Rpsc

RPSC RAS Syllabus Update

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने RAS परीक्षा के Syllabus मे बड़ा बदलाव किया है| RPSC द्वारा जारी जानकारी के अनुसार RAS Syllabus में लगभग 25% बदलाव किया गया है और यह नया बदलाव अब नई भर्ती से लागू होगा| इसका मतलब यह है कि आने वाली RAS परीक्षा 2026 और आगे की परीक्षाएँ नए Syllabus के आधार पर ही आयोजित की जाएंगी| आयोग का कहना है कि Syllabus Change की मांग काफी समय से की जा रही थी, इसलिए पुराने Topics को हटाकर नए और Relevant Topics जोड़े गए है|

RAS प्रारंभिक परीक्षा मे सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला है| पहले RAS Pre मे Sports एवं Yoga का  20 अंकों का Module शामिल था, लेकिन अब इस 20 Marks के Sports Yoga Module को पूरी तरह हटा दिया गया है| यह Module राजस्थान परीक्षा 2022 के Provision के तहत जोड़ा गया था, जिसे अब Syllabus से हटा दिया गया है।इसका सीधा असर यह होगा कि Candidates को अब Pre Exam में Sports और Yoga की तैयारी नहीं करनी पड़ेगी और पूरा फोकस General Studies पर रहेगा।

RAS मुख्य परीक्षा में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए है, खासकर चौथे पेपर (Hindi और English) में। पहले इस पेपर में कुल 200 अंक होते थे, जिनमें 120 अंक हिंदी और 80 अंक अंग्रेजी के होते थे, और इसमें 2-2 अंकों के 25 प्रश्न पूछे जाते थे। अब RPSC ने 2 marks के 25 questions को हटा दिया है और उनकी जगह 5 और 10 अंकों के Descriptive Questions को जोड़ा हैं। इस पेपर को अब तीन भागों में बाँट दिया गया है पहला हिंदी, दूसरा अंग्रेजी और तीसरा निबंध। अब Essay Writing को अनिवार्य कर दिया गया है, जो 2013 के बाद Syllabus में किया गया एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

RPSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि नई भर्ती नई Syllabus के अनुसार ही होगी| आयोग ने आखिरी बार RAS भर्ती 2024 मे की थी , जबकि 2025 मे कोई भर्ती नहीं हुई| ऐसे मे अब आने वाली अगली RAS भर्ती, जो 2026 में होगी, पूरी तरह नए Syllabus पर आधारित होगी। इसी कारण RPSC ने Syllabus पहले ही जारी कर दिया है ताकि Candidates समय रहते अपनी तैयारी शुरू कर सकें। आयोग ने यह बदलाव Candidates के हित  मे किया गया है| RPSC Chairman Ajit Gupta ने बताया कि Syllabus मे 25% Change किया गया है, जिसमे पुरानी और कम उपयोगी चीजों को हटाकर नई और Contemporary Topics को शामिल किया गया है| इससे Candidates को परीक्षा मे बेहतर अवसर मिलेगा और उनकी Analytical Ability का सही Evaluation हो सकेगा।

RAS Mains 2024 में पुराने Syllabus के अनुसार Papers का Marks Distribution अलग था, जिसे नीचे समझाया गया है।

RAS Mains 2024- Marks Distribution (Old Pattern):

Paper Section Marks
Paper I Part A 50
Part B 80
Part C 70
Total 200
Paper II Part A 30
Part B 70
Part C 100
Total 200
Paper III Part A 50
Part B 80
Part C 70
Total 200
Paper IV Part A 70
Part B 80
Part C 50
Total 200
  • नए Syllabus के अनुसार RAS Mains 2026 में Papers को Unit-Wise Structure में Arrange किया गया है, जिससे परीक्षा ज्यादा Balanced और Analytical बन सके।

RAS Mains 2026- New Unit Wise Pattern:

Paper Unit Marks
Paper I Unit 1 70
Unit 2 60
Unit 3 70
Total 200
Paper II Unit 1 65
Unit 2 70
Unit 3 65
Total 200
Paper III Unit 1 85
Unit 2 60
Unit 3 55
Total 200
Paper IV Unit 1 90
Unit 2 70
Unit 3 40
Total 200

Experts के अनुसार नए Syllabus में Rote Learning की जगह Analytical और answer writing skills पर ज्यादा फोकस दिया गया है| पहली बार Syllabus में Developed राजस्थान 2047, Indian Judiciary and Security, E-Courts, Drone Technology, Writing Standards और Administrative Reforms जैसे विषयों को स्पष्ट रूप से जोड़ा गया है। Essay Writing में भी Candidates को विषयों के Division और भाषा के विकल्प दिए गए हैं, जिससे वे अपनी strength के अनुसार उत्तर लिख सकें। कुल मिलाकर कहा जाए तो RAS syllabus में 25% बदलाव, Prelims से Sports Yoga का हटना, Mains के Fourth पेपर में Descriptive पैटर्न और Compulsory Essay Writing आने वाली RAS परीक्षाओं को पहले से ज्यादा Conceptual और Competitive बना देगा।

Related Links :

RPSC Exam Calendar 2026 Out RPSC and RSSB Exam Dates Out

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version