Rpsc

RPSC Senior Teacher Grade II Result 2026 Out

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-II परीक्षा के परिणाम को लेकर सभी उम्मीदवार इंतज़ार कर रहे थे, अब वो इंतज़ार समाप्त हुआ | 29 जनवरी 2026 को आयोग ने सोशल साइंस (Social Science) विषय का प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया है | राजस्थान में सरकारी शिक्षक बन्ने का सपना देख रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है | राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (Senior Teacher) ग्रेड-II प्रतियोगी परीक्षा-2024 के परिणाम घोषित करने का सिलसिला शुरू कर दिया है |

आयोग ने सोशल साइंस और अन्य प्रमुख विषयों के लिए पात्रता जाँच (Eligibility Checking) हेतु विचारित सूची (Provisional List) जारी की है | यह भर्ती राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शैक्षिक स्तर को सुधारने और रिक्त पदों को भरने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है | 6500 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में प्रदेश भर के लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था | परीक्षा का आयोजन सितम्बर 2025 में सफलतापूर्वक किया गया था | इस विज्ञापन में रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया और रिजल्ट के बाद होने अगले चरण की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है | सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट अवश्य चेक करें | हजारों उम्मीदवरों का सपना आज पूरा होने जा रहा है इस रिजल्ट के माध्यम से बहुत से उम्मीदवारों के जीवन को एक नया मोड़ मिलेगा |

RPSC Senior Teacher Grade II Result : Latest Update 2026

वर्तमान में RPSC विषयवार प्रोविजनल सूची (Provisional List) और कट-ऑफ अंक जारी कर रहा है |

Subject Result Status Result Date
Social Science (SST) Released January 29, 2026
Hindi Soon (Next 2-4 Days) February 2026 (First Semester)
English Soon February 2026 (First Semester)
Mathematics Soon February 2026 (First Semester)
Science Soon February 2026 (First Semester)

RPSC Senior Teacher Grade II Result : Overview 

RPSC 2nd Grade Teacher Notification 2025 Overview
Notification Date 17 July 2025
Conducting Authority Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post Name Senior Teacher (Grade-II)
Department Secondary Education Department, Rajasthan
Total Vacancies 6,500
Subjects Hindi, English, Sanskrit, Mathematics, Science, Social Science, Urdu, Punjabi, Sindhi, Gujarati
Application Mode Online
Application Dates 19 August 2025 – 17 September 2025
Exam Mode Offline (Written Examination)
Eligibility Graduation in relevant subject + B.Ed./Degree/Diploma in Education
Age Limit 18 to 40 years (as on 01/01/2026), relaxation as per rules
Selection Process Written Exam (Paper I & II), Document Verification
Official Website www.rpsc.rajasthan.gov.in

 

RPSC Senior Teacher Grade II Result : Vacancy 

RPSC ने 2024-25 की इस भर्ती के माध्यम से कुल 6500 पदों पर रिक्तियां निकली थीं | विषयों के आधार पर पदों का वर्गीकरण इस प्रकार है |

RPSC 2nd Grade Teacher 2025 Vacancy
Subject Non-Scheduled Area Scheduled Area Total
Hindi 1,005 47 1,052
English 1,150 155 1,305
Sanskrit 842 98 940
Mathematics 1,184 201 1,385
Science 1,160 195 1,355
Social Science 401 0 401
Urdu 48 0 48
Punjabi 11 0 11
Sindhi 2 0 2
Gujarati 1 0 1
Total 5,804 696 6,500

 

RPSC Senior Teacher Grade II Result : Step To Download Result 

अपना परिणाम चेक करने के लिए आप निम्नलिखित आसान चरणों का पालन कर सकते हैं :

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं : सबसे पहले RPSC की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in खोलें |
  2. Result सेक्शन चुनें : होमपेज पर बाईं ओर दिए गए ‘Important Link ‘ सेक्शन में ‘Results’ टैब पर क्लिक करें |
  3. सम्बंधित लिंक खोजें : अब आपके सामने एक सूची खुलेगी | यहाँ ‘Result Preamble And Cutoff Marks For Sr. Teacher (Sec. Edu.) Comp. Exam-2024 (Your Subject)’ के लिंक पर क्लिक करें |
  4. PDF डाउनलोड करें : लिंक पर क्लिक करते ही चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की एक PDF फाइल खुलेगी |
  5. रोल नंबर सर्च करें : PDF में अपना रोल नंबर ढूंढने के लिए Ctrl+F का उपयोग करें | यदि आपका नंबर सूची में हाउ, तो आप अगले चरण के लिए सफल घोषित किए गए हैं |

RPSC Senior Teacher Grade II Result : Result PDF 

जब आप रिजल्ट की आधिकारिक फाइल डाउनलोड करेंगे, तो उस पर मुख्य रूप से यह शीर्षक (Heading) अंकित होगा :

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर, वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा – 2024 के अंतर्गत पात्रता की जाँच हेतु विचारित सूची (Provisional List Of Candidates For Eligibility Checking)
  • इसमें स्पष्ट रूप से लिखा होता है कि यह सूचि केवल दस्तावेज़ सत्यापन के उद्देश्य से है और इसे अंतिम चयन सूची न माना जाए |

Click Here to download Result PDF

RPSC Senior Teacher Grade II Result : Exam Pattern

Feature No. Of Question Total Marks Duration Negative Marking
Paper-I (General Knowledge) 100 200 2 Hours 1/3 Of Marks For Each Incorrect Answer
Paper -II (Subject Concerned) 150 300 2.5 Hours 1/3 Of  Marks For Each Incorrect Answer

RPSC Senior Teacher Grade II Result : Process After Result 

  1. Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन) : सफल अभ्यर्थियों को अब आयोग द्वारा काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा | इसके लिए अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र (Detailed Application Form DAF) भरकर करना होगा |
  2. काउंसलिंग लैटर : अभ्यर्थि अपनी SSO ID के माध्यम से काउंसलिंग लेटर डाउनलोड कर सकेंगे |
  3. अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List) : दस्तावेज़ सत्यापन में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की एक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी |
  4. जिला आवंटन (District Allocation) : अंतिम रूप से चयनित शिक्षकों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर राजस्थान के विभिन्न जिलों में स्कूलों का आवंटन किया जाएगा |

Trending Links:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Exit mobile version