एसएससी सीएचएसएल भर्ती आवेदन के लिए आज अंतिम अवसर
SSC CHSL अधिसूचना –
एसएससी द्वारा 1 अप्रैल 2024 को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर CHSL परीक्षा के लिए संक्षिप्त सूचना जारी की गई थी 2 अप्रैल मंगलवार को ऑफिसियल वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी 12वीं पास छात्रों के लिए सुनहेरा मौका है |
SSC CHSL Apply Online & Last Date-
SSC CHSL भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख
प्यारे दोस्तों कर्मचारी चयन आयोग (SSC) CHSL के फार्म की अंतिम तारीख आ चुकी हैं जिस बच्चे ने अभी तक फार्म नहीं भरा है| वो 7 मई 2024 रात 11 बजे तक भर सकते है | और 8 मई तक फीस जमा करा सकते है और संसोधन 10 और 11 जुलाई मई को किया जाएगा | SSC CHSL टियर-1 परीक्षा 1 से 12 जुलाई के बीच कई तिथियो में आयोजित होगी | टियर -2 की एग्जाम डेट बाद में घोषित होगी | SSC ने बहुत से परीक्षा केंद्र बनाएं है| मध्य क्षेत्र में आने वाले उत्तर प्रदेश में आगरा ,गोरखपुर,झासी, वाराणसी, मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, सीतापुर, बिहार में गया, भागलपुर, पटना, मुजफ्फरपुर आदि केंद्र बनाये जाएगे |
आवेदन शुल्क –
Responses