RPSC Sub Inspector Telecom Online Form 2024

राजस्थान में RPSC Sub Inspector Telecom की परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है। इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 28 नवंबर 2024 से 27 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। यह एक सुनहरा अवसर है उन सभी के लिए जो इस क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं। नीचे दिए गए Blog में आपको इस परीक्षा से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जैसे की Age Limit, Application Process, Educational Qualification जो आपको इस परीक्षा को अच्छे से समझने मे मदद करेगी तो इस Blog को अंत तक पूरा अच्छे से पढे|

RPSC Sub Inspector Telecom Online Form 2024

RPSC Sub Inspector Telecom Age Limit :

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। इसका मतलब है कि जो व्यक्ति इस परीक्षा में भाग लेना चाहता है, उसकी आयु 20 वर्ष से कम या 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यह आयु सीमा यह सुनिश्चित करने के लिए रखी गई है कि केवल योग्य और सही उम्र के उम्मीदवार ही परीक्षा में भाग लें सकें।

RPSC Sub Inspector Telecom Application Fee :

General और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, OBC और BC के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। SC और ST के उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन शुल्क 400 रुपये है। यदि किसी उम्मीदवार को आवेदन में कोई गलती होती है और उसे सुधारने की आवश्यकता होती है, तो इसके लिए 500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।

उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान उम्मीदवार राजस्थान ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से नकद, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

RPSC Sub Inspector Telecom Vacancies :

इस पद के लिए अबकी बार विभाग द्वारा 98 Post निकाली गई है|

Category Wise Vacancy Details :

Non TSP Area Vacancy :

 General

 EWS

 SC

 ST

 OBC

 MBC

 Total

 36  09  15  11  19  04  94

TSP Area Vacancy :

General

ST

Total

 03  01  04

RPSC Sub Inspector Telecom Eligibility Criteria :

उम्मीदवार को भौतिकी और गणित के साथ विज्ञान में स्नातक डिग्री (B.Sc) या फिर Telecommunication, Electronics or Electrical Engineering में BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। इसका मतलब है कि उम्मीदवार को इन विशिष्ट क्षेत्रों में एक पूर्ण डिग्री हासिल होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार को राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए ।

RPSC Sub Inspector Telecom Exam Pattern :

परीक्षा के चरण: RPSC Sub Inspector Telecom Exam में दो मुख्य चरण होते हैं:

  • Preliminary Exam
  • Main Exam

प्रारंभिक परीक्षा: यह Objective Type प्रश्नों (MCQs) होते है। इसमें कुल 150 प्रश्न होते है , जो 1 अंक प्रत्येक के होंगे। परीक्षा का कुल समय 2 घंटे का होगा।

मुख्य परीक्षा: मुख्य परीक्षा में दो पेपर होंगे:

पेपर 1: General Hindi (100 अंक)

पेपर 2: General Studies (200 अंक)

परीक्षा में Negative Marking भी होती है, यानी गलत उत्तर पर अंक काटे जाते है।

RPSC Sub Inspector Telecom Syllabus :

Preliminary Exam Syllabus :

  • Mathematic : अंकगणित, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी, डाटा इंटरप्रिटेशन आदि।
  • Rajasthan General knowledge : राजस्थान की भूगोल, इतिहास, राजनीति, संस्कृति, आदि के बारे में।
  • General Science: भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान और पर्यावरण विज्ञान के आधारभूत प्रश्न।
  • General Hindi: भाषा, ग्रामर, शब्दावली, वर्तनी और गद्यांश।

Main Exam Syllabus:

  • General Hindi : लेखन क्षमता, व्याकरण, शब्दावली, गद्यांश और अनुवाद।
  • General Studies : भारतीय राजनीति, भारतीय अर्थव्यवस्था, राजस्थान का इतिहास और भूगोल, विज्ञान और तकनीकी उन्नति, समसामयिकी।

RPSC Sub Inspector Telecom How to apply for the exam ?

a) सबसे पहले, उम्मीदवार को RPSC की Official Website (https://rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाना होगा।

b) उसके बाद वेबसाइट पर “Recruitment” या “Apply Online” Section में जाएं और “Sub Inspector Telecom” परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरें।

c) यह करने के बाद आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण सही से भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

d) फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन को सबमिट करें।

e) अंत मे आवेदन को  डाउनलोड कर ले और भविष्य के लिए प्रिन्ट आउट निकाल ले।

RPSC Sub Inspector Telecom How to Download Admit Card ?

a) सबसे पहले RPSC की Official Website पर जाएं और “Admit Card” Section में जाकर “Sub Inspector Telecom” के लिए लिंक को देखे।

b) उसके बाद आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और “Submit” पर क्लिक करें।

c) यह सब करने के बाद आपका Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

RPSC Sub Inspector Telecom How to check result for exam?

a) सबसे पहले परीक्षा के बाद, RPSC की Official Website पर जाएं और “Result” सेक्शन में “Sub Inspector Telecom” के परिणाम की लिंक देखें।

b) उसके बाद परिणाम का PDF फाइल डाउनलोड करें, जिसमें चयनित उम्मीदवारों की सूची होगी।

Related Articles

Responses

Your email address will not be published. Required fields are marked *

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.