिन 2025 में आवेदन करने वालों की संख्या 6,21,918 ही रही। यानी लगभग 2.60 लाख की कमी सीधे आधार आधारित आवेदन प्रणाली के कारण हुई। SSC का कहना है कि यह बदलाव Transparency बढ़ाने और Recruitment को साफ-सुथरा बनाने के लिए किया गया है।

SSC ने अपनी भर्तियों मे Disability Certificate को लेकर भी बड़ा बदलाव किया है| पहले उम्मीदवारों को तीन प्रकार के प्रमाणपत्र Attach करने होते थे, लेकिन अब यह संख्या घटाकर सिर्फ दो कर दी गई है| यह दो आवश्यक प्रमाणपत्र चयन प्रक्रिया में काम आएंगे और इन्हें ही upload करना होगा। आयोग ने यह भी कहा है कि Disability वाले Candidates को अब आवेदन और भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए यह बदलाव किया गया है।

रिपोर्ट में यह भी  बताया गया है कि SSC ने 20 प्रकार की दिव्यांगता की सूची जारी की है। इन Disabilities  के आधार पर उम्मीदवार उचित Category में आवेदन कर सकते है और प्रमाणपत्र  के आधार पर आरक्षण का लाभ ले सकते है| यह सूची इसलिए जारी की गई है ताकि Candidates को किसी भी Confusion का सामना न करना पड़े। सूची में शामिल दिव्यांगताओं के आधार पर उम्मीदवारों को यह तय करना होगा कि वे किस Category में आते हैं और उसी अनुसार प्रमाणपत्र Attach करना होगा।

2019 से लेकर 2024 तक का data देखने पर यह साफ पता चलता है कि Applicants की संख्या में लगातार उछाल और गिरावट दोनों दिखती रही हैं । 2022 में Applications की संख्या लगभग 9.24 लाख तक पहुँच गई थी, जो सबसे अधिक थी। 2024 में संख्या 8.81 लाख थी। लेकिन 2025 में यह संख्या घटकर 6.21 लाख रह गई है, जिसका मुख्य कारण Aadhaar आधारित आवेदन को माना जा रहा है।

SSC अधिकारियों का बयान:

SSC के अधिकारियों के अनुसार, आधार को Compulsory करने से Transparency बढ़ी है और Duplicate या गलत आवेदन रुक गए है| उन्होंने यह भी कहा कि:

  • एक Candidate अब Multiple Forms नहीं भर पाएगा।

  • प्रणाली अब पूरी तरह Aadhaar-Linked होने से गलत जानकारी की संभावना भी कम हो गई है|

  • Disability Candidates के लिए यह प्रक्रिया आसान कर दी गई है।

यह बदलाव Future Recruitment को ज्यादा साफ और Systematic बनाने के लिए किए गए है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version