ROJGAR WITH ANKIT
आज हम आपको एक ऐसी कोचिंग संस्थान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका हर छात्र उस संस्थान का परिवार है और ये परिवार 1 करोड़ 12 लाख से अधिक का है | जिसके संस्थापक अंकित भाटी सर है जिन्हे ( मैन ऑफ़ द वर्ड ) भी कहते हैं | छात्रों के अटूट विश्वाश और अंकित सर RWA टीम के अथक परिश्रम से आज रोजगार विद् अंकित ( RWA ) देश के नंबर 1 विश्वसनीय कोचिंग संस्थान हैं |
कैसे शुरू हुआ रोजगार विद् अंकित ( RWA )
किसी भी बड़ी क्रांति का आरंभ एक छोटी शुरुवात से होता है वैसे ही अंकित भाटी सर द्वारा अपने गांव के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 2009 में ऑफलाइन कोचिंग की शुरुआत की और धीरे-धीरे आस पास के गांव के बच्चे भी जुड़ गए कहते है कि जब आपकी नियत नेक हो तो कारवां बनता जाता है | 2018 तक गांव के आस पास के छात्रों को ऑफलाइन कोचिंग के माध्यम से 1500 से अधिक छात्रों को पुलिस और अन्य भर्तियों में रोजगार दिलाने में अहम भूमिका निभाई है |
ROJGAR WITH ANKIT का ऑफलाइन से ऑनलाइन का सफर
छात्रों की भारी डिमांड के बाद और ऑफलाइन कोचिंग में छात्रों के आने जाने की समस्या और समय की बर्बादी को देखते हुए अंकित भाटी सर ने ऑनलाइन की तरफ रुझान किया और रोजगार विद् अंकित ( RWA ) यूट्यूब चैनल बनाया उसी दौरान 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 41520 पदों पर आई तथा 2018 में ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 49568 पदों पर रोजगार विद् अंकित ( RWA ) यूट्यूब चैनल से अनेक छात्रों ने तैयारी की और उनको बहुत लाभ मिला और छात्रों ने अन्य छात्रों तक RWA के बारे में बताया जिससे RWA को नयी उड़ान मिली |
ROJGAR WITH ANKIT (RWA ) के स्वर्णिम काल की शुरुआत
RWA के स्वर्णिम काल की शुरुआत 2020 में हुई जब कोरोना ने छात्रों को घर में कैद कर दिया था तब रोजगार विद् अंकित ( RWA ) उनका सब से विश्वसनीय श्रोत रहा पढ़ाई का और तब से आज तक रोजगार विद् अंकित ( RWA ) ने लगातार छात्रों से अपने विश्वास की डोर टूटने नहीं दी यही कारण है आज देश का नंबर 1 विश्वसनीय ऑनलाइन कोचिंग संस्थान है |
ROJGAR WITH ANKIT (RWA ) MEET-UP का उद्देश्य
अंकित भाटी सर ने सोचा कि जब हम एक कमरे में अकेले एक कैमरे के सामने खड़े होकर पढ़ाते हैं, बच्चे सिर्फ हमे ऑनलाइन स्क्रीन पर देखते हैं तो उनकी शिकायत और सुझाव हम तक पहुंचे इस उम्मीद से अंकित सर के मन में एक विचार आया कि क्यों न बच्चों के सुझाव और शिकायत फील्ड में जाकर लिए जाएँ इस वजह से रोजगार विद् अंकित ( RWA ) में शुरुआत हुई एक जिला एक मुलाकात कार्यक्रम की इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश के कई जिलों में किया गया जहाँ बच्चों का अपार प्यार और सम्मान देखने को मिला | RWA के प्रति छात्रों की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं जब अंकित भाटी सर और रोजगार विथ अंकित की टीम जब इन शहरों में छात्रों के बीच पहुंची-
अमरोहा ( सितम्बर 2022 )
मेरठ ( अक्टूबर 2022 )
सहारनपुर ( मार्च 2023 )
आगरा ( सितम्बर 2023 )
प्रयागराज ( नवंबर 2023 )
क्या है Selection Ratio ROJGAR WITH ANKIT (RWA )
कितने बच्चे ऑनलाइन किसी संस्थान से पढ़ कर चयनित हुए हैं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल काम है क्योंकि ऑनलाइन जब बच्चा पढ़ता है तो वह कई प्लैटफॉर्म से जुड़ा होता है शुद्ध रूप से चयनित संख्या का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है लेकिन फिर भी आप को कुछ आंकड़ों से परिचित कराते हैं- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 2020 भर्ती में पदों की संख्या 5846, एसएससी जीडी 2020 भर्ती 58373, UPSI 2021 9534 लेखपाल भर्ती 8085, एसएससी जीडी 2021 भर्ती 25271, एसएससी जीडी 2022 50 हजार , इसी क्रम में दिल्ली पुलिस HCM , दिल्ली पुलिस AWO /TPO, BSF RO / RM , BSF HCM , CISF HCM , दिल्ली पुलिस कांस्टेबल आदि भर्तियों में लाखों बच्चों को रोजगार विथ अंकित से लाभ मिला है और इन लाखों चयनित छात्रों में से 50 से 60 हजार छात्रों ने अपने चयन का सम्पूर्ण श्रेय केवल और केवल रोजगार विद् अंकित ( RWA ) को ही दिया है |
सम्मान समारोह ROJGAR WITH ANKIT (RWA)
रोजगार विद् अंकित ( RWA ) चयनित छात्रों के लिए सदैव सम्मान समारोह का आयोजन करता आरहा है | सम्मान समरोह में हजारो की संख्या में चयनित छात्र आते हैं जिन्हे रोजगार विथ अंकित द्वारा RWA T-shirt और मेडल देकर सम्मानित किया जाता है | हाल ही में 28 जनवरी 2024 में इन भर्तियों( लेखपाल, दिल्ली पुलिस HCM , दिल्ली पुलिस AWO /TPO , CGL ,CHSL , दिल्ली पुलिस ड्राइवर ) के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया | 4 फरवरी 2024 को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल में चयनित छात्रों के लिए रोजगार विद् अंकित ( RWA ) द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है |
Responses