Rrc Northern Railway Apprentice

RRC Northern Railway Apprentice Online Form 2025 

Railway Recruitment Cell (RRC) Northern Division द्वारा Apprentice ship Programme 2025- 26 के लिए Vacancy जारी की गई है| जो भी उम्मीदवार रेलवे द्वारा जारी किया गया Apprenticeship Programme  में भाग लेना चाहते हैं तो उनके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है। Northern Railway द्वारा Apprenticeship Programme के लिए कुल 4116 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है|

जो भी उम्मीदवार अप्रेंटिसशी प्रोग्राम 2025-26 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन माध्यम से 25 November 2025 से बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर पाएंगे। आज के इस Blog हम आपको Northern Railway  2025- 26 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे Eligibility, Selection Process आदि से जुड़ी जानकारी देंगे| सभी जानकारी को पाने के लिए Blog को पूरा जरूर पढ़ें और अपने साथियों के साथ शेयर करें। 

RRC Northern Railway Apprentice 2025: Vacancy Distribution 

Northern Railway  द्वारा Apprenticeship Programme के लिए कुल 4116 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। 

Lucknow1397
Delhi1137
Firozpur632
Ambala934
Muradabad16

RRC Northern Railway Apprentice 2025 : Important Dates 

 

जो भी उम्मीदवार South East Central Railway Nagpur द्वारा जारी की गई अप्रेंटिसशी प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई अंतिम समय सीमा से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ले। बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई Starting Date and Last Date निम्नलिखित प्रकार से है: 

Starting Date25 November 2025 
Last Date 24 December 2025
Expected Date of Display of merit list  February 2025

 

RRC Northern Railway Apprentice 2025 : Eligibility 

 

Educational Qualification 

  • उम्मीदवार भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा दसवीं पास होना चाहिए या इसके समकक्ष योग्यताएं होनी चाहिए कम से कम 50% अंकों के साथ। 
  • साथ ही उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान (NCVT/SCVT) से संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए।

Age Limit 

 

बोर्ड के द्वारा Minimum and Maximum Age Limit निम्नलिखित प्रकार से बताई गई हैं-

Minimum Age 15 Years 
Maximum Age 24 Years 

As on 24/12/2025

Age Relaxation – इसके अलावा विभिन्न श्रेणियां में आयु में छूट भी दिए जाने का प्रावधान है जो की निम्नलिखित प्रकार से हैं 

  • एससी(SC)/ एसटी(ST) उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र सीमा  में 5 वर्ष की छूट दी जाती है। 
  • ओबीसी(OBC) उम्मीदवार के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाती है। 
  • पीडब्ल्यूडी (PWD) के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाती है। 
  • इसके अलावा भूत पूर्व सैनिकों को अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाती है।

 

RRC Northern Railway Apprentice 2025 : Online Application Fee 

 

General/OBC/EWSRs.100/
SC/ST/ Female/ Pwd  0/-

RRC Northern Railway Apprentice 2025 : Selection Process 

 

अगर बात करें South East Central Railway Nagpur Apprentice Programme चयन प्रक्रिया की तो इसमें उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया बोर्ड द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी| यह मेरिट लिस्ट उम्मीदवार द्वारा 10वीं एवं ITI में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर बनाई जाएगी। ध्यान रहे इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी| यह पूर्ण रूप से दसवीं एवं ITI में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर ही चयनित किया जाएगा। जिन भी उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उन्हें Documents Verification के लिए चयनित किया जाएगा। 

अगर किन्ही दो उम्मीदवारों का दसवीं एवं ITI में प्राप्त किए गए अंकों के योग समान हो जाता हैं तो ऐसी स्थिति में वैसे उम्मीदवार जिनकी आयु अधिक है उन्हें Preference दिया जाएगा| In case अगर Date of Birth भी से हो जाता है तो ऐसी स्थिति में जिस भी उम्मीदवार ने पहले दसवीं कक्षा पास किए हो उन्हें वरीयता दी जाएगी।

 

RRC Northern Railway Apprentice 2025 : How To Apply 

 

जो भी उम्मीदवार  Northern Railway  में अप्रेंटिस करना चाहते हैं और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें निम्नलिखित Steps को Follow करने होंगे 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को भारतीय रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • उसके बाद विभिन्न ट्रेड में अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम पर click करें। 
  • उसके बाद आप अपना नाम /पता/ आईडी/ प्रमाण पत्र आदि जैसी जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन में अपना आधार नंबर देना ना भूले।
  • अब भरे हुए जानकारी के अनुसार डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करें। फोटो और हस्ताक्षर भी स्कैन करके अपलोड करें। 
  • उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • अब submit के Option पर click करें। फॉर्म को submit करने के बाद उसकी एक कॉपी डाउनलोड कर ले और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
Bank Bandh on 27 January: Check What Services Will Be Closed Amazing Facts About Gravitation That Will Blow Your Mind RBI Office Attendant Vacancy 2026: Notification Expected Soon Pravasi Bharatiya Diwas 2026: Why January 9 Is Celebrated SSC Exam Calendar 2026 Released: Check Complete Schedule