उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यवाहक सचिव बने गिरिजेश त्यागी

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यवाहक सचिव बने गिरिजेश त्यागी

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यवाहक सचिव बने गिरिजेश त्यागी 1
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यवाहक सचिव बने गिरिजेश त्यागी 4

शिक्षा सेवा चयन आयोग को मिले नए सचिव, अब होगी भर्ती प्रक्रिया तेज

प्यारे बच्चों नमस्कार , प्राथमिक से लेकर एडेड उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षक भर्ती के लिए गठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में गतिविधि बढ़ने लगी है | प्यारे बच्चों आपको यह जानकार अच्छा लगेगा की उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के कार्यवाहक सचिव गिरिजेश त्यागी जी बने है |

गिरिजेश त्यागी जी के कार्यवाहक सचिव बनने से भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी देखने को मिलेगी जिससे आप सभी बच्चों को भर्ती प्रक्रिया में लगने वाला समय बचेगा और आपको को जल्दी रिजल्ट देखने को मिलेगा |

अब तक जो ठप पडी शिक्षक भर्तियो को तेज़ी से पूरी करने एवं नई शिक्षक भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में कामकाज को लेकर बुधवार की बैठक में रोडमैप तय किया जाएगा

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की मंशा है कि चुनाव अचार सहिंता खत्म होने के बाद एडेड माध्यमिक विधालय के लिए TGT और PGT की भर्ती तेज़ी से पूरी कराई जाए | बुधवार को आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाली बैठक को देखते हुए कार्यवाहक सचिव नामित किये गए है |

त्यागी जी को कार्वयवाहक सचिव बना दिया दिया गया | आयोग के 12 सदस्य पहले ही नियुक्त किये जा चुके है | ऐसे में आयोग अब बैठक कर भर्ती के बारे में निर्णय ले सकता है | और आयोग के सचिव त्यागी जी 7 मई को प्रयागराज पहुचेंगे और सदस्यों से साथ बैठक करेगे | बैठक होने क बाद आयोग नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा |

और भी अलग अलग जानकारी लेने क लिए जुड़िये हमारी वेबसाइट से Rojgarwithankit.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
DRDO CAPTAM 11 Preparation Tips : Join RWA Free Weekly Test Series . Bihar Police Driver Result 2025 Declared : Check Your Result Out. Physics Chapter 4 : All Important Formulas Explained in One Video. UGC NET Admit Card Released : Important Instructions for Candidates. Delhi Police Physical Preparation : Join RWA Veer Batch for Guaranteed Fitness Readiness.