Rssb Rajasthan Patwari Result Out

RSSB Rajasthan Patwari Final Result 2025 Released

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 का अंतिम परिणाम (Final Result) जारी कर दिया है। लंबे इंतजार और दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बोर्ड ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने 17 अगस्त 2025 को आयोजित परीक्षा दी थी, वे अब अपना परिणाम देख सकते हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्व विभाग के लिए पटवारी के कुल 3705 पदों (गैर-अनुसूचित क्षेत्र: 3183 और अनुसूचित क्षेत्र: 522) पर भर्ती आयोजित की थी। इस भर्ती की लिखित परीक्षा 17 अगस्त 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी, जिसका प्रोविजनल परिणाम 3 दिसंबर 2025 को जारी किया गया था। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद, अब बोर्ड ने अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है। चयनित उम्मीदवारों को राजस्व मंडल, राजस्थान (अजमेर) द्वारा जल्द ही नियुक्ति दी जाएगी।

Click Here to Download Result PDF

About Exam/Post

पटवारी का पद राजस्थान के ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ माना जाता है। पटवारी मुख्य रूप से भूमि अभिलेखों का रखरखाव, राजस्व वसूली और सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए जिम्मेदार होता है। यह पद राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अंतर्गत आता है और इसे एक सम्मानजनक सरकारी नौकरी माना जाता है।

Recruitment Overview

DetailsInformation
Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Post NamePatwari
Total Vacancies3705 (Non-TSP: 3183, TSP: 522)
Exam Date17 August 2025
Provisional Result03 December 2025
Final Result Date31 December 2025
Selection ProcessWritten Exam + Document Verification
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

How to Download Result

अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपना फाइनल रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं:

  1. Go to Website: सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. Select Result Section: होमपेज पर नीचे की ओर ‘Results’ टैब पर क्लिक करें।
  3. Find the Link: यहाँ आपको “Patwari 2025: Final Recommendation of Selected Candidates” का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  4. Download PDF: क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक PDF फाइल खुलेगी। इसे डाउनलोड करें।
  5. Check Roll Number: PDF में Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें। यदि आपका रोल नंबर सूची में है, तो आपका चयन हो गया है।

Note: इस पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों की मेरिट नंबर और कैटेगरी भी दी गई है।

Watch Video Explanation Here :

Official Final Cut-off Marks 2025

RSSB ने परिणाम के साथ ही आधिकारिक फाइनल कट-ऑफ भी जारी कर दी है। इस बार मुकाबला कड़ा रहा है और कट-ऑफ उम्मीद से थोड़ी अधिक रही है। 

Non-TSP Area (Official Cut-off)

CategoryGenderFinal Cut-off
General (Gen)Male253.4579
General (Gen)Female241.0731
EWSMale247.2884
EWSFemale234.1867
OBCMale250.0971
OBCFemale236.0871
SCMale233.6950
SCFemale213.1954
STMale230.9553
STFemale211.9127
MBCMale243.3556
MBCFemale215.5190

TSP Area (Official Cut-off)

CategoryGenderFinal Cut-off
General (Gen)Male226.6143
General (Gen)Female217.5170
SCMale211.9960
SCFemale200.9486
STMale181.3834
STFemale167.8638

What is Next After the Result ?

फाइनल रिजल्ट में नाम आने के बाद की प्रक्रिया निम्नलिखित होगी:

  1. Appointment Letter: बोर्ड चयनित अभ्यर्थियों की सूची राजस्व मंडल, अजमेर को भेजेगा। इसके बाद जिला आवंटन की सूची जारी होगी।
  2. District Allotment: आपकी मेरिट और वरीयता के आधार पर आपको जिला आवंटित किया जाएगा।
  3. Police Verification & Medical: ज्वाइनिंग से पहले पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
  4. Training: ज्वाइनिंग के बाद पटवारियों को लगभग 6 महीने की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद उन्हें ‘प्रोबेशन’ पर रखा जाएगा।

Also Read : 

Rajasthan Police SI Full Notification Click Here to Read

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Causes of Bleeding in Pregnancy Explained UPSSSC Stenographer Exam: Questions Asked Directly from Class RRB NTPC Graduate Level Typing Test Rescheduled Date Out UGC Regularisation: Latest Update Explained Albert Einstein: The Making of a Great Scientist