Rrb Je Result 2025 : Cbt-1 Result &Amp; Cut Off Released

RRB JE Result 2025 : CBT-1 Result & Cut Off Released

Railway Recruitment Board द्वारा Junior Engineer CBT 1 रिजल्ट के साथ ही Zone Wise और Category Wise Cut off भी Release कर दी गई है| RRB के द्वारा यह रिजल्ट 5 मार्च 2025 को जारी किया गया है। जो भी उम्मीदवार JE CBT 1 परीक्षा में शामिल हुए थे वह रेलवे के Official Website पर login करके अपने रिजल्ट को देख सकते हैं या फिर हमारे द्वारा इस Blog में दिए गए लिंक पर Click करके वह अपने रिजल्ट को देख पाएंगे। RRB द्वारा जो यह रिजल्ट जारी किया गया है इसमें Zone Wise and Category Wise Minimum Qualifying Marks भी जारी कर दिए गये है। जो भी उम्मीदवार इस Minimum Qualifying Marks को पार करेंगे केवल वही उम्मीदवार CBT 2 परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। 

RRB Junior Engineer (JE) Result 2025 : Other Details

Junior Engineer (JE) पद के लिए Total 7951 पदों पर वैकेंसी जारी की गई थी। RRB JE के लिए CBT 1 की परीक्षा पिछले वर्ष 2024 में दिसंबर माह में कराई गई थी। यह परीक्षा 16, 17 और 18 दिसंबर को भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित की गई थी। RRB के द्वारा CBT 1 की Answer Key 23 दिसंबर को रिलीज कर दी गई थी 

RRB Junior Engineer (JE) Result 2025 : How to Check Result

जो भी उम्मीदवार RRB द्वारा आयोजित Junior Engineer (JE) CBT 1 परीक्षा में शामिल हुए थे वह RRB की Official Website पर login करके अपने रिजल्ट को देख सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार को रिजल्ट देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हो तो वह हमारे द्वारा बताए गए Steps को Follow करके बहुत ही आसान तरीके से अपने रिजल्ट को देख पाएंगे। 

  • Step l – सबसे पहले RRB के Official Website पर visit करें। 
  • Step ll – इसके बाद  Result Section पर क्लिक करें। 
  • Step lll – जहां आपको RRB JE CBT 1 Result 2024 पर क्लिक करें। 
  • Step lV – इस लिंक पर क्लिक करें और मांगे गए सभी details को fill करें। 
  • ऐसा करते ही आपके सामने आपका Result खुल जाएगा जिससे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

RRB Junior Engineer (JE) Result 2025 : Minimum Qualifying Marks

RRB द्वारा Junior Engineer CBT 1 की परीक्षा के लिए Category Wise Minimum Qualifying Marks भी जारी किए गए हैं। Category Wise Minimum Qualifying Marks निम्नलिखित प्रकार से बताई गई है – 

General Category40%
OBC Category30%
SC30%
ST25%

RRB Junior Engineer (JE) Result 2025 : Selection Process

किसी भी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को Selection Process के बारे में पता होना चाहिए ताकि वह परीक्षा की सही रणनीति बना पाए और अपने प्रयासों में सफलता हासिल कर पाए। इस Blog में हम आपको Railway Junior Engineer (JE) 2025 की Selection Process के बारे में बताएंगे ताकि आपकी परीक्षा की तैयारी में मदद हो पाए। RRB JE की Selection Process चार चरणों में पूरी की जाएगी। सबसे पहले चरण में उम्मीदवारों का CBT-l लिया जाएगा यह परीक्षा Qualifying होगी दूसरे चरण में उम्मीदवारों का CBT ll लिया जाएगा। इन दोनों ही चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार Documents Verification और Medical Test के लिए Eligible होंगे। 

  • CBT- l
  • CBT- ll
  • Documents Verification 
  • Medical Test 

RRB Junior Engineer (JE) Result 2025 : Exam Pattern

Computer Based Test (CBT) – I

SubjectNo of QuestionsMarks
Maths 3030
Reasoning 25 25
General Awareness15 15
General Science30 30
Note– Time Duration- 90 Min
Note– Computer Based Test के प्रथम चरण  में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। 

Computer Based Test (CBT)- II

SubjectNo of QuestionsMarks
Maths 1515
Physics and Chemistry 1515
Computer 1010
Environment and Population Control1010
Technical ability100100
Note – Time Duration- 120 min
Note – Computer Based Test के द्वितीय चरण में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Index
Scroll to Top
India’s 58th Tiger Reserve Announced. JEE Main : Second Session Ki Pariksha 2 Se 9 April Tak. Bihar Mein 13700 Teachers Aur Honge Niyukt. Staff Nurse Allopathy Pad Par 1437 Selected, 290 Pad Khaali. BE.d Sanyukt Pravesh Pariksha Online Aavedan Ki Tarikh 25 March Tak Badhi.